CG DTP Operator Recruitment 2025: डीटीपी ऑपरेटर एवं ग्राफिक्स आर्ट डिजाइनर के लिए आवेदन की अंतिम तिथि नजदीक

Abhay Pratap Singh | December 23, 2025 | 03:40 PM IST | 2 mins read

सीजी व्यापम MIII25 भर्ती 2025 के लिए आवेदन करने वाले उम्मीदवारों के लिए 30 दिसंबर, 2025 से 1 जनवरी, 2026 तक करेक्शन विंडो खोली जाएगी।

सीजी व्यापम डीटीपी ऑपरेटर एवं ग्राफिक्स डिजाइनर भर्ती 2025 परीक्षा 1 मार्च, 2026 को आयोजित की जाएगी। (प्रतीकात्मक-फ्रीपिक)

नई दिल्ली: छत्तीसगढ़ व्यावसायिक परीक्षा मंडल (CG Vyapam) की ओर से समूह 3 डीटीपी ऑपरेटर, ग्राफिक्स आर्ट डिजाइनर के पदों पर लिखित भर्ती परीक्षा (MII125) के आवेदन विंडो 29 दिसंबर को शाम 5 बजे बंद कर दी जाएगी। कैंडिडेट आधिकारिक वेबसाइट vyapamcg.cgstate.gov.in पर जाकर आवेदन कर सकते हैं।

सीजी व्यापम डीटीपी ऑपरेटर एवं ग्राफिक्स डिजाइनर भर्ती 2025 के लिए आवेदन करने वाले उम्मीदवारों के लिए 30 दिसंबर, 2025 से 1 जनवरी, 2026 तक करेक्शन विंडो खोली जाएगी, इस दौरान आवेदन पत्र में आवश्यक सुधार कर सकते हैं। सीजी व्यापम MIII25 भर्ती 2025 के लिए आवेदन प्रक्रिया 5 दिसंबर से शुरू है।

CG Vyapam Recruitment 2025: शैक्षणिक योग्यता

  • डीटीपी ऑपरेटर - हायर सेकेंडरी परीक्षा पास हो। हिंदी व अंग्रेजी की बोर्ड एवं पेज मेकर, फोटोशॉप, एमएस वर्ड पर कार्य करने का नॉलेज हो। साथ ही, डीटीपी ऑपरेटर के रूप में 5 वर्ष का कार्य अनुभव होना चाहिए।
  • ग्राफिक्स आर्ट डिजाइनर - हायर सेकेंडरी परीक्षा उत्तीर्ण किया हो। कोरल ड्रा, पेजमेकर एवं फोटोशॉप का प्रायोगिक ज्ञान हो। साथ ही, 3 वर्ष का कार्य अनुभव हो।

Also read CG Vyapam Recruitment 2025: सीजी व्यापम ने मैकेनिक सहित ग्रेड 3 के विभिन्न पदों पर निकाली भर्ती, आवेदन शुरू

डीटीपी ऑपरेटर पद के लिए आवेदक की न्यूनतम आयु 21 वर्ष और ग्राफिक्स आर्ट डिजाइनर के लिए 18 वर्ष हो। उम्मीदवार की अधिकतम आयु 35 वर्ष से अधिक नहीं होनी चाहिए। आयु की गणना 1 जनवरी, 2025 से की जाएगी। आरक्षित श्रेणी के उम्मीदवारों को ऊपरी आयु-सीमा में नियमानुसार छूट दी जाएगी।

आधिकारिक नोटिस के अनुसार, लिखित परीक्षा 1 मार्च, 2026 को सुबह 11:00 बजे से दोपहर 1:15 बजे तक आयोजित की जाएगी। परीक्षा में उपस्थित होने वाले उम्मीदवारों के लिए एडमिट कार्ड 23 फरवरी, 2026 को जारी किया जाएगा। अधिक जानकारी के लिए vyapamcg.cgstate.gov.in/Post?PostID=MIII25ONLINE पर विजिट कर सकते हैं।

CG Vyapam DTP Operator Recruitment 2025: आवेदन प्रक्रिया

निम्नलिखित चरणों का पालन करके डीटीपी ऑपरेटर और ग्राफिक्स आर्ट डिजाइनर के पदों पर सीधी भर्ती के लिए आवेदन कर सकते हैं:

  • सीजी व्यापम की वेबसाइट vyapamcg.cgstate.gov.in पर जाएं।
  • होमपेज पर, ऑनलाइन एप्लीकेशन टैब पर क्लिक करें।
  • डीटीपी ऑपरेटर भर्ती लिखित परीक्षा लिंक पर क्लिक करें।
  • अब, ऑनलाइन एप्लीकेशन फॉर्म पर क्लिक करें।
  • पंजीकरण करें, फॉर्म भरें, शुल्क जमा करें और सबमिट करें।
[

विशेष समाचार

]
[

नवीनतम शिक्षा समाचार

]