CTET Application Form 2026: सीटेट एप्लीकेशन सबमिशन विंडो ctet.nic.in पर रीओपन, लास्ट डेट 30 दिसंबर

Santosh Kumar | December 27, 2025 | 01:30 PM IST | 1 min read

एप्लीकेंट्स एप्लीकेशन सबमिशन प्रोसेस के दौरान सभी जरूरी सुधार कर लें, क्योंकि डिटेल्स में बदलाव करने का और मौका नहीं दिया जाएगा।

सीटेट फरवरी 2026 एप्लीकेशन फॉर्म सबमिट करने की लास्ट डेट 30 दिसंबर है। (प्रतीकात्मक-फ्रीपिक)
सीटेट फरवरी 2026 एप्लीकेशन फॉर्म सबमिट करने की लास्ट डेट 30 दिसंबर है। (प्रतीकात्मक-फ्रीपिक)

नई दिल्ली: सेंट्रल बोर्ड ऑफ सेकेंडरी एजुकेशन (सीबीएसई) ने अधूरे रजिस्ट्रेशन वाले कैंडिडेट्स के लिए सेंट्रल टीचर एलिजिबिलिटी टेस्ट (सीटेट) फरवरी 2026 के लिए एप्लीकेशन विंडो आधिकारिक वेबसाइट ctet.nic.in पर फिर से ओपन कर दी है। सीटेट एप्लीकेशन 2026 प्रोसेस मूल रूप से 27 नवंबर से 18 दिसंबर तक चला, जिसके दौरान रिकॉर्ड 25 लाख से अधिक कैंडिडेट्स ने सफलतापूर्वक अपने फॉर्म जमा किए।

हालांकि, लगभग 1.61 लाख रजिस्ट्रेशन अधूरे रह गए, जिसके बाद बोर्ड ने एप्लीकेशन विंडो को फिर से खोलने का फैसला किया। जारी नोटिफिकेशन के अनुसार, सीटेट 2026 एप्लीकेशन फॉर्म सबमिट करने की लास्ट डेट 30 दिसंबर है।

CTET 2026 Exam Date: सीटेट फरवरी 2026 परीक्षा शेड्यूल

सीटीईटी 2026 परीक्षा 8 फरवरी को पेपर-1 और पेपर-2 के लिए आयोजित की जाएगी। पेपर-2 शिफ्ट में सुबह 9:30 बजे से दोपहर 12 बजे तक और पेपर-1 दूसरी शिफ्ट दोपहर 2:30 बजे से शाम 5 बजे तक आयोजित की जाएगी।

एप्लीकेंट्स फाइनल सीटेट एप्लीकेशन सबमिशन प्रोसेस के दौरान सभी जरूरी सुधार कर लें, क्योंकि डिटेल्स में बदलाव करने का और मौका नहीं दिया जाएगा। इस प्रोसेस के दौरान कोई नया रजिस्ट्रेशन स्वीकार नहीं किया जाएगा।

Also readBSEB Bihar STET Result 2025 LIVE: बिहार एसटीईटी रिजल्ट bsebstet.org पर जल्द, जानें लेटेस्ट अपडेट, कटऑफ

CTET Application Form 2026: सीटेट आवेदन शुल्क

सीटेट परीक्षा का आयोजन साल में दो बार (जुलाई और दिसंबर) किया जाता है। हालांकि, इस साल जुलाई और दिसंबर में परीक्षा नहीं आयोजित की गई। सीटेट पेपर- I (कक्षा 1 से 5 तक) और पेपर- II (कक्षा 6 से 8 तक) के लिए आयोजित की जाती है।

आवेदन शुल्क सामान्य और ओबीसी (नॉन-क्रीमी लेयर) श्रेणी के उम्मीदवारों के लिए एक पेपर के लिए ₹1000 और दोनों पेपर के लिए ₹1200 है। एससी, एसटी और दिव्यांगजन के लिए यह शुल्क क्रमशः ₹500 और ₹600 है।

Download Our App

Start you preparation journey for JEE / NEET for free today with our APP

  • Students300M+Students
  • College36,000+Colleges
  • Exams550+Exams
  • Ebooks1500+Ebooks
  • Certification16000+Certifications