CAT 2024: कैट एग्जाम में 80-90 पर्सेंटाइल स्वीकार करने वाले टॉप एमबीए कॉलेज, जानें फीस, पात्रता मानदंड

कैट भारत में आईआईएम के पीजीपी और अन्य बिजनेस स्कूलों के एमबीए कार्यक्रमों में प्रवेश के लिए सबसे बड़ी प्रबंधन प्रवेश परीक्षा है।

आईआईएम कलकत्ता ने 24 नवंबर को कैट 2024 परीक्षा आयोजित की थी। (प्रतीकात्मक-फ्रीपिक)
आईआईएम कलकत्ता ने 24 नवंबर को कैट 2024 परीक्षा आयोजित की थी। (प्रतीकात्मक-फ्रीपिक)

Santosh Kumar | December 17, 2024 | 10:43 PM IST

नई दिल्ली: इंडियन इंस्टीट्यूट ऑफ मैनेजमेंट (आईआईएम) कलकत्ता जल्द ही कॉमन एडमिशन टेस्ट (कैट) 2024 का रिजल्ट जारी कर सकता है। अगर कैंडिडेट्स कैट 2024 परीक्षा में 80 से 90 पर्सेंटाइल की उम्मीद कर रहे हैं, तो आपके पास फोर स्कूल्स ऑफ मैनेजमेंट, एसपी जैन, आईआईटी समेत देश के टॉप एमबीए कॉलेजों में सीट पाने का अच्छा मौका है। इस आर्टिकल में इन कॉलेजों की फीस और एलिजिबिलिटी क्राइटेरिया की जानकारी दी गई है।

कॉमन एडमिशन टेस्ट यानी कैट परीक्षा भारत में हर साल आईआईएम के प्रबंधन कार्यक्रम (पीजीपी) और अन्य बिजनेस स्कूलों के एमबीए कार्यक्रमों में प्रवेश के लिए आयोजित की जाने वाली सबसे बड़ी प्रबंधन प्रवेश परीक्षा है।

कैट एग्जाम में 95+ पर्सेंटाइल स्कोर करने वाले उम्मीदवारों को आईआईएम में प्रवेश मिलता है। हालांकि, कई प्रतिष्ठित एमबीए कॉलेज 80-90 पर्सेंटाइल स्कोर करने वालों को भी मैनेजमेंट प्रोग्राम में प्रवेश देते हैं।

Can I get into IIM with 80 Percentile?

क्या 80 पर्सेंटाइल पर आईआईएम में प्रवेश संभव है? यह सवाल अक्सर कैट परीक्षा देने वाले एमबीए उम्मीदवारों के मन में आता है। इसका जवाब है- हां, 80 पर्सेंटाइल के साथ भी आईआईएम में एडमिशन मिल सकता है।

कैट 2024 में 80 प्रतिशत या उससे अधिक अंक प्राप्त करने वाले उम्मीदवारों के पास कई अच्छे एमबीए कॉलेजों के विकल्प हैं। इनमें कुछ नए आईआईएम और अन्य शीर्ष एमबीए/पीजीडीएम कॉलेज शामिल हैं।

हालांकि, आईआईएम ने कहा है कि वे 90 प्रतिशत से कम स्कोर स्वीकार करेंगे। कैट 2024 पास करने के बाद, उम्मीदवारों को बी-स्कूल में प्रवेश पाने के लिए डबल्यूएटी, जीडी और पीआई से गुजरना होगा।

Also readCAT 2024: कैट 2024 में 60-70 पर्सेंटाइल स्वीकार करने वाले टॉप एमबीए कॉलेज; पात्रता और शुल्क जानें

Top MBA Colleges Accepting 80-90 Percentile: कैट 80-90 पर्सेंटाइल स्वीकार करने वाले कॉलेज

अभ्यर्थी नीचे दी गई तालिका में 2025-27 में प्रवेश के लिए कैट 80-90 पर्सेंटाइल स्वीकार करने वाले एमबीए कॉलेजों की सूची देख सकते हैं-

संस्थान का नाम

एमबीए/पीजीडीएम फीस

गोवा प्रबंधन संस्थान, गोवा

5.35 से 19.40 लाख

एमिटी इंटरनेशनल बिजनेस स्कूल (एआईबीएस), नोएडा

6.72 से 23.50 लाख

फोर स्कूल ऑफ मैनेजमेंट, नई दिल्ली

18.27 लाख

अंतर्राष्ट्रीय प्रबंधन संस्थान, नई दिल्ली

22.00 लाख

भारतीय वन प्रबंधन संस्थान, भोपाल

11.80 लाख

भारतीय प्रबंधन संस्थान, विशाखापत्तनम

16.10 से 16.50 लाख

लोयोला इंस्टिट्यूट ऑफ बिजनेस एडमिनिस्ट्रेशन, चेन्नई

18.89 लाख

राष्ट्रीय प्रौद्योगिकी संस्थान, तिरुचिरापल्ली

1.40 लाख

प्रैक्सिस बिजनेस स्कूल, कोलकाता

7.80 से 9.50 लाख

शिवा इंस्टीट्यूट ऑफ मैनेजमेंट स्टडीज, गाजियाबाद

1.33 से 2.60 लाख

एसपी जैन इंस्टीट्यूट ऑफ मैनेजमेंट एंड रिसर्च, महाराष्ट्र

24.00 लाख

टीए पाई प्रबंधन संस्थान (टीएपीएमआई), कर्नाटक

7.2 से 17.34 लाख

ट्रिनिटी कॉलेज फॉर मैनेजमेंट एंड टेक्नोलॉजी, गाजियाबाद

2.12 लाख

प्रिंसीपल एल.एन. वेलिंगकर इंस्टीट्यूट ऑफ मैनेजमेंट डेवलपमेंट एंड रिसर्च, बैंगलोर

14.00 लाख

लाल बहादुर शास्त्री प्रबंधन संस्थान, नई दिल्ली

16.50 लाख

एमिटी यूनिवर्सिटी, रायपुर/गुड़गांव/ग्वालियर/लखनऊ/नोएडा

1.20 से 17.10 लाख

एमिटी बिजनेस स्कूल (एबीएस), नोएडा

7.14 से 15.56 लाख

CAT 2024: एमबीए कॉलेज के लिए पात्रता मानदंड

उम्मीदवारों को सलाह दी जाती है कि वे प्रवेश के समय कॉलेज की पात्रता मानदंड की जांच करें। कई बार कॉलेज प्रवेश मानदंड बदल सकते हैं। इसलिए कैट उम्मीदवारों को पहले पात्रता मानदंड की जांच कर लेनी चाहिए।

इसके अलावा अधिक जानकारी के लिए अभ्यर्थी संस्थान की आधिकारिक वेबसाइट पर जा सकते हैं। नीचे दी गई तालिका में 2025-27 में प्रवेश के लिए कैट 80-90 पर्सेंटाइल स्वीकार करने वाले एमबीए कॉलेजों की पात्रता मानदंड देख सकते हैं-

संस्थान का नाम

पात्रता मानदंड

गोवा प्रबंधन संस्थान, गोवा

न्यूनतम 50% अंकों के साथ स्नातक डिग्री और XAT/CAT/GMAT स्कोर।

एमिटी इंटरनेशनल बिजनेस स्कूल (एआईबीएस), नोएडा

न्यूनतम 50% अंकों के साथ स्नातक डिग्री और XAT/CAT/GMAT स्कोर।

फोर स्कूल ऑफ मैनेजमेंट, नई दिल्ली

न्यूनतम 50% अंकों के साथ स्नातक डिग्री और XAT/CAT/GMAT स्कोर।

अंतर्राष्ट्रीय प्रबंधन संस्थान, नई दिल्ली

स्नातक डिग्री+XAT/CAT/GMAT स्कोर।

भारतीय वन प्रबंधन संस्थान, भोपाल

न्यूनतम 50% अंकों के साथ स्नातक डिग्री और XAT/CAT/GMAT स्कोर।

भारतीय प्रबंधन संस्थान, विशाखापत्तनम

न्यूनतम 55% अंक + कैट के साथ स्नातक की डिग्री।

एग्जिक्यूटिव एमबीए के लिए न्यूनतम 50% अंकों के साथ स्नातक (आरक्षित श्रेणी में 45%)।

लोयोला इंस्टीट्यूट ऑफ बिजनेस एडमिनिस्ट्रेशन, चेन्नई

स्नातक में न्यूनतम 60% अंक और CAT/ XAT स्कोर

राष्ट्रीय प्रौद्योगिकी संस्थान, तिरुचिरापल्ली

न्यूनतम 60% अंकों के साथ स्नातक की डिग्री+CAT स्कोर

प्रैक्सिस बिजनेस स्कूल, कोलकाता

न्यूनतम 50% अंकों के साथ स्नातक + CAT/XAT/CMAT/GMAT/MAT/ATMA परीक्षा में वैध अंक

शिवा इंस्टीट्यूट ऑफ मैनेजमेंट स्टडीज, गाजियाबाद

न्यूनतम 50% अंकों के साथ स्नातक + MAT/CAT/XAT/ATMA परीक्षा में वैध अंक

एसपी जैन इंस्टीट्यूट ऑफ मैनेजमेंट एंड रिसर्च, महाराष्ट्र

न्यूनतम 50% अंकों के साथ स्नातक की डिग्री + CAT और GMAT स्कोर

टी ए पाई प्रबंधन संस्थान (टीएपीएमआई), कर्नाटक

न्यूनतम 50% अंकों के साथ स्नातक + MAT/CAT/XAT/NMAT स्कोर

ट्रिनिटी कॉलेज ऑफ मैनेजमेंट एंड टेक्नोलॉजी, गाजियाबाद

3 वर्ष की अवधि की स्नातक डिग्री और योग्यता परीक्षा में कम से कम 50% अंक (आरक्षित श्रेणी के उम्मीदवारों के मामले में 45% अंक) प्राप्त किए।

प्रिंसिपल एल.एन. वेलिंगकर इंस्टीट्यूट ऑफ मैनेजमेंट डेवलपमेंट एंड रिसर्च, बैंगलोर

न्यूनतम 50% अंकों के साथ स्नातक की डिग्री + CAT और GMAT स्कोर

लाल बहादुर शास्त्री प्रबंधन संस्थान, नई दिल्ली

न्यूनतम 50% अंकों के साथ स्नातक की डिग्री और CAT/XAT/GMAT परीक्षा में वैध अंक

एमिटी यूनिवर्सिटी, रायपुर/गुड़गांव/ग्वालियर/लखनऊ/नोएडा

न्यूनतम 50% अंकों के साथ स्नातक की डिग्री और CAT/XAT/GMAT परीक्षा में वैध अंक

एमिटी बिजनेस स्कूल (एबीएस), नोएडा

न्यूनतम 50% अंकों के साथ स्नातक की डिग्री और CAT/XAT/GMAT स्कोर

Download Our App

Start you preparation journey for JEE / NEET for free today with our APP

  • Students300M+Students
  • College36,000+Colleges
  • Exams550+Exams
  • Ebooks1500+Ebooks
  • Certification16000+Certifications