CBSE Recruitment 2025: सीबीएसई में सहायक प्रोफेसर, निदेशक सहित 124 पदों पर भर्ती, पात्रता मानदंड, शुल्क जानें

Saurabh Pandey | December 4, 2025 | 12:15 PM IST | 2 mins read

सीबीएसई गैर शिक्षण पदों के लिए ऑनलाइन आवेदन जमा करते समय उम्मीदवार के पास आवश्यक योग्यताएं होनी चाहिए। अंतिम वर्ष में पढ़ाई कर रहे या जिसका अंतिम परीक्षा परिणाम प्रतीक्षित है, उन्हें आवेदन करने की आवश्यकता नहीं है।

सीबीएसई गैर शिक्षण भर्ती के लिए दो स्तरीय परीक्षा होगी, जिसके बाद साक्षात्कार होगा। (आधिकारिक वेबसाइट)

नई दिल्ली : केंद्रीय माध्यमिक शिक्षा बोर्ड (सीबीएसई), नई दिल्ली ने ग्रुप ए, बी और सी के 124 गैर-शिक्षण पदों पर भर्ती के लिए आवेदन प्रक्रिया शुरू कर दी है। इस भर्ती प्रक्रिया में सहायक सचिव, सहायक निदेशक, लेखा अधिकारी, अधीक्षक, जूनियर अनुवाद अधिकारी, जूनियर लेखाकार और जूनियर सहायक जैसे पद शामिल हैं। इच्छुक और पात्र उम्मीदवार सीबीएसई की आधिकारिक वेबसाइट के माध्यम से ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं। आवेदन पत्र जमा करने की आखिरी तारीख 22 दिसंबर 2025 है।

सीबीएसई ग्रुप ए, बी और सी भर्ती के लिए आवेदन की अंतिम तिथि तक उम्मीदवार की न्यूनतम आयु 18 वर्ष होनी चाहिए। आरक्षित वर्ग के उम्मीदवारों को आयुसीमा में नियमानुसार छूट दी जाएगी।

CBSE Recruitment 2025: आवेदन शुल्क

ग्रुप
आवेदन शुल्क
प्रोसेसिंग शुल्क
कुल शुल्क
ग्रुप-A पद
1500 रुपये
250 रुपये
1750 रुपये
ग्रुप-B पद
800 रुपये
250 रुपये
1050 रुपये
ग्रुप-C पद
800 रुपये
250 रुपये
1050 रुपये

CBSE Recruitment 2025: आवेदन शुल्क (आरक्षित वर्ग)

ग्रुप
आवेदन शुल्क
प्रोसेसिंग शुल्क
कुल शुल्क
ग्रुप–A पद
250 रुपये
250 रुपये
500 रुपये
ग्रुप–B पद
250 रुपये
250 रुपये
500 रुपये
ग्रुप–C पद
250 रुपये
250 रुपये
500 रुपये

CBSE Recruitment 2025: परीक्षा पैटर्न

सीबीएसई गैर शिक्षण भर्ती के लिए दो स्तरीय परीक्षा होगी, जिसके बाद साक्षात्कार होगा। वस्तुनिष्ठ (MCQ) प्रकार (OMR आधारित) टियर-1 परीक्षा में प्रदर्शन के आधार पर, 1:10 के अनुपात में उम्मीदवारों को टियर-2 MCQ और लिखित (वर्णनात्मक) परीक्षा में बैठने की अनुमति दी जाएगी। टियर-2 में प्रदर्शन के आधार पर, उम्मीदवारों को 1:5 के अनुपात में साक्षात्कार/व्यक्तिगत बातचीत के लिए बुलाया जाएगा।

CBSE Recruitment 2025: टियर 1 परीक्षा विवरण

टेस्ट विवरण
प्रश्नों की संख्या
कुल अंक
पार्ट–I : करेंट अफेयर्स, सामान्य जागरूकता
20
60
पार्ट–II : सामान्य मानसिक क्षमता, सामान्य बुद्धि, तार्किक व विश्लेषणात्मक क्षमता
20
60
पार्ट–III : अंकगणित एवं संख्यात्मक क्षमता, डेटा इंटरप्रिटेशन
20
60
पार्ट–IV : सामान्य हिंदी बोध एवं संप्रेषण कौशल
10
30
पार्ट–V : सामान्य अंग्रेजी बोध एवं संप्रेषण कौशल
10
30
पार्ट–VI : कंप्यूटर प्रवीणता का मूलभूत ज्ञान
20
60
कुल
100
300

Also read RSSB Pashu Parichar Result 2023: आरएसएसबी पशु परिचर फाइनल रिजल्ट, कटऑफ जारी, rssb.rajasthan.gov.in पर करें चेक

CBSE Recruitment 2025: टियर-2 परीक्षा विवरण

पार्ट
परीक्षा कंपोनेंट
ऑब्जेक्टिव प्रकार

डिस्क्रिप्टिव प्रकार



प्रश्नों की संख्या
कुल अंक
प्रश्नों की संख्या
कुल अंक
पार्ट- 1
करेंट अफेयर्स
10
30
04
20
पार्ट-2
भारतीय इतिहास एवं संस्कृति
04
12
04
20
पार्ट-3
भारतीय अर्थव्यवस्था
04
12
04
20
पार्ट-4
भारतीय भूगोल
04
12
04
20
पार्ट-5
विज्ञान एवं प्रौद्योगिकी
04
12
04
20
पार्ट-6
लोक प्रशासन एवं प्रबंधन के सिद्धांत, मुद्दे तथा गतिशीलता
08
24
04
20
पार्ट-7
भारतीय संविधान, राजनीति एवं सुशासन
08
24
04
20
पार्ट-8
अंग्रेज़ी भाषा एवं अवबोधन
08
24
02
10
कुल
50
150
30
150
[

विशेष समाचार

]
[

नवीनतम शिक्षा समाचार

]