BSEB 10th Answer Key 2025: बिहार बोर्ड मैट्रिक हिंदी आंसर की जारी, परीक्षा टाइम टेबल जानें

परीक्षा हॉल के अंदर इलेक्ट्रिकल और कम्युनिकेशन डिवाइस जैसे ब्लूटूथ, मोबाइल फोन, ईयरफोन, स्मार्टवॉच आदि प्रतिबंधित हैं। छात्रों को अपना पेपर लिखना शुरू करने से पहले प्रत्येक पाली में पंद्रह मिनट का अतिरिक्त समय मिलेगा।

परीक्षा हॉल के अंदर इलेक्ट्रिकल और कम्युनिकेशन डिवाइस जैसे ब्लूटूथ, मोबाइल फोन, ईयरफोन, स्मार्टवॉच आदि प्रतिबंधित हैं। (आधिकारिक वेबसाइट)
परीक्षा हॉल के अंदर इलेक्ट्रिकल और कम्युनिकेशन डिवाइस जैसे ब्लूटूथ, मोबाइल फोन, ईयरफोन, स्मार्टवॉच आदि प्रतिबंधित हैं। (आधिकारिक वेबसाइट)

Saurabh Pandey | February 17, 2025 | 05:02 PM IST

नई दिल्ली : बिहार स्कूल एग्जामिनेशन बोर्ड (बीएसईबी) की तरफ से कक्षा 10 यानी मैट्रिक की वार्षिक परीक्षाएं आज से शुरू हो गई हैं। बिहार बोर्ड मैट्रिक की परीक्षाएं दो पालियों में आयोजित की जा रही हैं- पहली पाली सुबह 9:30 बजे से 12:45 तक होगी, जबकि दूसरी पाली दोपहर 2 बजे से शाम 5:15 बजे तक चलेगी।

बिहर बोर्ड 10वीं की हिंदी परीक्षा के लिए अनऑफिशियल आंसर की जारी कर दी गई है। परीक्षार्थी इसे चेक कर सकते हैं। परीक्षा में सेट A से लेकर J तक के प्रश्नपत्र शामिल थे, जिनमें 1 से 100 तक के वस्तुनिष्ठ प्रश्न होंगे।

बिहार बोर्ड परीक्षा के बाद छात्र अपने उत्तरों का मिलान करने के लिए आधिकारिक या अनौपचारिक उत्तर कुंजी की प्रतीक्षा करते हैं। आधिकारिक उत्तर कुंजी आमतौर पर बिहार बोर्ड की आधिकारिक वेबसाइट पर परीक्षा के कुछ दिनों बाद उपलब्ध कराई जाती है। छात्र आधिकारिक वेबसाइट www.biharboardonline.com पर जाकर उत्तर कुंजी डाउनलोडकर सकेंगे।

यदि आधिकारिक उत्तर कुंजी अभी तक उपलब्ध नहीं है, तो छात्र विभिन्न शैक्षणिक वेबसाइटों और कोचिंग संस्थानों द्वारा प्रदान की गई अनौपचारिक उत्तर कुंजी का उपयोग कर सकते हैं।

BSEB 10th Exam 2025: पहले दिन हिंदी विषय का पेपर

बीएसईबी कक्षा 10 के छात्र दोनों पालियों में मातृ भाषा (हिंदी, उर्दू, बांग्ला, मैथिली) के पेपर में उपस्थित शामिल होंगे। परीक्षा में शामिल होने वाले छात्रों को अपना एडमिट कार्ड परीक्षा केंद्र पर लेकर जाना होगा। हॉल टिकट के बिना, उम्मीदवारों को परीक्षा हॉल में प्रवेश नहीं दिया जाएगा।

Also read Bihar Board Matric Exam 2025: बिहार बोर्ड कक्षा 10वीं की परीक्षा आज से शुरू, दो स्तर पर होगी तलाशी

अनौपचारिक बीएसईबी मैट्रिक हिंदी आंसर की (Unofficial BSEB Matric Hindi Answer Key)

सेट और आंसर की लिंक पहली पाली
बीएसईबी कक्षा 10 हिंदी सेट ए के लिए आंसर की लिंक
बीएसईबी कक्षा 10 हिंदी सेट बी के लिए आंसर की लिंक
बीएसईबी कक्षा 10 हिंदी सेट सी के लिए आंसर की लिंक
बीएसईबी कक्षा 10 हिंदी सेट डी के लिए आंसर की लिंक
बीएसईबी कक्षा 10 हिंदी सेट ई के लिए आंसर की लिंक
बीएसईबी कक्षा 10 हिंदी सेट एफ के लिए आंसर की लिंक
बीएसईबी कक्षा 10 हिंदी सेट जी के लिए आंसर की लिंक
बिहार बोर्ड 10वीं हिंदी प्रश्न पत्र पीडीएफ आंसर की सेट एच 17 फरवरी 2025 पहली पाली
बीएसईबी कक्षा 10 हिंदी सेट आई के लिए आंसर की लिंक

बिहार बोर्ड 10वीं हिंदी प्रश्न पत्र पीडीएफ आंसर की सेट जे 17 फरवरी 2025 पहली पाली

BSEB 10th Exam 2025: परीक्षा गाइडलाइंस

परीक्षा हॉल के अंदर इलेक्ट्रिकल और कम्युनिकेशन डिवाइस जैसे ब्लूटूथ, मोबाइल फोन, ईयरफोन, स्मार्टवॉच आदि प्रतिबंधित हैं। छात्रों को अपना पेपर लिखना शुरू करने से पहले प्रत्येक पाली में पंद्रह मिनट का अतिरिक्त समय मिलेगा।

BSEB 10th Exam 2025: परीक्षा टाइम टेबल

दिनांकसुबह की शिफ्ट (9:30 AM से 12:45 बजे तक)शाम की शिफ्ट (2:00 PM से 5:15 बजे तक)
17 फरवरी 2025मातृभाषा (हिंदी/उर्दू/बंगला/मैथिली)मातृभाषा (हिंदी/उर्दू/बंगला/मैथिली)
18 फरवरी 2025गणितगणित
19 फरवरी 2025द्वितीय भारतीय भाषा (हिंदी बोलने वाले उम्मीदवारों के लिए संस्कृत/अरबी/फारसी/भोजपुरी, अन्य भाषाओं के लिए केवल हिंदी)द्वितीय भारतीय भाषा (हिंदी बोलने वाले उम्मीदवारों के लिए संस्कृत/अरबी/फारसी/भोजपुरी, अन्य भाषाओं के लिए केवल हिंदी)
20 फरवरी 2025सामाजिक विज्ञानसामाजिक विज्ञान
21 फरवरी 2025विज्ञानविज्ञान
22 फरवरी 2025अंग्रेजी (सामान्य)अंग्रेजी (सामान्य)
24 फरवरी 2025वैकल्पिक विषय (उच्च गणित/अर्थशास्त्र/वाणिज्य/संस्कृत/मैथिली/फारसी/अरबी/गृह विज्ञान/संगीत/नृत्य/सुंदरकला)वैकल्पिक विषय (उच्च गणित/अर्थशास्त्र/वाणिज्य/संस्कृत/मैथिली/फारसी/अरबी/गृह विज्ञान/संगीत/नृत्य/सुंदरकला)
25 फरवरी 2025व्यावासिक वैकल्पिक विषय (सुरक्षा, ब्यूटीशियन, पर्यटन, खुदरा प्रबंधन, ऑटोमोबाइल, इलेक्ट्रॉनिक्स और हार्डवेयर, ब्यूटी और वेलनेस, टेलीकॉम, आईटी/आईटीएस ट्रेड)व्यावासिक वैकल्पिक विषय (सुरक्षा, ब्यूटीशियन, पर्यटन, खुदरा प्रबंधन, ऑटोमोबाइल, इलेक्ट्रॉनिक्स और हार्डवेयर, ब्यूटी और वेलनेस, टेलीकॉम, आईटी/आईटीएस ट्रेड)

Download Our App

Start you preparation journey for JEE / NEET for free today with our APP

  • Students300M+Students
  • College36,000+Colleges
  • Exams550+Exams
  • Ebooks1500+Ebooks
  • Certification16000+Certifications