Delhi School News: बम की धमकियों से निपटने के लिए दिल्ली के स्कूलों के शिक्षकों को प्रशिक्षित करेगी पुलिस

अधिकारी ने बताया कि पुलिस शिक्षा विभाग के साथ मिलकर सभी सरकारी और निजी स्कूलों के शिक्षकों के लिए एक सेमिनार का आयोजन करेगी।

पिछले 10 दिनों में दिल्ली के कई स्कूलों में बम की धमकियां मिली हैं। (प्रतीकात्मक-विकिमीडिया कॉमन्स)
पिछले 10 दिनों में दिल्ली के कई स्कूलों में बम की धमकियां मिली हैं। (प्रतीकात्मक-विकिमीडिया कॉमन्स)

Press Trust of India | December 23, 2024 | 01:08 PM IST

नई दिल्ली: दिल्ली के स्कूलों को बार-बार बम की धमकियां मिलने से स्कूल प्राधिकारियों में दहशत पैदा होने के मद्देनजर दिल्ली पुलिस ने ऐसे खतरों से निपटने के लिए शिक्षकों और स्कूल स्टाफ को प्रशिक्षित करने का निर्णय लिया है। एक अधिकारी ने सोमवार (23 दिसंबर) को यह जानकारी दी।

उन्होंने बताया कि पुलिस शिक्षा विभाग के साथ मिलकर सभी सरकारी और निजी स्कूलों के शिक्षकों के लिए एक सेमिनार का आयोजन करेगी। पुलिस उपायुक्त (शाहदरा) प्रशांत गौतम ने इस संबंध में जानकारी साझा की है।

उन्होंने कहा, ‘‘हम स्कूलों में बम की धमकी के दौरान बिना घबराए शांत रहने, प्रतिक्रिया करने और पुलिस के साथ समन्वय करने का तरीका सिखाएंगे।’’ उन्होंने कहा कि प्रशिक्षण सत्र से साइबर अपराधों के बारे में जागरूकता भी फैलेगी।

Also readBomb Threat Delhi School: दिल्ली में पिछले 11 दिन में छठी बार स्कूल को बम से उड़ाने की धमकी, तलाशी जारी

बता दें कि पिछले 10 दिनों में दिल्ली के कई स्कूलों में बम की धमकियां मिली हैं। इन धमकियों के चलते कक्षाएं बाधित हुईं और कई जांच एजेंसियों ने तलाशी अभियान भी चलाया। जांच में कुछ भी संदिग्ध नहीं मिला।

कल यानी 22 दिसंबर को पुलिस अधिकारी ने बताया कि स्कूल में बम की सूचना स्कूल में पढ़ने वाले दो भाई-बहनों ने भेजी थी क्योंकि वे चाहते थे कि परीक्षाएं स्थगित कर दी जाएं। इस तरह कम से कम 3 स्कूल अपने ही छात्रों के शिकार बने हैं।

Download Our App

Start you preparation journey for JEE / NEET for free today with our APP

  • Students300M+Students
  • College36,000+Colleges
  • Exams550+Exams
  • Ebooks1500+Ebooks
  • Certification16000+Certifications