Delhi Bomb Threat: दिल्ली के स्कूलों को बम की धमकी देने के आरोप में 12वीं के छात्र को पुलिस ने हिरासत में लिया
अधिकारियों ने बताया कि नाबालिग स्कूल में परीक्षा नहीं देना चाहता था और उसने बम की धमकी देने के लिए माहौल तैयार करने की योजना बनाई थी।
Press Trust of India | January 10, 2025 | 11:20 AM IST
नई दिल्ली: दिल्ली पुलिस ने राष्ट्रीय राजधानी के स्कूलों को बम से उड़ाने की धमकी देने के आरोप में कक्षा 12वीं के एक छात्र को हिरासत में लिया है। सूत्रों ने आज यानी 10 जनवरी, 2025 (शुक्रवार) को यह जानकारी दी है। बृहस्पतिवार को करीब 10 शैक्षणिक संस्थानों को बम से उड़ाने की धमकी मिली थी।
सूत्रों ने बताया कि दक्षिण जिला पुलिस ने 12वीं कक्षा के एक नाबालिग छात्र को पकड़ा है। अधिकारियों ने बताया कि पुलिस दिन में संवाददाता सम्मेलन करेगी और विस्तृत जानकारी साझा करेगी। नाबालिग छात्र ने कम से कम 6 बार बम की धमकी वाले ईमेल भेजे थे, हर बार उसने अपने स्कूल को छोड़कर अलग-अलग स्कूलों को चिह्नित किया था।
अधिकारियों ने बताया कि नाबालिग स्कूल में परीक्षा नहीं देना चाहता था और उसने बम की धमकी देने के लिए माहौल तैयार करने की योजना बनाई थी, जिससे उसे लगा कि परीक्षाएं बाधित होंगी और परीक्षाएं रद्द हो जाएंगी। पिछले वर्ष दिल्ली पुलिस ने एक 25 वर्षीय बेरोजगार युवक को बम की झूठी खबर के लिए हिरासत में लिया था।
अधिकारियों ने बताया कि पकड़े जाने से बचने के लिए 12वीं का छात्र हमेशा मेल पर कई स्कूलों को टैग करता था। एक बार उसने 23 स्कूलों को मेल भेजा था। वहीं, पिछले कुछ सप्ताहों में बम की धमकी की दर्जनों अफवाहों के चलते सरकार ने अधिकारियों, स्कूलों और शिक्षकों को सतर्क कर दिया था।
रिपोर्ट के अनुसार, जिन कई स्कूलों को बम की धमकी मिली उनमें से एक वेंकटेश्वर ग्लोबल स्कूल भी है, जिसे रोहिणी प्रशांत विहार पीवीआर मल्टीप्लेक्स में 28 नवंबर को हुए रहस्यमयी विस्फोट के एक दिन बाद धमकी भरा ईमेल मिला था। पुलिस कानूनी कार्रवाई करने से पहले फोरेंसिक विशेषज्ञों की मदद से सबूतों की पुष्टि कर रही है।
पिछले महीने ऐसी ही एक घटना में डीपीएस आरके पुरम और पश्चिम विहार के जीडी गोयनका स्कूल समेत 40 से अधिक स्कूलों को ईमेल के जरिए बम की धमकी मिली थी। ईमेल में कहा गया था कि स्कूल की इमारतों में छोटे बम रखे गए हैं और उन्हें निष्क्रिय करने के लिए 30,000 डॉलर की मांग की गई थी।
अगली खबर
]विशेष समाचार
]- IIT Admission 2025: आईआईटी में बिना जेईई कैसे मिलेगा एडमिशन? जानें क्या-क्या हैं विकल्प
- Top Dental Colleges in India 2025: भारत के टॉप डेंटल कॉलेज कौन से हैं? एलिजिबिलिटी, रैंक, फीस जानें
- JEE Main 2025 Result: जेईई मेन सेशन 2 का रिजल्ट जल्द; जानें टॉप एनआईटी की कोर्स-वाइज ओपनिंग और क्लोजिंग रैंक
- GATE 2025: आईआईटी कानपुर में एमटेक प्रोग्राम के लिए गेट कटऑफ क्या होगी? रैंक, फीस और पात्रता जानें
- JEE Main 2025: जामिया मिल्लिया इस्लामिया के लिए जेईई मेन में कितने मार्क्स चाहिए? जानें ब्रांच वाइज कटऑफ रैंक
- JEE Advanced 2025: आईआईटी पटना के लिए जेईई एडवांस्ड में कितने मार्क्स चाहिए? ब्रांच वाइज कटऑफ रैंक जानें
- JEE Main 2025: एनआईटी जालंधर के लिए जेईई मेन में कितने अंक चाहिए? एनआईआरएफ रैंक, कटऑफ और एलिजिबिलिटी जानें
- JEE Advanced 2025: आईआईटी धारवाड़ के लिए जेईई एडवांस्ड में कितने मार्क्स चाहिए? ब्रांच वाइज कटऑफ रैंक जानें
- JEE Main 2025: एनआईटी अगरतला के लिए जेईई मेन में कितने अंक चाहिए? एनआईआरएफ रैंक, कटऑफ और एलिजिबिलिटी जानें
- JEE Advanced 2025: आईआईटी रोपड़ के लिए जेईई एडवांस्ड में कितने मार्क्स चाहिए? ब्रान्चवाइज रैंक स्कोर जानें