Live

CAT Results 2024 Live: आईआईएम कैट रिजल्ट जल्द होगा जारी, जानें लेटेस्ट अपडेट, कटऑफ, पर्सेंटाइल

आईआईएम सहित शीर्ष एमबीए कॉलेजों को एमबीए और पीजीडीएम प्रवेश के लिए 95 से 99+ प्रतिशत की आवश्यकता होती है। करियर्स 360 के अनुसार, जिन उम्मीदवारों ने CAT 2024 में 87 से 93 अंक प्राप्त किए हैं, वे 99+ प्रतिशत अंक प्राप्त करेंगे।

कैट 2024 का परिणाम जारी होने के बाद संस्थान अपनी आधिकारिक वेबसाइट iimcat.ac.in पर इसे अपलोड करेगा। (प्रतीकात्मक- फ्रीपिक)
कैट 2024 का परिणाम जारी होने के बाद संस्थान अपनी आधिकारिक वेबसाइट iimcat.ac.in पर इसे अपलोड करेगा। (प्रतीकात्मक- फ्रीपिक)

Saurabh Pandey | December 18, 2024 | 09:33 AM IST

नई दिल्ली : भारतीय प्रबंधन संस्थान कलकत्ता (आईआईएम कलकत्ता) ने कॉमन एडमिशन टेस्ट (कैट) 2024 की फाइनल आंसर की जारी कर दी है। जो उम्मीदवार कैट परीक्षा के लिए उपस्थित हुए थे, वे आधिकारिक वेबसाइट iimcat.ac.in के माध्यम से कैट 2024 की फाइनल आंसर की डाउनलोड कर सकते हैं।

IIM CAT 2024 परीक्षा 24 नवंबर को तीन पालियों में आयोजित की गई थी। पहली शिफ्ट सुबह 8:30 बजे से 10:30 बजे तक, दूसरी शिफ्ट दोपहर 12:30 बजे से 2:30 बजे तक और तीसरी शिफ्ट शाम 4:30 बजे से 6:30 बजे तक हुई थी।

CAT 2024 में लगभग 89% उपस्थिति दर्ज की गई। 3.29 लाख पंजीकृत पात्र आवेदकों में से लगभग 2.93 लाख उम्मीदवार परीक्षा के लिए उपस्थित हुए। कैट परीक्षा पूरे भारत के 170 शहरों में 389 परीक्षा केंद्रों पर आयोजित की गई थी।

IIM CAT 2024: परीक्षा में तीन खंड

CAT 2024 परीक्षा में तीन खंड हैं। वर्बल एबिलिटी एंड रीडिंग कॉम्प्रिहेंशन (VARC), डेटा इंटरप्रिटेशन एंड लॉजिकल रीजनिंग (DILR), और क्वांटेटिव एप्टीट्यूड (QA) है।

Also read CAT 2024: कैट एग्जाम में 80-90 पर्सेंटाइल स्वीकार करने वाले टॉप एमबीए कॉलेज, जानें फीस, पात्रता मानदंड

IIM CAT 2024: फाइनल आंसर की डाउनलोड का तरीका

  • IIM CAT की आधिकारिक वेबसाइट iimcat.ac.in पर जाएं।
  • होम पेज पर IIM CAT 2024 अंतिम उत्तर कुंजी लिंक पर क्लिक करें।
  • एक नया पेज खुलेगा, जहां उम्मीदवारों को लॉगिन विवरण दर्ज करना होगा।
  • अब सबमिट पर क्लिक करें और आपकी उत्तर कुंजी प्रदर्शित हो जाएगी।
  • अपनी फाइनल आंसर की चेक करें और पेज डाउनलोड करें।
  • फाइनल आंसर-की की एक हार्ड कॉपी अपने पास रखें।

IIM कलकत्ता ने अभी तक CAT 2024 परिणाम तिथि की घोषणा नहीं की है। कैट 2024 का परिणाम आने के बाद संस्थान अपनी आधिकारिक वेबसाइट iimcat.ac.in पर इसे घोषित करेगा।

December 18, 2024 | 09:33 AM IST

CAT Results 2024 Live: आईआईएम कैट रिजल्ट 2024

IIM कलकत्ता ने अभी तक CAT 2024 परिणाम तिथि की घोषणा नहीं की है। कैट 2024 का परिणाम आने के बाद संस्थान अपनी आधिकारिक वेबसाइट iimcat.ac.in पर इसे घोषित करेगा। पहले की अधिसूचना के अनुसार, IIM CAT परिणाम 2024 अस्थायी रूप से जनवरी 2025 के दूसरे सप्ताह में जारी होने वाला है।


December 18, 2024 | 09:07 AM IST

CAT Results 2024 Live: आईआईएम कैट परीक्षा में तीन खंड

CAT 2024 परीक्षा में तीन खंड हैं। खंड I वर्बल एबिलिटी एंड रीडिंग कॉम्प्रिहेंशन (VARC), खंड 2 डेटा इंटरप्रिटेशन एंड लॉजिकल रीजनिंग (DILR), और खंड 3 क्वांटेटिव एप्टीट्यूड (QA) है।


December 18, 2024 | 08:41 AM IST

IIM CAT 2024: फाइनल आंसर की डाउनलोड का तरीका

  • IIM CAT की आधिकारिक वेबसाइट iimcat.ac.in पर जाएं।
  • होम पेज पर IIM CAT 2024 अंतिम उत्तर कुंजी लिंक पर क्लिक करें।
  • एक नया पेज खुलेगा, जहां उम्मीदवारों को लॉगिन विवरण दर्ज करना होगा।
  • अब सबमिट पर क्लिक करें और आपकी उत्तर कुंजी प्रदर्शित हो जाएगी।
  • अपनी फाइनल आंसर की चेक करें और पेज डाउनलोड करें।
  • फाइनल आंसर-की की एक हार्ड कॉपी अपने पास रखें।

December 18, 2024 | 08:20 AM IST

CAT Results 2024 Live: आईआईएम कैट पर्सेंटाइल

आईआईएम सहित शीर्ष एमबीए कॉलेजों को एमबीए और पीजीडीएम प्रवेश के लिए 95 से 99+ प्रतिशत की आवश्यकता होती है। करियर्स 360 के अनुसार, जिन उम्मीदवारों ने CAT 2024 में 87 से 93 अंक प्राप्त किए हैं, वे 99+ प्रतिशत अंक प्राप्त करेंगे।

December 18, 2024 | 08:05 AM IST

CAT Results 2024 Live: आईआईएम कैट परीक्षा में उम्मीदवारों की संख्या

CAT 2024 में लगभग 89% उपस्थिति दर्ज की गई। 3.29 लाख पंजीकृत पात्र आवेदकों में से लगभग 2.93 लाख उम्मीदवार परीक्षा के लिए उपस्थित हुए। कैट परीक्षा पूरे भारत के 170 शहरों में 389 परीक्षा केंद्रों पर आयोजित की गई थी।

December 18, 2024 | 08:01 AM IST

CAT Results 2024 Live: आईआईएम कैट रिजल्ट जल्द

IIM CAT 2024 परीक्षा 24 नवंबर को तीन पालियों में आयोजित की गई थी। पहली शिफ्ट सुबह 8:30 बजे से 10:30 बजे तक, दूसरी शिफ्ट दोपहर 12:30 बजे से 2:30 बजे तक और तीसरी शिफ्ट शाम 4:30 बजे से 6:30 बजे तक हुई थी।

December 18, 2024 | 08:00 AM IST

CAT Results 2024 Live: आईआईएम कैट रिजल्ट लेटेस्ट अपडेट

भारतीय प्रबंधन संस्थान कलकत्ता (आईआईएम कलकत्ता) ने कॉमन एडमिशन टेस्ट (कैट) 2024 की फाइनल आंसर की जारी कर दी है। जो उम्मीदवार कैट परीक्षा के लिए उपस्थित हुए थे, वे आधिकारिक वेबसाइट iimcat.ac.in के माध्यम से कैट 2024 की फाइनल आंसर की डाउनलोड कर सकते हैं।

Download Our App

Start you preparation journey for JEE / NEET for free today with our APP

  • Students300M+Students
  • College36,000+Colleges
  • Exams550+Exams
  • Ebooks1500+Ebooks
  • Certification16000+Certifications