BSEB STET 2024: बीएसईबी एसटीईटी रिजल्ट डाउनलोड करने के लिए उम्मीदवारों को यूजर नेम और पासवर्ड जैसे क्रेडेंशियल की आवश्यकता होगी।
Abhay Pratap Singh | November 18, 2024 | 03:14 PM IST
नई दिल्ली: बिहार विद्यालय परीक्षा समिति (BSEB) के अध्यक्ष आनंद किशोर ने बिहार माध्यमिक शिक्षक पात्रता परीक्षा 2024 (bseb stet result 2024) का परिणाम घोषित कर दिया है।। एसटीईटी एग्जाम में उपस्थित उम्मीदवार आधिकारिक वेबसाइट bsebstet.com पर बीएसईबी एसटीईटी रिजल्ट 2024 डाउनलोड कर सकेंगे।
बीएसईबी एसटीईटी रिजल्ट डाउनलोड करने के लिए उम्मीदवारों को यूजर नेम और पासवर्ड जैसे क्रेडेंशियल की आवश्यकता होगी। परीक्षा समिति द्वारा सीबीटी मोड में आयोजित पेपर-1 और पेपर-2 के लिए बिहार एसटीईटी 2024 परिणाम जारी किया गया है। दोनों पेपरों की उत्तर कुंजी पहले ही जारी की जा चुकी है।
बिहार एसटेट पेपर 1 में 1 लाख 94 हजार 697 अभ्यर्थी सफल हुए हैं। पेपर 2 में 1 लाख 3 हजार 50 अभ्यर्थी सफल घोषित किए गए हैं।
एसटीईटी 2024 परीक्षा उत्तीर्ण करने के लिए सामान्य वर्ग के उम्मीदवारों को 75 अंक लाना होगा। वहीं पिछड़ा वर्ग के अभ्यर्थियों के लिए क्वालीफाइंग मार्क्स 68.25 अंक, ईडब्लूएस के लिए 63.75 अंक, ओबीसी के लिए 60 अंक है। एससी-एसटी के लिए उम्मीदवारों को 60 नंबर प्राप्त करना होगा, जबकि महिला और दिव्यांग के लिए भी क्वालीफाई अंक 60 है।
Also readBSEB STET Result 2024: बीएसईबी एसटीईटी रिजल्ट आधिकारिक वेबसाइट पर घोषित, डायरेक्ट लिंक से करें चेक
जानकारी के मुताबिक, एसटीईटी पेपर 1 में 3,59,489 और एसटीईटी पेपर-2 में 2,37,442 अभ्यर्थी शामिल हुए थे। इस परीक्षा में उत्तीर्ण कैंडिडेट माध्यमिक शिक्षक पात्रता परीक्षा (एसटीईटी) से राज्य में शिक्षक बनने के पात्र होते हैं। यह परीक्षा बिहार विद्यालय परीक्षा समिति बिहार बोर्ड द्वारा आयोजित की जाती है।
उम्मीदवार निम्नलिखित चरणों का पालन करके आसानी से बीएसईबी एसटेट रिजल्ट 2024 डाउनलोड कर सकते हैं:
पिछले साल, बीएसईबी ने घोषणा की थी कि एसटीईटी 2024 दो चरणों मार्च और सितंबर में आयोजित किया जाएगा। आधिकारिक अधिसूचना में पहले कहा गया था कि बिहार एसटीईटी 2024 चरण 1 परीक्षा 1 से 20 मार्च तक और एसटीईटी 2024 चरण 2 परीक्षा 10 से 30 सितंबर, 2024 तक आयोजित होगी।
बिहार सेकेंडरी टीचर एलिजिबिलिटी टेस्ट 2024 रिजल्ट secondary.biharboardonline.com पर जारी कर दिया गया है। नवीनतम अपडेट के लिए उम्मीदवारों को बोर्ड की वेबसाइट पर विजिट करने की सलाह दी गई है।
STET Result Link - http://202.191.140.165/bsebregjan24/resstet_jun24/login.php?appid=099dbd2e3daa0aad18db5bad2b80fad0
बिहार एसटीईटी 2024 रिजल्ट लिंक (stet result link) एक्टिव हो गया है। उम्मीदवार एप्लीकेशन नंबर और जन्मतिथि की सहायता से बिहार टेट 2024 का रिजल्ट जांच सकते हैं।
इसे भी पढ़ें - BSEB STET Result 2024: बीएसईबी एसटीईटी रिजल्ट आधिकारिक वेबसाइट पर घोषित, डायरेक्ट लिंक से करें चेक
बिहार STET 2024 परीक्षा में संगीत विषय के लिए कुल 2,380 अभ्यर्थी शामिल हुए थे। इनमें से 1,602 उत्तीर्ण घोषित किए गए हैं। उत्तीर्ण प्रतिशत 67.31% दर्ज (bihar stet result 2024 sarkari result) किया गया।
बिहार एसटेट पेपर 2 के माध्यम से 29 विषयों की परीक्षा आयोजित की गई थी, जिनमें 159911 अभ्यर्थी शामिल हुए थे, जिनमें से 1 लाख 3 हजार 50 अभ्यर्थी सफल घोषित किए गए हैं। पेपर 2 में सफल अभ्यर्थियों का पास प्रतिशत 64.44 है।
बिहार एसटेट पेपर 1 के माध्यम से 16 विषयों की परीक्षा आयोजित की गई थी, जिनमें 263911 अभ्यर्थी शामिल हुए थे, जिनमें से 1 लाख 94 हजार 697 अभ्यर्थी सफल हुए हैं। सफल अभ्यर्थियों का प्रतिशत 73.77 है।
बिहार एसटेट पेपर 1 में 1 लाख 94 हजार 697 अभ्यर्थी सफल हुए हैं। पेपर 2 में 1 लाख 3 हजार 50 अभ्यर्थी सफल घोषित किए गए हैं।
बिहार में STET परीक्षा का रिजल्ट जारी हो गया है। BSEB अध्यक्ष आनंद किशोर ने पेपर 1 और पेपर 2 का परिणाम जारी किया।
बीएसईबी एसटीईटी 2024 स्कोरकार्ड में निम्नलिखित विवरण का उल्लेख होगा:
बीएसईबी एसटीईटी रिजल्ट लिंक (BSEB STET 2024) बस कुछ ही देर में एक्टिव होगा।
BSEB STET 2024 Result Link: उम्मीदवार डायरेक्ट लिंक https://secondary.biharboardonline.com/ के माध्यम से बीएसईबी एसटीईटी रिजल्ट चेक कर सकते हैं।
बिहार में माध्यमिक (कक्षा 9-10) और उच्चतर माध्यमिक (कक्षा 11-12) स्तर के शिक्षक बनने की योग्यता प्राप्त करने के लिए यह परीक्षा आयोजित (BSEB STET 2024 result date time) की जाती थी।
बिहार राज्य शिक्षक पात्रता परीक्षा (एसटीईटी) 2024 के तहत राज्य भर में पेपर 1 के लिए लगभग 359,489 अभ्यर्थी पंजीकृत हुए थे, जबकि पेपर 2 के लिए 237,442 अभ्यर्थी उपस्थित (BSEB STET Result 2024 Live) हुए थे।
BSEB STET Result 2024 Live: साल 2023 में कुल 3,00,726 उम्मीदवारों ने एसटीईटी परीक्षा उत्तीर्ण की और उत्तीर्ण प्रतिशत 79.79 प्रतिशत रहा। परीक्षा के लिए कुल 4,28,387 उम्मीदवारों ने पंजीकरण कराया था। पेपर 1 में उत्तीर्ण प्रतिशत 82.90 प्रतिशत और पेपर 2 में 74.37 प्रतिशत था।
बीएसईबी एसटीईटी रिजल्ट डाउनलोड (BSEB STET 2024) करने के लिए उम्मीदवारों को यूजर नेम और पासवर्ड की आवश्यकता होगी।
एसटीईटी 2024 परीक्षा में उपस्थित हुए उम्मीदवार secondary.biharboardonline.com पर जाकर SEB STET 2024 result की जांच कर सकते हैं।
बिहार विद्यालय परीक्षा समिति (STET, BSEB STET 2024) के अध्यक्ष आनंद किशोर आज दोपहर 1:45 बजे STET 2024 के नतीजे घोषित करेंगे।