CBSE CTET 2026 Exam Date: सीबीएसई सीटेट परीक्षा तिथि ctet.nic.in पर घोषित, पंजीकरण नोटिफिकेशन जल्द होगा जारी

Saurabh Pandey | October 24, 2025 | 07:02 PM IST | 1 min read

सीटीईटी दिसंबर 2025 में दो पेपर होंगे। पेपर 1 कक्षा 1 से 5 तक के स्कूली शिक्षकों की नियुक्ति के लिए आयोजित किया जाएगा, जबकि पेपर 2 कक्षा 6 से 8 तक के शिक्षकों की भर्ती के लिए आयोजित किया जाएगा।

इच्छुक उम्मीदवारों को केवल CTET वेबसाइट https://ctet.nic.in के माध्यम से ऑनलाइन आवेदन करना होगा। (आधिकारिक वेबसाइट)
इच्छुक उम्मीदवारों को केवल CTET वेबसाइट https://ctet.nic.in के माध्यम से ऑनलाइन आवेदन करना होगा। (आधिकारिक वेबसाइट)

नई दिल्ली : केंद्रीय माध्यमिक शिक्षा बोर्ड (सीबीएसई) ने केंद्रीय शिक्षक पात्रता परीक्षा (सीटीईटी) 2025 के दिसंबर सत्र की परीक्षा तिथि की घोषणा कर दी है। सीबीएसई सीटीईटी अधिसूचना 2025 के अनुसार, परीक्षा का 21वां संस्करण 8 फरवरी, 2026 को आयोजित किया जाएगा।

सीटीईटी दिसंबर 2025 में दो पेपर होंगे। पेपर 1 कक्षा 1 से 5 तक के स्कूली शिक्षकों की नियुक्ति के लिए आयोजित किया जाएगा, जबकि पेपर 2 कक्षा 6 से 8 तक के शिक्षकों की भर्ती के लिए आयोजित किया जाएगा।

केंद्रीय शिक्षक पात्रता परीक्षा (सीटेट) देश भर के 132 शहरों में 20 भाषाओं में आयोजित की जाएगी। परीक्षा, पाठ्यक्रम, भाषाएं, पात्रता मानदंड, परीक्षा शुल्क, परीक्षा शहरों और महत्वपूर्ण तिथियों का विस्तृत सूचना बुलेटिन जल्द ही CTET की आधिकारिक वेबसाइट https://ctet.nic.in पर उपलब्ध होगी।

सीबीएसई हर वर्ष दो बार सीटीईटी परीक्षा आयोजित करता है। जुलाई और दिसंबर के महीने में। सीटेट के पेपर-1 में भाग लेने वाले सफल उम्मीदवार कक्षा 1 से लेकर कक्षा 5 तक के लिए होने वाली शिक्षक भर्ती के लिए योग्य माने जाएंगे। जबकि पेपर-2 में बैठने वाले सफल अभ्यर्थी कक्षा 6 से 8वीं तक के लिए होने वाली शिक्षक भर्ती के लिए योग्य माने जाएंगे।

इस परीक्षा को पास करने वाले परीक्षार्थी देशभर के केंद्रीय विद्यालय, नवोदय विद्यालय और आर्मी स्कूलों में शिक्षकों के पद पर नियुक्ति के लिए आवेदन कर सकते हैं। इस वर्ष जुलाई सेशन का नोटिफिकेशन जारी नहीं किया गया है।

Download Our App

Start you preparation journey for JEE / NEET for free today with our APP

  • Students300M+Students
  • College36,000+Colleges
  • Exams550+Exams
  • Ebooks1500+Ebooks
  • Certification16000+Certifications