BPSC 71 CCE Admit Card 2025: बीपीएससी 71वीं सीसीई एडमिट कार्ड कल होगा जारी, 13 सितंबर को परीक्षा

Saurabh Pandey | September 5, 2025 | 08:39 AM IST | 1 min read

बीपीएससी 71वीं सीसीई प्रीलिम्स परीक्षा के लिए एडमिट कार्ड 2025 जारी होने के बाद ऑनलाइन उपलब्ध करा दिया जाएगा।

उम्मीदवारों को निर्धारित परीक्षा केन्द्र पर परीक्षा शुरू होने के ढ़ाई घंटा पहले पहुंचना होगा। (आधिकारिक वेबसाइट)

नई दिल्ली : बिहार लोक सेवा आयोग (बीपीएससी) कल यानी 6 सितंबर को बीपीएससी 71वीं सीसीई प्रीलिम्स परीक्षा का एडमिट कार्ड 2025 जारी करेगा। परीक्षा के लिए पंजीकृत उम्मीदवार आयोग की आधिकारिक वेबसाइट bpsc.bihar.gov.in या bpsconline.bihar.gov.in पर जाकर अपना एडमिट कार्ड डाउनलोड कर सकते हैं।

बीपीएससी 71वीं सीसीई प्रीलिम्स परीक्षा के लिए एडमिट कार्ड 2025 जारी होने के बाद ऑनलाइन उपलब्ध करा दिया जाएगा।

BPSC 71 CCE 2025: परीक्षा तिथि

बीपीएससी 71वीं सीसीई प्रीलिम्स परीक्षा 13 सितंबर 2025 को आयोजित की जाएगी। सभी अभ्यर्थी e-Admit Card की एक अतिरिक्त प्रति अपने साथ परीक्षा केन्द्र पर ले जाना होगा और परीक्षा अवधि में वीक्षक के समक्ष हस्ताक्षर कर उन्हें देना होगा।

BPSC 71 CCE 2025: रिपोर्टिंग टाइम

बीपीएसससी 71वीं सीसीई प्रीलिम्स परीक्षा के लिए अभ्यर्थियों को 11 बजे तक ही परीक्षा केन्द्र में प्रवेश की अनुमति दी जाएगी। उम्मीदवारों को निर्धारित परीक्षा केन्द्र पर परीक्षा शुरू होने के ढ़ाई घंटा पहले पहुंचना होगा। लिहाजा अभ्यर्थी निर्धारित समय सुबह 9:30 बजे तक निश्चित रूप से परीक्षा केन्द्र पर उपस्थित हो जाएं।

Also read BPSC LDC Mains Exam 2025: बीपीएससी एलडीसी मुख्य परीक्षा कार्यक्रम bpsc.bihar.gov.in पर जारी, जानें डेट और टाइम

डाक से नहीं भेजा जाएगा प्रवेश पत्र

उम्मीदवार अपना प्रवेश पत्र आयोग की आधिकारिक वेबसाइट bpsconline.bihar.gov.in से डाउनलोड कर परीक्षा में भाग ले सकते हैं। उम्मीदवारों को डाक से (By Post) प्रवेश पत्र नहीं भेजा जायेगा।

[

विशेष समाचार

]
[

नवीनतम शिक्षा समाचार

]