बिहार बोर्ड इंटरमीडिएट परीक्षा का रिजल्ट जारी होने वाला है। इस बार इंटरमीडिएट की परीक्षा में 13 लाख से ज्यादा परीक्षार्थियों ने भाग लिया है। बीएसईबी इंटरमीडिएट की परीक्षा 12 फरवरी को समाप्त हो गई थी। अब परीक्षार्थियों को रिजल्ट का इंतजार है।
Saurabh Pandey | March 14, 2024 | 12:10 PM IST
नई दिल्ली : बिहार विद्यालय परीक्षा समिति (बीएसईबी) की तरफ से इंटरमीडिएट परीक्षा का रिजल्ट जल्द ही जारी किया जाएगा। बोर्ड की तरफ से कॉपियों के मूल्यांकन का काम लगभग समाप्त हो चुका है। बिहार बोर्ड के पिछले ट्रेंड को देखें तो रिजल्ट 20 से 30 मार्च के बीच में जारी किया जाता रहा है। पिछले वर्ष 2023 में 21 मार्च को ही रिजल्ट जारी किया गया था। इस बार भी उम्मीद जताई जा रही है कि बीएसईबी की तरफ से इंटरमीडिएट परीक्षा का रिजल्ट 25 मार्च तक जारी किया जा सकता है।
बिहार बोर्ड इंटरमीडिएट परीक्षा का रिजल्ट छात्र बीएसईबी की आधिकारिक वेबसाइटों, एसएमएस और डिजीलॉकर पर भी देख सकते हैं। इसके लिए कुछ आसान स्टेप्स नीचे बताए जा रहे हैं, जिसका पालन रिजल्ट देखने के लिए करना होगा-
बिहार विद्यालय परीक्षा समिति की तरफ से बिहार बोर्ड इंटरमीडिएट की परीक्षाएं सभी संकायों विज्ञान, वाणिज्य, और कला के लिए प्रदेश के 1523 परीक्षा केंद्रों पर 1 फरवरी से 12 फरवरी के बीच आयोजित की गई थीं। बीएसईबी द्वारा राज्य के लगभग 13 लाख 4 हजार परीक्षार्थियों के लिए इस परीक्षा का आयोजन कराया गया था। प्रत्येक विद्यार्थी को एक विशेष पहचान देने के लिए समिति द्वारा परीक्षा में शामिल होने वाले हर परीक्षार्थी को एक यूनीक आईडी जारी की गई थी, जो एडमिट कार्ड पर अंकित थी।
बीएसईबी कक्षा 12वीं का परिणाम जल्द ही आधिकारिक वेबसाइट जारी कर सकता है। हालांकि, इससे पहले बिहार विद्यालय परीक्षा समिति ज्यादा अंक लाने वाले विद्यार्थियों की उत्तर पुस्तिकाओं की लिखावट का मिलान करेगी। हैंडराइटिंग मिलान के तुरंत बाद नतीजे जारी कर दिए जाएंगे। छात्र आधिकारिक वेबसाइट biharboardonlibe.com पर जाकर अपना रिजल्ट देख सकेंगे। बता दें कि पिछले कुछ सालों से बिहार बोर्ड सबसे पहले नतीजे घोषित करता रहा है। इस साल भी ऐसी ही उम्मीद है।
कक्षा 12वीं के टॉपर सत्यापन की प्रक्रिया 12 मार्च से शुरू हुई। इसके दौरान विषय विशेषज्ञों द्वारा छात्रों का साक्षात्कार लिया जाएगा। बता दें कि बिहार बोर्ड नतीजे जारी करने से पहले टॉपर्स का प्रारंभिक सत्यापन करते हैं। साथ ही बोर्ड के अधिकारी टॉपर्स की लिखावट का मिलान करते हैं। इसके अतिरिक्त, वे टॉपर्स के साथ सवाल-जवाब सत्र में भी शामिल होते हैं।