CG Nursing Exam 2025: सीजी बीएससी, एमएससी और पोस्ट बेसिक नर्सिंग प्रवेश परीक्षा के लिए आवेदन शुरू
बीएससी नर्सिंग की परीक्षा 33 जिला मुख्यालयों में होगी। एमएससी और पोस्ट बेसिक नर्सिंग की परीक्षाएं केवल बिलासपुर और रायपुर में होंगी।
Santosh Kumar | April 2, 2025 | 07:50 PM IST
नई दिल्ली: छत्तीसगढ़ व्यावसायिक परीक्षा मंडल, रायपुर ने बीएससी नर्सिंग, एमएससी और पोस्ट बेसिक नर्सिंग प्रवेश परीक्षा 2025 के लिए आवेदन प्रक्रिया शुरू कर दी है। उम्मीदवार परीक्षा तिथि की जांच कर सकते हैं और आधिकारिक वेबसाइट vyapamaar.cgstate.gov.in के माध्यम से सीजी नर्सिंग प्रवेश परीक्षा 2025 आवेदन पत्र भर सकते हैं। सीजी व्यापम नर्सिंग परीक्षा के लिए आवेदन से संबंधित विवरण लेख में दिए गए हैं।
सीजी व्यापम द्वारा बीएससी, एमएससी एवं पोस्ट बेसिक नर्सिंग प्रवेश परीक्षा 2025 के लिए ऑनलाइन आवेदन हेतु प्रारंभिक तिथि, अंतिम तिथि, आवेदन त्रुटि सुधार तिथि एवं परीक्षा समय की जानकारी आधिकारिक वेबसाइट पर उपलब्ध है।
सीजी बीएससी, एमएससी और पोस्ट बेसिक नर्सिंग के लिए आवेदन करने की अंतिम तिथि 25 अप्रैल 2025 शाम 5 बजे तक है। इस प्रवेश परीक्षा के लिए राज्य के स्थानीय निवासियों से कोई शुल्क नहीं लिया जाएगा।
CG Nursing Exam 2025: सीजी बीएससी नर्सिंग के लिए पात्रता
सीजी बीएससी नर्सिंग 2025 के लिए पात्रता के अनुसार, उम्मीदवार को छत्तीसगढ़ का मूल निवासी होना चाहिए। इसमें तीन मुख्य मानदंड शामिल हैं - राष्ट्रीयता, आयु और शैक्षणिक योग्यता। उम्मीदवारों को भारतीय नागरिक होना चाहिए।
उम्मीदवारों को भौतिकी, रसायन विज्ञान, जीव विज्ञान और अंग्रेजी विषयों के साथ कक्षा 12 उत्तीर्ण होना चाहिए और कम से कम 45% अंक प्राप्त करने चाहिए। 31 दिसंबर, 2025 तक उनकी आयु कम से कम 17 वर्ष होनी चाहिए।
सीजी बीएससी नर्सिंग 2025 परीक्षा राज्य स्तर पर आयोजित की जाएगी और यह कंप्यूटर आधारित होगी। इसमें कुल 100 प्रश्न होंगे, जिन्हें चार खंडों में विभाजित किया जाएगा - भौतिकी, रसायन विज्ञान, वनस्पति विज्ञान और प्राणी विज्ञान।
CG Nursing Entrance Exam 2025: सीजी नर्सिंग प्रवेश परीक्षा 2025
विवरण |
तिथि/समय |
---|---|
ऑनलाइन आवेदन पत्र भरने की प्रारंभिक तिथि |
2 अप्रैल 2025 |
ऑनलाइन आवेदन पत्र भरने की अंतिम तिथि |
25 अप्रैल 2025 सायं 5:00 बजे तक |
त्रुटि सुधार |
26 से 28 अप्रैल सायं 5:00 बजे तक |
बी.एस.सी. नर्सिंग (संभावित परीक्षा तिथि एवं समय) |
29 मई 2025 सुबह 10:00 से 12:15 बजे तक |
एम.एस.सी. नर्सिंग (संभावित परीक्षा तिथि एवं समय) |
5 जून 2025 सुबह 10:00 से 12:15 बजे तक |
पोस्ट बेसिक नर्सिंग (संभावित परीक्षा तिथि एवं समय) |
5 जून 2025 दोपहर 2:00 से 4:15 बजे तक |
अगली खबर
]विशेष समाचार
]- GATE 2025: आईआईटी कानपुर में एमटेक प्रोग्राम के लिए गेट कटऑफ क्या होगी? रैंक, फीस और पात्रता जानें
- JEE Main 2025: जामिया मिल्लिया इस्लामिया के लिए जेईई मेन में कितने मार्क्स चाहिए? जानें ब्रांच वाइज कटऑफ रैंक
- JEE Advanced 2025: आईआईटी पटना के लिए जेईई एडवांस्ड में कितने मार्क्स चाहिए? ब्रांच वाइज कटऑफ रैंक जानें
- JEE Main 2025: एनआईटी जालंधर के लिए जेईई मेन में कितने अंक चाहिए? एनआईआरएफ रैंक, कटऑफ और एलिजिबिलिटी जानें
- JEE Advanced 2025: आईआईटी धारवाड़ के लिए जेईई एडवांस्ड में कितने मार्क्स चाहिए? ब्रांच वाइज कटऑफ रैंक जानें
- JEE Main 2025: एनआईटी अगरतला के लिए जेईई मेन में कितने अंक चाहिए? एनआईआरएफ रैंक, कटऑफ और एलिजिबिलिटी जानें
- JEE Advanced 2025: आईआईटी रोपड़ के लिए जेईई एडवांस्ड में कितने मार्क्स चाहिए? ब्रान्चवाइज रैंक स्कोर जानें
- JEE Advanced 2025: आईआईटी जोधपुर के लिए जेईई एडवांस में कितने अंक चाहिए? रैंक, कटऑफ और पात्रता जानें
- JEE Main 2025: एनआईटी रायपुर के लिए जेईई मेन में कितने मार्क्स चाहिए? रैंक, कटऑफ और एलिजिबिलिटी जानें
- JEE Main 2025: एनआईटी गोवा के लिए जेईई मेन में कितने मार्क्स चाहिए? रैंक, कटऑफ और एलिजिबिलिटी जानें