RBSE 5th, 8th Datesheet 2025: आरबीएसई कक्षा 5वीं-8वीं की डेटशीट जारी, 20 मार्च से एग्जाम, जानें टाइमटेबल

मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, आरबीएसई कक्षा 8वीं की परीक्षाएं 20 मार्च से और कक्षा 5वीं की परीक्षाएं 7 अप्रैल से शुरू होंगी

राजस्थान बोर्ड परीक्षा 2025 में शामिल होने वाले छात्र इस लेख में आरबीएसई कक्षा 5वीं-8वीं की डेटशीट देख सकते हैं। (प्रतीकात्मक-विकिमीडिया कॉमन्स)
राजस्थान बोर्ड परीक्षा 2025 में शामिल होने वाले छात्र इस लेख में आरबीएसई कक्षा 5वीं-8वीं की डेटशीट देख सकते हैं। (प्रतीकात्मक-विकिमीडिया कॉमन्स)

Santosh Kumar | February 16, 2025 | 02:31 PM IST

नई दिल्ली: राजस्थान माध्यमिक शिक्षा बोर्ड (आरबीएसई) ने कक्षा 5वीं और कक्षा 8वीं की परीक्षाओं का टाइमटेबल जारी कर दिया है। मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, आरबीएसई कक्षा 8वीं की परीक्षाएं 20 मार्च 2025 से शुरू होंगी जबकि कक्षा 5वीं की परीक्षाएं 7 अप्रैल 2025 से आयोजित की जाएंगी। राजस्थान बोर्ड परीक्षा 2025 में शामिल होने वाले छात्र इस लेख में आरबीएसई कक्षा 5वीं-8वीं की डेटशीट देख सकते हैं।

आरबीएसई कक्षा 8 की परीक्षाएं अंग्रेजी के पेपर से शुरू होंगी और 29 मार्च को गणित के पेपर के साथ समाप्त होंगी। दूसरी ओर, 5वीं की परीक्षा 2025 अंग्रेजी विषय से शुरू होगी और 16 अप्रैल को थर्ड लैंग्वेज के पेपर के साथ समाप्त होगी।

RBSE Class 5th Timetable 2025: आरबीएसई कक्षा 5वीं परीक्षा तिथि

छात्र नीचे दी गई तालिका में आरबीएसई 5वीं विषयवार परीक्षा तिथि देख सकते हैं-

परीक्षा तिथि

विषय

7 अप्रैल, 2025

अंग्रेजी (अनिवार्य)

8 अप्रैल, 2025

हिन्दी

9 अप्रैल, 2025

ईवीएस

15 अप्रैल, 2025

गणित

16 अप्रैल, 2025

तीसरी भाषा (संस्कृत, उर्दू, सिंधी)

Also readRajasthan Board 12th Exams 2025: राजस्थान बोर्ड ने 12वीं की डेटशीट में फिर किया बदलाव, नई डेट्स जानें

RBSE Class 8th Timetable 2025: आरबीएसई कक्षा 8वीं परीक्षा तिथि

छात्र नीचे दी गई तालिका में आरबीएसई 8वीं विषयवार परीक्षा तिथि देख सकते हैं-

परीक्षा तिथिविषय

20 मार्च, 2025

अंग्रेज़ी

22 मार्च, 2025

हिन्दी

24 मार्च, 2025

विज्ञान

26 मार्च, 2025

सामाजिक अध्ययन

29 मार्च, 2025

गणित

बोर्ड ने पिछले साल कक्षा 8 की परीक्षा के लिए ऊपरी आयु सीमा की घोषणा की। इसके अनुसार, 16 वर्ष से अधिक आयु के छात्र कक्षा 8 की परीक्षा के लिए पात्र नहीं होंगे। पिछले साल, कक्षा 5वीं का पास प्रतिशत 97.06% और 8वीं 95.72% रहा।

हाल ही में, राजस्थान माध्यमिक शिक्षा बोर्ड (आरबीएसई) ने संयुक्त प्रवेश परीक्षा (जेईई मेन्स) 2025 सत्र 2 के साथ परीक्षाओं के टकराव से बचने के लिए राजस्थान बोर्ड कक्षा 12वीं परीक्षा कार्यक्रम में संशोधन किया है।

Download Our App

Start you preparation journey for JEE / NEET for free today with our APP

  • Students300M+Students
  • College36,000+Colleges
  • Exams550+Exams
  • Ebooks1500+Ebooks
  • Certification16000+Certifications