MPPSC Recruitment 2024: एमपीपीएससी ने 1085 पदों पर भर्ती के लिए अधिसूचना की जारी, आवेदन 13 अगस्त से शुरू

एमपी लोक स्वास्थ्य एवं चिकित्सा शिक्षा विभाग भर्ती 2024 के तहत चयनित उम्मीदवारों को 15600-39100+6600 ग्रेड पे (छठे वेतन आयोग के अनुसार) के तहत सैलरी दी जाएगी।

एमपीपीएससी मेडिकल विशेषज्ञ भर्ती 2024 के लिए आवेदन की आखिरी तिथि 12 सितंबर है। (स्त्रोत-आधिकारिक वेबसाइट)एमपीपीएससी मेडिकल विशेषज्ञ भर्ती 2024 के लिए आवेदन की आखिरी तिथि 12 सितंबर है। (स्त्रोत-आधिकारिक वेबसाइट)

Abhay Pratap Singh | July 30, 2024 | 02:41 PM IST

नई दिल्ली: मध्यप्रदेश लोक सेवा आयोग (MPPSC) ने लोक स्वास्थ्य एवं चिकित्सा शिक्षा विभाग में शिशु रोग विशेषज्ञ व मेडिकल विशेषज्ञ सहित विभिन्न पदों पर भर्ती के लिए अधिसूचना जारी की है। योग्य उम्मीदवार आयोग की आधिकारिक वेबसाइट mppsc.mp.gov.in पर जाकर आवेदन कर सकेंगे।

एमपीपीएससी भर्ती 2024 के लिए ऑनलाइन आवेदन प्रक्रिया 13 अगस्त से शुरू की जाएगी। उम्मीदवार 12 सितंबर 2024 तक आवेदन फॉर्म भर सकते हैं। ऑनलाइन आवेदन पत्र भरने में किसी भी तरह की समस्या होने पर उम्मीदवार हेल्पलाइन नंबर (0721) - 2701624/ 2701983 पर संपर्क कर सकते हैं।

Background wave

कुल रिक्तियां-

इस भर्ती के तहत कुल 1085 रिक्त पद भरे जाएंगे। जिनमें से मेडिकल विशेषज्ञ के 239 पद, रेडियोलॉजी विशेषज्ञ के 38 पद, स्त्री रोग विशेषज्ञ के 207 पद और शिशु रोग विशेषज्ञ के 159 पद शामिल हैं। इसके अलावा, आयोग सर्जरी विशेषज्ञ के 267 पद और एनेस्थिसिया विशेषज्ञ के 175 पद भरेगा।

Also readMPPSC SSE Main Exam 2024: एमपीपीएससी एसएसई मुख्य 2024 परीक्षा कार्यक्रम जारी; पंजीकरण तिथि और लिंक जानें

शैक्षणिक योग्यता-

एमपीपीएससी लोक स्वास्थ्य एवं चिकित्सा शिक्षा विभाग भर्ती के तहत उम्मीद के पास संबंधित मेडिकल फील्ड में डिप्लोमा या डिग्री होनी चाहिए। पद के अनुसार उम्मीदवारों से शैक्षणिक योग्यता अलग-अलग मांगी गई है। पात्रता संबंधित अधिक जानकारी के लिए कैंडिडेट आयोग की वेबसाइट पर जाकर नोटिफिकेशन देख सकते हैं।

आयु सीमा-

आवेदन करने वाले उम्मीदवारों की न्यूनतम आयु 21 वर्ष और अधिकतम आयु 45 वर्ष होनी चाहिए। आयु की गणना 1 जनवरी 2025 से की जाएगी। नोटिस के अनुसार, आयोग कार्यालय में दस्तावेज व आवेदन फॉर्म जमा करने की आखिरी तिथि 20 सितंबर तय की गई है। इन पदों पर उम्मीदवारों का चयन साक्षात्कार के आधार पर होगा।

आवेदन शुल्क-

मध्यप्रदेश के मूल निवासी अनुसूचित जाति, अनुसूचित जनजाति, अन्य पिछड़ा वर्ग (गैर क्रीमी लेयर), आर्थिक रूप से कमजोर वर्ग और दिव्यांग आवेदकों को 1000 रुपये शुल्क का भुगतान करना होगा। शेष सभी कैटेगरी और एमपी राज्य के बाहर के निवासी अभ्यर्थियों के लिए आवेदन शुल्क 2000 रुपये है।

Download Our App

Start you preparation journey for JEE / NEET for free today with our APP

  • Students300M+Students
  • College36,000+Colleges
  • Exams550+Exams
  • Ebooks1500+Ebooks
  • Certification16000+Certifications