BSSC Inter Level Recruitment 2024: बिहार एसएससी इंटर लेवल भर्ती आवेदन पत्र सुधार की आगे बढ़ी अंतिम डेट
Saurabh Pandey | February 17, 2024 | 07:53 PM IST | 2 mins read
बिहार एसएससी द्वितीय इंटर लेवल भर्ती 2023 आवेदन पत्र सुधार की अंतिम तिथि को आगे बढ़ा दिया गया है। इससे उम्मीदवारों को फायदा होगा, जो अपने आवेदन पत्र में हुई गलतियों को सुधारने से चूक गए थे।
नई दिल्ली : बिहार कर्मचारी चयन आयोग ने द्वितीय इंटर लेवल भर्ती 2023 आवेदन पत्र में सुधार करने की अंतिम समय सीमा को आगे बढ़ा दिया है। पहले यह 18 फरवरी 2024 को समाप्त हो रही थी। आयोग ने कहा है कि उम्मीदवारों की तरफ से बड़ी संख्या में आवेदन पत्र सुधार की अंतिम तिथि को बढ़ाए जाने की मांग की जा रही थी। इससे जो उम्मीदवार अपने आवेदन पत्र में की गई गलतियों को सुधारने से चूक गए थे, उनके पास अब मौका होगा।
आयोग ने आवेदन पत्र में सुधार करने की समय सीमा को 18 मार्च 2024 तक बढ़ा दिया है। इसके साथ ही कई उम्मीदवारों की तरफ से पासवर्ड भूलने की स्तिथि में नया पासवर्ड, ओटीपी सिर्फ ईमेल पर भेजे जाने के प्रावधान को ईमेल के अतिरिक्त रजिस्टर्ड मोबाइल नंबर पर भेजे जाने का अनुरोध किया गया।
आयोग ने अभ्यर्थियों के अनुरोध एवं व्यापक हित को ध्यान में रखते हुए द्वितीय इंटर लेवल भर्ती 2023 परीक्षा का पासवर्ड अभ्यर्थी के ईमेल के अतिरिक्त उसके रजिस्टर्ड मोबाइल नंबर पर उपलब्ध कराया है। इसकी मदद से उम्मीदवार पासवर्ड भूलने की स्तिथि में नया पासवर्ड बना सकते हैं। इसके साथ ही प्रमाण पत्र डाउनलोड करने का दोबार एक अवसर दिया गया है।
ऐसे करें आवेदन पत्र में सुधार
अभ्यर्थियों को अपने आवेदन पत्र में सुधार करने के लिए आधिकारिक वेबसाइट पेज https://www.onlinebssc.com/interleveledit24/login.php पर जाना होगा। अब यहां अपने यूजर नेम और पासवर्ड की मदद से लॉगिन करना होगा। लॉगिन करने के बाद एक नया पेज खुलेगा, जिसमें अभ्यर्थी द्वारा भरी गई जानकारी दिखेगी। यदि इसमें कुछ गड़बड़ है तो CLICK HERE FOR PREVIEW AND EDIT YOUR DETAILS (BEFORE UPDATE YOUR EDUCATION DETAILS) लिंक पर क्लिक करना होगा। यह पेज के ऊपरी हिस्से पर दिखाई देगा। अभ्यर्थी ऑनलाइन आवेदन पत्र में निम्नलिखित बिंदुओं को सुधार सकते हैं-
- अभ्यर्थी के नाम की स्पेलिंग
- माता,पिता के नाम की स्पेलिंग
- कैटेगरी
- ईडब्ल्यूएस प्रमाणपत्र, क्रीमीलेयर रहित प्रमाणपत्र, जाति प्रमाण पत्र की संख्या एवं जारी होने की तिथि
- जन्मतिथि (सिर्फ दिन एवं महीना)
- पता
उम्मीदवार ध्यान रखें कि हिंदी टंकण के लिए मंगल फॉन्ट एवं अंग्रेजी टंकण के लिए टाइम्स न्यू रोमन तथा, रेमिंग्टन गेल की बोर्ड का प्रयोग किया जाएगा। सुधार करने के बाद आवेदन पत्र में दर्ज जानकारियों को ही अंतिम माना जाएगा। इसमें दोबारा कोई परिवर्तन नहीं किया जा सकेगा।
बिहार कर्मचारी चयन आयोग की तरफ से द्वितीय इंटर लेवल भर्ती 2023 के माध्यम से 11098 रिक्तियों को भरा जाना है। इसके लिए उम्मीदवारों की न्यूनतम आयुसीमा 18 वर्ष और अधिकतम आयु 37 वर्ष निर्धारित की गई है। आरक्षित श्रेणी के उम्मीदवारों को आयुसीमा में छूट दी जाएगी।
अगली खबर
]MPPSC SSE Mains 2023: मध्यप्रदेश राज्य सेवा मुख्य परीक्षा के लिए पंजीकरण शुरू, mppsc.mp.gov.in से करें आवेदन
MPPSC SSE Mains 2023: मध्यप्रदेश राज्य सेवा मुख्य परीक्षा के लिए पंजीकरण शुरू, mppsc.mp.gov.in से करें आवेदन, mppsc mains exam date 2023,Mppsc mains 2023 syllabus,Mppsc mains 2023 official website, Mppsc mains 2023 notification,mppsc mains 2023 paper,mppsc mains exam date 2024,mppsc mains exam date 2022, mppsc mains exam date 2023-24, एमपीपीएससी राज्य सेवा मेंस परीक्षा 2024
Saurabh Pandey | 2 mins readविशेष समाचार
]- दिल्ली का भलस्वा स्लम: आधार कार्ड और गंदगी से गुम हुई शिक्षा
- Nobel Prize in Economics 2025: जोएल मोकिर, फिलिप एगियन और पीटर हॉविट को मिलेगा अर्थशास्त्र का नोबेल पुरस्कार
- भारत में 33 लाख से अधिक छात्र एकल-शिक्षक स्कूलों पर निर्भर, उत्तर प्रदेश में सर्वाधिक नामांकन
- Nobel Peace Prize 2025: वेनेजुएला की मारिया कोरिना मचाडो को मिलेगा नोबेल शांति पुरस्कार, 10 दिसंबर को समारोह
- Nobel Prize in Chemistry 2025: सुसुमु कितागावा, रिचर्ड रॉबसन, उमर एम याघी को मिलेगा केमिस्ट्री का नोबेल प्राइज
- Nobel Prize in Physics 2025: जॉन क्लार्क, माइकल एच डेवोरेट और जॉन एम मार्टिनिस को मिला भौतिकी का नोबेल प्राइज
- CAT 2025: कैट परीक्षा 30 नवंबर को 3 पाली में; 2 महीने में कैसे करें तैयारी? जानें एग्जाम पैटर्न, चयन प्रक्रिया
- UP News: यूपी में वजीफा से वंचित 5 लाख से अधिक छात्रों को दिवाली से पहले मिलेगी छात्रवृत्ति, सीएम योगी ने कहा
- NIRF Ranking 2025: यूनिवर्सिटी श्रेणी में डीयू 5वें स्थान पर, टॉप 20 में दिल्ली विश्वविद्यालय के 10 कॉलेज
- NIRF MBA Ranking 2025: आईआईएम अहमदाबाद शीर्ष पर बरकरार, आईआईएम लखनऊ की टॉप 5 में वापसी, देखें लिस्ट