JEE Main 2024 Session 2 City Intimation Slip: जेईई मेन सिटी इंटिमेशन स्लिप आज होगी जारी, ऐसे करें डाउनलोड

Santosh Kumar | March 26, 2024 | 02:10 PM IST | 2 mins read

एनटीए 4 से 15 अप्रैल तक जेईई मेन सत्र 2 परीक्षा 2024 आयोजित करेगा। उम्मीदवार आधिकारिक वेबसाइट से जेईई मेन सत्र 2 सिटी इंटिमेशन स्लिप डाउनलोड कर सकते हैं।

राष्ट्रीय परीक्षा एजेंसी शहर सूचना पर्ची जारी करेगी (प्रतीकात्मक-फ्रीपिक)
राष्ट्रीय परीक्षा एजेंसी शहर सूचना पर्ची जारी करेगी (प्रतीकात्मक-फ्रीपिक)

नई दिल्ली: राष्ट्रीय परीक्षा एजेंसी (एनटीए) द्वारा अप्रैल सत्र के लिए संयुक्त प्रवेश परीक्षा (जेईई) मुख्य शहर सूचना पर्ची 2024 आज यानी 26 मार्च को जारी की जाएगी। जेईई मेन सत्र 2 परीक्षा में शामिल होने वाले उम्मीदवार एनटीए की ऑफिशियल वेबसाइट jeemain.nta.ac.in पर जाकर जेईई मेन सत्र 2 सिटी इंटिमेशन स्लिप डाउनलोड कर सकते हैं।

जेईई मेन सत्र 2 सिटी इंटिमेशन स्लिप डाउनलोड करने के लिए उम्मीदवार को आवेदन संख्या और जन्म तिथि जैसे लॉगिन क्रेडेंशियल की आवश्यकता होगी। जेईई मेन 2024 सत्र 2 सिटी इंटिमेशन स्लिप में परीक्षा तिथि और परीक्षा शहर का विवरण शामिल है। इससे उम्मीदवार को परीक्षा के लिए बिना किसी कठिनाई के परीक्षा स्थल तक पहुंचने में मदद मिलती है।

जेईई मेस सत्र-2 परीक्षा का आयोजन 4 अप्रैल से 15 अप्रैल तक देशभर के 291 शहरों में बनाए गए करीब 544 परीक्षा केंद्रों पर किया जाएगा। जेईई मेन सत्र-2 प्रवेश पत्र परीक्षा से तीन दिन पहले एनटीए की वेबसाइट पर ऑनलाइन जारी होगा।

संयुक्त प्रवेश परीक्षा मुख्य 2024 के लिए आवेदन प्रक्रिया 2 फरवरी 2024 से शुरू की गई थी। नवीनतम अपडेट के लिए कैंडिडेट आधिकारिक वेबसाइट पर विजिट कर सकते हैं।

Also readJEE Main 2024 Paper 2 Topper List: जेईई मेन पेपर 2 टॉपर लिस्ट जारी, डायरेक्ट लिंक से करें चेक

JEE Main 2024 Session 2 City Intimation Slip: डाउनलोड प्रक्रिया

उम्मीदवार नीचे दिए गए चरणों का पालन कर JEE Main 2024 Session 2 City Intimation Slip डाउनलोड कर सकते हैं-

  • आधिकारिक वेबसाइट jeemain.nta.ac.in पर जाएं।
  • होमपेज पर ‘JEE Main 2024 Session 2 City Intimation Slip Link’ पर क्लिक करें।
  • आवेदन संख्या, पासवर्ड और सिक्योरिटी पिन की मदद से लॉगिन करें।
  • जेईई मेन सत्र 2 शहर सूचना पर्ची स्क्रीन पर प्रदर्शित हो जाएगी।
  • इसमें शामिल विवरण को जांचें, प्रिंटआउट निकालकर सुरक्षित रख लें।

जिन उम्मीदवारों ने जेईई मेन सत्र -2 के लिए आवेदन किया है, वे सिटी सूचना पर्ची डाउनलोड करने से संबंधित किसी भी सहायता या समस्या के मामले में हेल्पलाइन नंबर 011- 40759000 पर संपर्क कर सकते हैं। इसके अलावा उम्मीदवार मेल आईडी jeemain@nta.ac.in पर ईमेल के माध्यम से नेशनल टेस्टिंग एजेंसी को अपनी समस्या से अवगत करा सकेंगे।

[

नवीनतम शिक्षा समाचार

]

Download Our App

Start you preparation journey for JEE / NEET for free today with our APP

  • Students300M+Students
  • College36,000+Colleges
  • Exams550+Exams
  • Ebooks1500+Ebooks
  • Certification16000+Certifications