CUET UG 2026 Registration: सीयूईटी यूजी पंजीकरण cuet.nta.nic.in पर शुरू; पात्रता, शुल्क, आवेदन प्रक्रिया जानें

Abhay Pratap Singh | January 4, 2026 | 02:16 PM IST | 1 min read

सीयूईटी यूजी 2026 परीक्षा विभिन्न केंद्रीय और राज्य कॉलेजों में स्नातक कार्यक्रमों में प्रवेश के लिए नेशनल टेस्टिंग एजेंसी द्वारा आयोजित की जाती है।

सीयूईटी यूजी 2026 रजिस्ट्रेशन विंडो 30 जनवरी, 2026 तक सक्रिय रहेगी। (प्रतीकात्मक-फ्रीपिक)

नई दिल्ली: राष्ट्रीय परीक्षा एजेंसी (NTA) ने कॉमन यूनिवर्सिटी एंट्रेंस टेस्ट अंडरग्रेजुएट 2026 (CUET UG 2026) के लिए ऑनलाइन माध्यम में आवेदन प्रक्रिया शुरू कर दी है। सफलतापूर्वक आवेदन पत्र भरने वाले उम्मीदवारों के लिए सीयूईटी यूजी 2026 परीक्षा 11 से 31 मई तक कंप्यूटर आधारित टेस्ट (CBT) मोड में आयोजित की जाएगी।

पात्रता मानदंड के अनुसार, कक्षा 12वीं/ समकक्ष परीक्षा उत्तीर्ण या 2026 में परीक्षा देने वाले उम्मीदवार सीयूईटी यूजी 2026 में शामिल होने के लिए पात्र हैं। उम्मीदवारों के लिए कोई आयु सीमा नहीं है। हालांकि, उम्मीदवारों को प्रवेश लेने वाले विश्वविद्यालय/संस्थान/संगठन के आयु मानदंडों (यदि कोई हो) को पूरा करना होगा।

CUET UG 2026 Registration Fees: पंजीकरण शुल्क

नीचे सारणी में कैंडिडेट सीयूईटी यूजी 2026 रजिस्ट्रेशन फीस जांच सकते हैं:

कैटेगरी अधिकतम तीन विषय प्रत्येक अतिरिक्त विषय के लिए

सामान्य

1000 रुपये

400 रुपये

ओबीसी-एनसीएल/ ईडब्ल्यूएस

900 रुपये

375 रुपये

एससी/एसटी/पीडब्ल्यूडी/थर्ड जेंडर

800 रुपये

350 रुपये

भारत के बाहर के केंद्र

4500 रुपये

1800 रुपये

Also read CUET 2026 Advisory: एनटीए ने सीयूईटी उम्मीदवारों के लिए जारी की एडवाइजरी, मई में होगी परीक्षा

इच्छुक और योग्य उम्मीदवार आधिकारिक वेबसाइट cuet.nta.nic.in पर जाकर अंतिम तिथि 30 जनवरी तक आवेदन कर सकते हैं। सीयूईटी यूजी 2026 पंजीकरण विंडो 3 जनवरी, 2026 से सक्रिय है। समय-सीमा के भीतर आवेदन पत्र भरने वाले कैंडिडेट के लिए सीयूईटी यूजी 2026 करेक्शन विंडो 2 फरवरी से 4 फरवरी तक खुली रहेगी।

सीयूईटी यूजी परीक्षा कुल 37 विषयों के लिए कराई जाएगी, जिनमें 23 डोमेन-स्पेसिफिक सब्जेक्ट्स, 13 भाषा और 1 जनरल एप्टीट्यूड टेस्ट शामिल हैं। अधिक जानकारी के लिए उम्मीदवारों को सीयूईटी की आधिकारिक वेबसाइट पर विजिट करने की सलाह दी गई है।

CUET UG Registration 2026: आवेदन कैसे करें

सीयूईटी यूजी 2026 आवेदन प्रक्रिया की जांच नीचे कर सकते हैं:

  • एनटीए सीयूईटी की वेबसाइट cuet.nta.nic.in पर जाएं।
  • सीयूईटी यूजी 2026 रजिस्ट्रेशन लिंक पर क्लिक करें।
  • पंजीकरण करें और जनरेट क्रेडेंशियल से लॉगिन करें।
  • फॉर्म भरें, दस्तावेज अपलोड करें, शुल्क जमा करें।
  • सबमिट करें और प्रिंटआउट निकालकर सुरक्षित रख लें।
MakeCAREERS360
My Trusted Source
Add as a preferred source on google
[

विशेष समाचार

]
[

नवीनतम शिक्षा समाचार

]