CBSE ने नशीली दवाओं और पदार्थों के दुरुपयोग के बारे में जागरूकता कार्यशाला का आयोजन किया
Santosh Kumar | January 16, 2025 | 06:57 PM IST | 1 min read
इस कार्यशाला में दिल्ली एनसीआर, हरियाणा, उत्तर प्रदेश, हिमाचल प्रदेश और राजस्थान के 150 से अधिक स्कूलों के प्रधानाचार्यों ने भाग लिया।
नई दिल्ली: केंद्रीय माध्यमिक शिक्षा बोर्ड (सीबीएसई) ने हाल ही में गुरुग्राम के सेक्टर-49 स्थित उप्पल साउथेंड स्थित डीएवी पब्लिक स्कूल में नशीली दवाओं और मादक द्रव्यों के सेवन के बारे में जागरूकता बढ़ाने के लिए एक कार्यशाला का आयोजन किया। इस कार्यशाला में दिल्ली एनसीआर, हरियाणा, उत्तर प्रदेश, हिमाचल प्रदेश और राजस्थान के 150 से अधिक स्कूलों के प्रधानाचार्यों ने भाग लिया।
कार्यशाला का उद्घाटन गुरुग्राम के डिप्टी कमिश्नर अजय कुमार (आईएएस) ने किया। कार्यशाला में नशीली दवाओं के दुरुपयोग की बढ़ती समस्या पर चिंता व्यक्त की गई। अजय कुमार ने मादक द्रव्यों के सेवन से निपटने पर जोर दिया।
उन्होंने नशीली दवाओं के दुरुपयोग के मूल कारणों से निपटने और युवा पीढ़ी की सुरक्षा के लिए स्कूलों, अभिभावकों, कानून प्रवर्तन एजेंसियों और सामुदायिक संगठनों को शामिल करते हुए सामूहिक प्रयास का आह्वान किया।
CBSE Workshop: कार्यशाला में विशेषज्ञों ने लिया हिस्सा
कार्यशाला में विशेषज्ञों ने नशे की रोकथाम पर चर्चा की। इसमें डॉ. अनीस चिक्कुनाथ (आईआरएस, उप निदेशक, एनसीबी, दिल्ली) ने कानून प्रवर्तन की भूमिका को समझाया और स्कूलों के लिए सतर्कता उपाय सुझाए।
एसपी पंखुड़ी कुमार ने नशे की लत के शुरुआती लक्षणों को पहचानने के तरीके बताए। डॉ. अरविंद कुमार ने ई-सिगरेट के हानिकारक प्रभावों, खासकर 18 वर्ष से कम उम्र के युवाओं पर इसके गंभीर प्रभाव के आंकड़े प्रस्तुत किए।
Also read उच्च शिक्षा विभाग के नए सचिव बने विनीत जोशी, एनटीए और सीबीएसई में निभा चुके हैं अहम भूमिका
नशा मुक्त विद्यालय के लिए शपथ
डीएवी पब्लिक स्कूल की प्रिंसिपल ने नशे की लत की समस्या से निपटने के लिए सभी हितधारकों के सहयोग की आवश्यकता पर बल दिया। कार्यशाला में शिक्षकों को नशे की लत की पहचान करने और उससे उबरने की रणनीति सिखाई गई।
इसमें नशा निवारण, स्वास्थ्य शिक्षा और सामुदायिक सहयोग पर चर्चा की गई। प्रतिभागियों ने नशा मुक्त विद्यालय के लिए शपथ ली। यह कार्यशाला सुरक्षित शिक्षण वातावरण की दिशा में एक महत्वपूर्ण कदम है।
अगली खबर
]विशेष समाचार
]- VBSA Bill: लोकसभा ने 'विकसित भारत शिक्षा अधिष्ठान विधेयक' को संयुक्त समिति को भेजने की दी मंजूरी, जानें महत्व
- Govt in Lok Sabha: केवीएस में 10,173 पद रिक्त; 2014 से भर्ती और कॉन्ट्रैक्ट टीचरों का साल-वार विवरण जारी
- एसएमवीडीआईएमई में हिंदुओं के लिए आरक्षण और मुस्लिम छात्रों को स्थानांतरण करने की मांग को लेकर प्रदर्शन
- IIM Indore Admission Guidelines 2026-28: आईआईएम इंदौर ने पीजीपी एडमिशन गाइडलाइंस जारी की, पात्रता मानदंड जानें
- IIT Bombay News: महाराष्ट्र सरकार आईआईटी बॉम्बे का नाम बदलने के लिए केंद्र को लिखेगी पत्र, सीएम ने दी जानकारी
- दिल्ली का भलस्वा स्लम: आधार कार्ड और गंदगी से गुम हुई शिक्षा
- Nobel Prize in Economics 2025: जोएल मोकिर, फिलिप एगियन और पीटर हॉविट को मिलेगा अर्थशास्त्र का नोबेल पुरस्कार
- भारत में 33 लाख से अधिक छात्र एकल-शिक्षक स्कूलों पर निर्भर, उत्तर प्रदेश में सर्वाधिक नामांकन
- Nobel Peace Prize 2025: वेनेजुएला की मारिया कोरिना मचाडो को मिलेगा नोबेल शांति पुरस्कार, 10 दिसंबर को समारोह
- Nobel Prize in Chemistry 2025: सुसुमु कितागावा, रिचर्ड रॉबसन, उमर एम याघी को मिलेगा केमिस्ट्री का नोबेल प्राइज