CFA May 2025 Registration: सीएफए मई लेवल 1 पंजीकरण की आखिरी तिथि कल; डायरेक्ट लिंक और परीक्षा तिथि जानें

Abhay Pratap Singh | February 5, 2025 | 05:56 PM IST | 2 mins read

मई 2025 में सीएफए लेवल 1 परीक्षा की कोई निश्चित तिथि नहीं है। कैंडिडेट 14 से 20 मई के बीच किसी एक दिन सीएफए परीक्षा के लिए तिथि का चयन कर सकते हैं।

सीएफए मई लेवल 1 2025 परीक्षा शेड्यूल करने की अंतिम तिथि 11 फरवरी है। (प्रतीकात्मक-फ्रीपिक)

नई दिल्ली: चार्टर्ड फाइनेंशियल एनालिस्ट इंस्टीट्यूट (CFA Institute) की ओर से कल यानी 6 फरवरी को सीएफए मई 2025 लेवल 1 के लिए रजिस्ट्रेशन विंडो बंद कर दी जाएगी। इच्छुक और योग्य उम्मीदवार सीएफएआई की आधिकारिक वेबसाइट cfainstitute.org पर जाकर मई 2025 लेवल 1 सीएफए परीक्षा पंजीकरण फॉर्म भर सकते हैं।

मई 2025 में सीएफए लेवल 1 परीक्षा की कोई निश्चित तिथि नहीं है। कैंडिडेट 14 से 20 मई के बीच किसी एक दिन सीएफए परीक्षा के लिए तिथि का चयन कर सकते हैं। अपनी चयनित तिथि पर परीक्षा देने के लिए अभ्यर्थियों के लिए सीएफए मई लेवल 1 परीक्षा शेड्यूल करने की अंतिम तिथि 11 फरवरी है।

CFA Level 1 May exam 2025: शैक्षणिक योग्यता

  • स्नातक डिग्री - अभ्यर्थियों को किसी मान्यता प्राप्त कॉलेज से स्नातक या समकक्ष कार्यक्रम पूरा करना आवश्यक है।
  • कार्य अनुभव - अभ्यर्थियों के पास कुल 4,000 घंटों का व्यावसायिक कार्य अनुभव होना अनिवार्य है।
  • स्नातक छात्र - वर्तमान में स्नातक की डिग्री प्राप्त करने वाले अभ्यर्थियों को नामांकन हेतु पात्र होने के लिए उनके स्नातक होने तक 23 महीने से अधिक समय शेष न हो।

Also read CA Foundation Result Jan 2025: आईसीएआई सीए फाउंडेशन जनवरी रिजल्ट मार्च के पहले सप्ताह में जारी होने की उम्मीद

चार्टर्ड फाइनेंशियल प्रोग्राम एक प्रोफेशनल स्नातक स्तर का कार्यक्रम है जिसे तीन स्तरों अर्थात लेवल 1, लेवल 2 और लेवल 3 में बांटा गया है। प्रत्येक स्तर में विभिन्न CFA परीक्षा विंडो हैं। सीएफए लेवल 1 परीक्षा फरवरी, मई, अगस्त और नवंबर में आयोजित की जाती है। इसी तरह, लेवल 2 और लेवल 3 परीक्षाओं में भी पूरे साल विभिन्न परीक्षा विंडो होती हैं।

सीएफए 2025 लेवल 1 परीक्षा ऑनलाइन मोड में आयोजित की जाएगी। सीएफए 2025 एग्जाम 2 सत्रों में कराई जाएगी। CFA 2025 परीक्षा की अवधि प्रत्येक सत्र के लिए 2 घंटे 15 मिनट है। सीएफए 2025 परीक्षा का माध्यम अंग्रेजी होगा। सीएफए लेवल 1 परीक्षा 2025 में प्रत्येक सत्र में 90 बहुविकल्पीय प्रश्न पूछे जाएंगे।

CFA May 2025 Level 1 Exam: कैसे आवेदन करें?

उम्मीदवार निम्नलिखित चरणों का पालन करके सीएफए मई 2025 लेवल 1 एग्जाम के लिए आवेदन कर सकते हैं:

  • सबसे पहले, www.cfainstitute.org/programs/cfa-program पर जाएं।
  • रजिस्ट्रेशन करें और जनरेट क्रेडेंशियल की सहायता से लॉगिन करें।
  • आवेदन फॉर्म भरें और पहली बार नामांकन के लिए शुल्क जमा करें।
  • सीएफए मई 2025 लेवल 1 फॉर्म सबमिट करें और डाउनलोड करें।
  • भविष्य के संदर्भ के लिए कैंडिडेट प्रिंटआउट निकालकर सुरक्षित रख लें।
[

विशेष समाचार

]
[

नवीनतम शिक्षा समाचार

]