CBSE Recruitment 2026: सीबीएसई डायरेक्ट रिक्रूटमेंट कोटा एग्जाम के लिए आवेदन सुधार 29 दिसंबर से, जानें डिटेल्स

Santosh Kumar | December 27, 2025 | 02:33 PM IST | 2 mins read

इच्छुक और योग्य उम्मीदवार आज रात 11:59 बजे तक सीबीएसई की ऑफिशियल वेबसाइट cbse.gov.in के जरिए अप्लाई कर सकते हैं।

उम्मीदवारों ऑफिशियल पोर्टल cbse.gov.in के जरिए एडिटेबल डिटेल्स को ठीक कर सकते हैं। (इमेज-एक्स/@cbseindia29)

नई दिल्ली: सेंट्रल बोर्ड ऑफ सेकेंडरी एजुकेशन (सीबीएसई) ने डायरेक्ट रिक्रूटमेंट कोटा एग्जामिनेशन 2026 के लिए एप्लीकेशन करेक्शन विंडो की डेट की घोषणा कर दी है। बोर्ड ने घोषणा की है कि वह 29 दिसंबर को एप्लीकेशन में सुधार और बदलाव के लिए विंडो एक्टिव करेगा। जिन उम्मीदवारों के फॉर्म में गलतियां हैं, वे इस दौरान ऑफिशियल पोर्टल cbse.gov.in के जरिए एडिटेबल डिटेल्स को ठीक कर सकते हैं।

सीबीएसई भर्ती 2026 में सहायक सचिव, सहायक निदेशक, लेखा अधिकारी, अधीक्षक, जूनियर अनुवाद अधिकारी, जूनियर लेखाकार और जूनियर सहायक जैसे पद शामिल हैं। उम्मीदवार आज रात 11:59 बजे तक आवेदन कर सकते हैं।

सीबीएसई ग्रुप ए, बी, और सी भर्ती के लिए, उम्मीदवारों की उम्र एप्लीकेशन की आखिरी तारीख तक कम से कम 18 साल होनी चाहिए। अधिसूचना के अनुसार रिजर्व कैटेगरी के उम्मीदवारों को नियमों के अनुसार उम्र में छूट दी जाएगी।

CBSE Recruitment 2026: सुधार करने की लास्ट डेट 30 दिसंबर

डिटेल्स में सुधार करने की लास्ट डेट 30 दिसंबर, रात 11:59 बजे है। केवल उन्हीं कैंडिडेट्स को सुधार करने की इजाज़त होगी जिन्होंने फीस पेमेंट के साथ अपना पूरा ऑनलाइन एप्लीकेशन फॉर्म सफलतापूर्वक सबमिट कर दिया है।

आखिरी बदलाव तभी लागू किए जाएंगे जब जरूरत पड़ने पर कोई एक्स्ट्रा फीस दी जाएगी। अगर बदलावों से फीस की राशि पर असर पड़ता है, तो उम्मीदवारों को एक्स्ट्रा रकम चुकानी होगी। एक्स्ट्रा पेमेंट वापस नहीं किया जाएगा।

Also read CTET Application Form 2026: सीटेट एप्लीकेशन सबमिशन विंडो ctet.nic.in पर रीओपन, लास्ट डेट 30 दिसंबर

CBSE Recruitment 2026: संपादन योग्य विवरण

उम्मीदवार नीचे दी गई तालिका में आवेदन पत्र में संपादन योग्य विवरण की जांच कर सकते हैं-

सुधार की अनुमति वाले विवरण

सुधार की अनुमति नहीं वाले विवरण

उम्मीदवार का नाम (केवल मामूली स्पेलिंग सुधार, कक्षा 10 की मार्कशीट/सर्टिफिकेट के अनुसार)

रजिस्टर्ड मोबाइल नंबर

पिता/माता का नाम (केवल स्पेलिंग सुधार)

रजिस्टर्ड ईमेल आईडी

लिंग

परीक्षा केंद्र/शहर की प्राथमिकता

राष्ट्रीयता

आवेदन संख्या

शैक्षणिक योग्यता

जन्म तिथि

फोटो व हस्ताक्षर अपलोड (यदि अस्पष्ट या गलत हो)

श्रेणी/उप-श्रेणी

एक से अधिक पदों के लिए आवेदन का विकल्प व संबंधित शुल्क

पहचान पत्र विवरण (आधार/पासपोर्ट/वोटर आईडी नंबर)

पत्राचार/स्थायी पता

लेटेस्ट अपडेट के लिए सीबीएसई की वेबसाइट cbse.gov.in पर जाएं। किसी भी सवाल के लिए, उम्मीदवार 011-24050353 / 011-24050354 पर संपर्क कर सकते हैं या dro20264@cheeshiksha.in पर ईमेल कर सकते हैं।

[

विशेष समाचार

]
[

नवीनतम शिक्षा समाचार

]