Bomb Threat Delhi School: दिल्ली में पिछले 11 दिन में छठी बार स्कूल को बम से उड़ाने की धमकी, तलाशी जारी

दिल्ली अग्निशमन सेवा के अधिकारी ने बताया, "हमें सुबह 5.02 बजे द्वारका सेक्टर-23 स्थित डीपीएस से बम की धमकी के बारे में कॉल मिली।"

सुरक्षाकर्मियों ने स्कूल परिसर में तलाशी अभियान शुरू कर दिया है। (इमेज-पीटीआई)
सुरक्षाकर्मियों ने स्कूल परिसर में तलाशी अभियान शुरू कर दिया है। (इमेज-पीटीआई)

Santosh Kumar | December 20, 2024 | 10:47 AM IST

नई दिल्ली: राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली के एक स्कूल को एक बार फिर बम से उड़ाने की धमकी भरा ईमेल मिला है। जिसके बाद सुरक्षाकर्मियों ने परिसर में तलाशी अभियान शुरू कर दिया है। पुलिस ने शुक्रवार (20 दिसंबर) को यह जानकारी दी है।

दिल्ली अग्निशमन सेवा के अधिकारी ने बताया, "हमें सुबह 5.02 बजे द्वारका सेक्टर-23 स्थित डीपीएस से बम की धमकी के बारे में कॉल मिली।" तलाशी अभियान में पुलिस, दमकल विभाग, बम निरोधक दस्ता और डॉग स्क्वायड शामिल थे।

बता दें कि पिछले 11 दिनों में यह छठी बार है जब राष्ट्रीय राजधानी के स्कूलों को इस तरह की धमकियां मिली हैं। दिल्ली पुलिस ने कहा कि धमकी के मद्देनजर कक्षाओं को ऑनलाइन मोड में स्थानांतरित कर दिया गया है।

Also readDelhi School Bomb Threat: दिल्ली के स्कूलों को बम से उड़ाने की एक हफ्ते में तीसरी बार मिली धमकी

14 दिसंबर को दिल्ली पुलिस की स्पेशल सेल ने पश्चिम विहार के एक स्कूल को बम की धमकी वाला ईमेल भेजने वाले छात्र की पहचान कर ली। आईपी एड्रेस का पता लगाने के बाद पुलिस टीम ने उसके घर का पता लगा लिया।

पूछताछ करने पर बच्चे ने अपनी गलती स्वीकार की बाद में उसे चेतावनी देकर उसे छोड़ दिया गया। दिल्ली के कई स्कूलों को 14 और 17 दिसंबर को बम की धमकी वाले ई-मेल प्राप्त हुए, जबकि 13 दिसंबर को 30 स्कूलों को फर्जी ई-मेल भेजे गए।

13 दिसंबर को मिली बम की धमकी के बारे में दक्षिण-पूर्वी दिल्ली के पुलिस उपायुक्त (डीसीपी) रवि कुमार सिंह ने कहा कि फर्जी धमकियों की जांच से पता चला है कि स्कूलों को भेजे गए ई-मेल देश के बाहर से भेजे गए थे।

सोर्स-एएनआई

Download Our App

Start you preparation journey for JEE / NEET for free today with our APP

  • Students300M+Students
  • College36,000+Colleges
  • Exams550+Exams
  • Ebooks1500+Ebooks
  • Certification16000+Certifications