Santosh Kumar | October 22, 2025 | 08:23 AM IST | 2 mins read
हरियाणा प्रैक्टिकल डीएलएड परीक्षा में राज्यभर से 23,569 छात्र-अध्यापक भाग लेंगे, जिनमें 15,480 छात्राएं और 8,089 छात्र शामिल हैं।
नई दिल्ली: हरियाणा विद्यालय शिक्षा बोर्ड (बीएसईएच) द्वारा आयोजित डिप्लोमा इन एलीमेंट्री एजुकेशन (डीएलएड) की प्रायोगिक परीक्षाएं 2025 कल से शुरू हो रही हैं। 30 अक्टूबर तक चलने वाली इन परीक्षाओं में प्रथम और द्वितीय वर्ष के विद्यार्थियों के लिए आंतरिक और बाह्य प्रायोगिक मूल्यांकन शामिल होंगे। नियमित, री-अपीयर और मर्सी चांस श्रेणी के छात्र-अध्यापकों के लिए बाह्य और आंतरिक प्रायोगिक परीक्षाएं उनके संबंधित शैक्षणिक संस्थानों में आयोजित की जाएंगी।
परीक्षा के दौरान उम्मीदवारों और संस्थानों को बोर्ड के दिशानिर्देशों का पालन करना होगा। बोर्ड ने प्रैक्टिकल परीक्षा के लिए आधिकारिक वेबसाइट bseh.org.in पर पहले ही कार्यक्रम और आवश्यक दिशानिर्देश जारी कर दिए हैं।
परीक्षाएं सुबह 9 बजे से दोपहर 3 बजे तक आयोजित की जाएंगी। ये परीक्षाएं छात्रों और शिक्षकों के संबंधित शैक्षणिक संस्थानों में आयोजित की जाएंगी। बोर्ड कार्यालय बाहरी प्रैक्टिकल परीक्षाओं के लिए परीक्षकों की नियुक्ति करेगा।
साथ ही आंतरिक प्रायोगिक परीक्षाओं के निरीक्षण के लिए पर्यवेक्षक नियुक्त किए जाएंगे। सभी शिक्षण संस्थानों को डीएलएड प्रथम एवं द्वितीय वर्ष की प्रायोगिक परीक्षाएं निर्धारित कार्यक्रम के अनुसार कराने के निर्देश दिए गए हैं।
हरियाणा डीएलएड मुख्य परीक्षाएं 25 सितंबर से 21 अक्टूबर तक आयोजित की गई। प्रैक्टिकल परीक्षा के अंक ऑनलाइन अपलोड करने का लिंक बोर्ड की वेबसाइट पर 23 अक्टूबर से 1 नवंबर तक उपलब्ध रहेगा।
संस्थानों को अपने लॉगिन क्रेडेंशियल (यूज़र आईडी और पासवर्ड) का उपयोग करके अंक अपलोड करने होंगे। उन्हें विषयवार 25 से 30 छात्र-शिक्षक सदस्यों के ग्रुप भी बनाने होंगे और उनकी ग्रुप फोटो अपलोड करनी होंगी।
ग्रुप फोटो में प्रैक्टिकल परीक्षक, पर्यवेक्षक और सभी संबंधित छात्र शामिल होने चाहिए। बोर्ड ने स्पष्ट किया है कि अंक अपलोड करने की जिम्मेदारी संस्थानों की होगी और निर्धारित तिथियों के बाद कोई बदलाव संभव नहीं होगा।
बोर्ड ने यह भी निर्देश दिया है कि एक विषय में सभी परीक्षार्थियों के अंक एक साथ और सबमिट किए जाएं। अंक जमा होने के बाद ऑनलाइन कोई सुधार संभव नहीं होगा और किसी भी छात्र का कॉलम खाली नहीं छोड़ा जाना चाहिए।
छात्र आधिकारिक वेबसाइट navodaya.gov.in के माध्यम से आवेदन प्रक्रिया पूरी कर सकते हैं। इससे पहले आवेदन की अंतिम तिथि 21 अक्टूबर थी। जेएनवीएसटी कक्षा 9-11 में प्रवेश के लिए आवेदन प्रक्रिया 30 जुलाई से चल रही है।
Santosh Kumar