CBSE DateSheet 2026: सीबीएसई बोर्ड 10वीं, 12वीं परीक्षा की फाइनल डेटशीट cbse.gov.in पर जारी
Saurabh Pandey | October 30, 2025 | 04:18 PM IST | 3 mins read
पहली बार, डेट शीट परीक्षाओं के आरंभ होने से लगभग 110 दिन पहले जारी की गई है। यह स्कूलों द्वारा अभ्यर्थियों की सूची (एलओसी) समय पर जमा करने के कारण संभव हो पाया है। डेट शीट के जल्दी जारी होने से विद्यार्थियों को इसका लाभ मिलेगा।
नई दिल्ली : केंद्रीय माध्यमिक शिक्षा बोर्ड (सीबीएसई) ने कक्षा 10वीं और 12वीं की वार्षिक परीक्षा 2026 का फाइनल कार्यक्रम जारी कर दिया है। बोर्ड द्वारा जारी फाइनल परीक्षा कार्यक्रम के मुताबिक 10वीं की बोर्ड परीक्षा 17 फरवरी से शुरू होगी, जबकि 10 मार्च 2026 को समाप्त होगी।
सीबीएसई बोर्ड 12वीं की परीक्षाएं भी 17 फरवरी से ही शुरू होंगी, जबकि 9 अप्रैल 2026 को समाप्त होंगी। परीक्षाएं सुबह 10:30 बजे से 12:30 बजे और 1:30 बजे तक आयोजित की जाएगी। सीबीएसई कक्षा 10वीं की दूसरी परीक्षा 15 मई से 1 जून के बीच आयोजित की जाएगी।
केंद्रीय माध्यमिक शिक्षा बोर्ड (सीबीएसई) 17 फरवरी 2026 से 15 जुलाई 2026 तक की अवधि के दौरान निम्नलिखित बोर्ड परीक्षाएं आयोजित करेगा-
1. कक्षा 10वीं और 12वीं की मुख्य परीक्षाएं
2. कक्षा 12वीं के खेल छात्रों के लिए परीक्षाएं
3. कक्षा 10वीं की द्वितीय बोर्ड परीक्षाएं
4. कक्षा 11वीं की पूरक परीक्षाएं
CBSE Datesheet 2026: फाइनल डेट शीट 110 दिन पहले तैयार
सीबीएसई की तरफ से जारी नोटिस में कहा गया है कि कक्षा 9वीं और 11वीं के पंजीकरण डेटा के आधार पर, सीबीएसई ने पहली बार 2026 की परीक्षाओं के लिए परीक्षाओं के आरंभ होने से 146 दिन पहले एक प्रारंभिक अस्थायी डेट शीट 24 सितंबर 2025 को जारी की थी, इसका उद्देश्य यह था कि सभी संबंधित पक्ष अपनी तैयारियां उसी के अनुसार कर सकें।
अब सभी विद्यालयों द्वारा अपनी विद्यार्थियों की सूची (एलओसी) जमा कर दी गई है एवं सीबीएसई के पास विषय संयोजनों संयोजनों का अंतिम डेटा उपलब्ध है, इसलिए, सीबीएसई ने 17 फरवरी 2026 से प्रारंभ होने वाली परीक्षाओं के लिए डेट शीट परीक्षा शुरू होने से 110 दिन पहले तैयार कर ली है।
पहली बार, डेट शीट परीक्षाओं के आरंभ होने से लगभग 110 दिन पहले जारी की गई है। यह स्कूलों द्वारा अभ्यर्थियों की सूची (एलओसी) समय पर जमा करने के कारण संभव हो पाया। डेट शीट के जल्दी जारी करने के निम्नलिखित लाभ होंगे-
- विद्यार्थी अपनी परीक्षा की तैयारी पहले से शुरू कर सकेंगे, जिससे उन्हें परीक्षा की चिंता से उबरने और परीक्षाओं में अपने प्रदर्शन को बेहतर बनाने में मदद मिलेगी।
- परीक्षाओं में शामिल होने वाले अभ्यर्थियों के परिवार तथा शिक्षक, परीक्षा तिथियों और मूल्यांकन कार्यक्रम को ध्यान में रखते हुए, गर्मी की छुट्टियों के दौरान अपने भ्रमण योजना बना सकेंगे।
- शिक्षक लंबे समय तक अपने स्कूल से दूर नहीं रहेंगे, जिससे गैर-बोर्ड कक्षाओं की पढ़ाई बाधित नहीं होगी।
- स्कूल बोर्ड कक्षाओं के लिए बेहतर ढंग से योजना बना सकेंगे।
- परीक्षा केंद्र के रूप में निर्धारित किए गए स्कूलों के पास अपने स्कूलों की गतिविधियों की योजना बनाने के लिए पर्याप्त समय मिलेगा।
सीबीएसई ने डेट शीट तैयार करते समय निम्नलिखित बातों का ध्यान रखा है-
- दोनों कक्षाओं में विद्यार्थियों द्वारा सामान्यतः लिए जाने वाले दो विषयों के बीच पर्याप्त अंतराल (गैप) दिया गया है।
- कक्षा 12 के विद्यार्थियों के लिए आयोजित की जाने वाली प्रवेश परीक्षाओं की तिथियों को ध्यान में रखा गया है, और बोर्ड परीक्षाएं प्रवेश परीक्षाओं से काफी पहले समाप्त करने का प्रयास किया गया है। इससे विद्यार्थिओं को बोर्ड और प्रवेश दोनों परीक्षाओं की बेहतर समय-प्रबंधन में सहायता मिलेगी।
- मूल्यांकन के दौरान, सभी विषयों के शिक्षक एक साथ और लंबे समय तक अपने विद्यालय से दूर नहीं रहेंगे।
- डेट शीट तैयार करते समय 40,000 से अधिक विषय संयोजनों को ध्यान में रखते हुए डेट शीट तैयार की गई है, जिससे यह सुनिश्चित किया जा सके कि एक विद्यार्थी द्वारा प्रस्तावित दो विषयों की परीक्षाएं एक ही तिथि पर न हों ।
अगली खबर
]विशेष समाचार
]- दिल्ली का भलस्वा स्लम: आधार कार्ड और गंदगी से गुम हुई शिक्षा
- Nobel Prize in Economics 2025: जोएल मोकिर, फिलिप एगियन और पीटर हॉविट को मिलेगा अर्थशास्त्र का नोबेल पुरस्कार
- भारत में 33 लाख से अधिक छात्र एकल-शिक्षक स्कूलों पर निर्भर, उत्तर प्रदेश में सर्वाधिक नामांकन
- Nobel Peace Prize 2025: वेनेजुएला की मारिया कोरिना मचाडो को मिलेगा नोबेल शांति पुरस्कार, 10 दिसंबर को समारोह
- Nobel Prize in Chemistry 2025: सुसुमु कितागावा, रिचर्ड रॉबसन, उमर एम याघी को मिलेगा केमिस्ट्री का नोबेल प्राइज
- Nobel Prize in Physics 2025: जॉन क्लार्क, माइकल एच डेवोरेट और जॉन एम मार्टिनिस को मिला भौतिकी का नोबेल प्राइज
- CAT 2025: कैट परीक्षा 30 नवंबर को 3 पाली में; 2 महीने में कैसे करें तैयारी? जानें एग्जाम पैटर्न, चयन प्रक्रिया
- UP News: यूपी में वजीफा से वंचित 5 लाख से अधिक छात्रों को दिवाली से पहले मिलेगी छात्रवृत्ति, सीएम योगी ने कहा
- NIRF Ranking 2025: यूनिवर्सिटी श्रेणी में डीयू 5वें स्थान पर, टॉप 20 में दिल्ली विश्वविद्यालय के 10 कॉलेज
- NIRF MBA Ranking 2025: आईआईएम अहमदाबाद शीर्ष पर बरकरार, आईआईएम लखनऊ की टॉप 5 में वापसी, देखें लिस्ट