CUET UG 2024: सीयूईटी यूजी पंजीकरण की लास्ट डेट आगे बढ़ी, 31 मार्च तक आवेदन का मौका

एनटीए की तरफ से जारी नोटिफिकेशन के मुताबिक, सीयूईटी यूजी परीक्षा के लिए शहरों की घोषणा 30 अप्रैल को की जाएगी। परीक्षा के लिए एडमिट कार्ड मई के दूसरे सप्ताह में आने की संभावना है।

सीयूईटी यूजी 2024 पंजीकरण की डेट आगे बढ़ी। (प्रतीकात्मक-फ्रीपिक)

Saurabh Pandey | March 26, 2024 | 06:42 PM IST

नई दिल्ली: नेशनल टेस्टिंग एजेंसी (एनटीए) ने अंडरग्रेजुएट पाठ्यक्रमों के लिए कॉमन यूनिवर्सिटी एंट्रेंस टेस्ट (सीयूईटी यूजी 2024) के लिए पंजीकरण की समय सीमा को आगे बढ़ा दिया है। एनटीए की तरफ से जारी संशोधित कार्यक्रम के अनुसार, अब छात्रों के पास सीयूईटी यूजी 2024 आवेदन करने के लिए 31 मार्च (रात 9:50 बजे) तक का समय है।

एनटीए की तरफ से जारी पहले के परीक्षा कार्यक्रम के मुताबिक आवेदन पत्र जमा करने की आखिरी तारीख 26 मार्च तक ही थी, जिसे अब 31 मार्च तक आगे बढ़ाया गया है।

सीयूईटी यूजी 2024 पंजीकरण की समय-सीमा आगे बढ़ाए जाने की घोषणा यूजीसी के अध्यक्ष एम. जगदीश कुमार ने अपने सोशल मीडिया हैंडल एक्स पर किया। उन्होंने लिखा कि उम्मीदवारों और अन्य लोगों के अनुरोध के बाद यह बदलाव किया गया है। इच्छुक उम्मीदवार CUET UG 2024 आधिकारिक वेबसाइट-exams.nta.ac.in/CUET-UG/ पर जाकर अब आवेदन कर सकते हैं।

CUET UG Registration Date 2024 परीक्षा कार्यक्रम

सीयूईटी यूजी 2024 सिटी स्लिप 30 अप्रैल से जारी की जाएगी, जबकि एडमिट कार्ड मई 2024 के दूसरे सप्ताह में जारी किए जाएंगे। सीयूईटी यूजी 2024 परीक्षा 15 से 31 मई तक आयोजित की जाएगी। वहीं सीयूईटी यूजी 2024 रिजल्ट 30 जून को घोषित किए जाएंगे।

Also read UPSC ESIC Recruitment 2024: यूपीएससी ईएसआईसी नर्सिंग ऑफिसर भर्ती आवेदन की लास्ट डेट कल

CUET UG 2024 ऐसे करें आवेदन

  • सबसे पहले आधिकारिक वेबसाइट Exams.nta.ac.in/CUET-UG/ पर जाएं।
  • होमपेज पर पंजीकरण लिंक पर जाएं।
  • आवश्यक व्यक्तिगत और शैक्षणिक योग्यता विवरण के साथ ऑनलाइन आवेदन भरें।
  • फोटोग्राफ और हस्ताक्षर की स्कैन की गई फोटोज अपलोड करें।
  • ऑनलाइन भुगतान मोड के माध्यम से शुल्क भुगतान का भुगतान करें।
  • अब आवेदन पत्र जमा करें और डाउनलोड करें।

उम्मीदवार किसी भी प्रश्न या स्पष्टीकरण के लिए एनटीए की हेल्पलाइन नंबर 011 4075 9000 पर कॉल या cuet-ug@nta.ac.in पर मेल भी कर सकते हैं। उम्मीदवार परीक्षा से संबंधित नवीनतम अपडेट के लिए समय-समय पर आधिकारिक वेबसाइट पर विजिट करते रहें।

[

विशेष समाचार

]
[

नवीनतम शिक्षा समाचार

]