ऐसे शिक्षक जो नौकरी जॉइन करने से पहले एक वर्ष तक जेईई और नीट की कोचिंग में शिक्षण कार्य का अनुभव रखते हों, उनसे नि:शुल्क कोचिंग में पढ़ाने के लिए आवेदन मांगे गए थे। अब शॉर्टलिस्टेड शिक्षकों का इंटरव्यू होगा।
Saurabh Pandey | March 13, 2024 | 01:48 PM IST
नई दिल्ली : बिहार विद्यालय परीक्षा समिति (BSEB) ने राज्य के सरकारी स्कूलों में तैनात मैथ, फिजिक्स, केमिस्ट्री, बायोलॉजी विषयों के शिक्षकों से फ्री जेईई-नीट कोचिंग में पढ़ाने के लिए आवेदन मांगे थे। शिक्षकों की तरफ से प्राप्त आवेदनों के आधार पर शॉर्टलिस्टेड उम्मीदवारों को अब इंटरव्यू के लिए बुलाया गया है। पहले यह इंटरव्यू 18 मार्च को आयोजित होने वाला था, लेकिन बाद में इंटरव्यू की डेट को संशोधित किया गया है।
बिहार विद्यालय परीक्षा समिति की तरफ से जारी नोटिस में कहा गया है कि सभी शॉर्टलिस्टेड शिक्षकों का इंटरव्यू समिति द्वारा 14 मार्च को सुबह 11 बजे से बिहार विद्यालय परीक्षा समिति, सिन्हा लाइब्रेरी रोड, पटना 800017 में आयोजित किया जाएगा। सभी शॉर्टलिस्टेड शिक्षकों को अपने शैक्षणिक एवं अनुभव संबंधी दस्तावेजों को साथ लेकर आना होगा।
बीएसईबी की तरफ से 5 मार्च तक प्राप्त आवेदनों की शॉर्टलिस्टिंग के बाद शॉर्टलिस्टेड शिक्षकों की सूची आज यानी 13 मार्च को दोपहर 12 बजे समिति की आधिकारिक वेबसाइट coaching.biharboardonline.com पर अपलोड कर दिया गया है।
बिहार जेईई, नीट नि:शुल्क कोचिंग के लिए ऑनलाइन आवेदन करते समय उम्मीदवारों को अपना पूरा विवरण देते हुए शैक्षणिक योग्यता एवं इंटरमीडिएट (विज्ञान) से संबंधित किसी एक या एक से अधिक कोचिंग संस्थान में पढ़ाने का अनुभव के बारे में बताना होगा। ऑनलाइन आवेदन पत्र जमा करने के बाद आवेदनों को शॉर्टलिस्ट करने के बाद इंटरव्यू के लिए संबंधित शिक्षकों को उनके ईमेल और मोबाइल नंबर पर सूचना उपलब्ध कराई है।
बिहार विद्यालय परीक्षा समिति (BSEB) ने राज्य के सरकारी स्कूलों में तैनात मैथ, फिजिक्स, केमिस्ट्री, बायोलॉजी विषयों के शिक्षकों से फ्री जेईई-नीट कोचिंग में पढ़ाने के लिए आवेदन मांगे हैं। समिति की तरफ से कहा गया है कि ऐसे शिक्षक जो नौकरी जॉइन करने से पहले एक वर्ष तक जेईई और नीट की कोचिंग में शिक्षण कार्य का अनुभव रखते हों, वे समिति की तरफ से शुरू की जाने वाली नि:शुल्क कोचिंग में पढ़ाने के लिए आवेदन के कर सकते हैं।
पात्र शिक्षकों की तरफ से मिले ऑनलाइन आवेदनों को शॉर्टलिस्ट किया जाएगा, जिसके बाद चयनित शिक्षक का इंटरव्यू होगा। इंटरव्यू में चयनित शिक्षकों को विषयवार नियुक्ति दी जाएगी। इच्छुक शिक्षक नौ प्रमंडलों में संचालित होने वाले शिक्षण केंद्रों में से किसी एक केंद्र को अपनी सुविधा अनुसार चुन सकते हैं। यह विकल्प एक या एक से अधिक प्रमंडलीय जिला मुख्यालय के लिए दिया जा सकता है।
बिहार विद्यालय परीक्षा समिति की तरफ से चयनित विषयवार ऐसे शिक्षकों को उनके द्वारा दिए गए विकल्प के अनुसार नौ विद्यालयों में से किसी एक विद्यालय में पदस्थापन कराया जाएगा। जहां समिति द्वारा संचालित नि:शुल्क शिक्षण कार्यक्रम में वे अपनी सेवाएं बिना किसी परेशानी के दे सकें। नि:शुल्क शिक्षण कार्यक्रम के लिए चयनित शिक्षकों को उनको दिए जाने वाले कुल वेतन का 20 प्रतिशत अतिरिक्त राशि प्रोत्साहन मानदेय के रूप में दी जाएगी।
BSEB SIMULTALA Result 2024: बिहार सिमुलतला आवासीय विद्यालय मुख्य प्रवेश परीक्षा का रिजल्ट जारी कर दिया गया है। विद्यार्थी और उनके अभिभावक इसे चेक कर सकते हैं। Bseb simultala result 2024 class 6,simultala result 2024 class 6 date
Saurabh Pandey