उम्मीदवारों ने बताया कि परीक्षा न तो कठिन थी और न ही आसान थी। हालांकि, अन्य सेक्शन की तुलना में करेंट अफेयर्स के प्रश्न आसान थे।
Abhay Pratap Singh | December 13, 2024 | 03:05 PM IST
नई दिल्ली: बिहार लोक सेवा आयोग (BPSC) की ओर से आज यानी 13 दिसंबर को 70वीं एकीकृत संयुक्त प्रतियोगी परीक्षा (CCE) 2024 प्रारंभिक आयोजित की गई। बीपीएससी सीसीई 70वीं प्रारंभिक परीक्षा का आयोजन एक पाली में दोपहर 12 बजे से दोपहर 2 बजे तक दो घंटे की अवधि के लिए किया गया।
बीपीएससी 70वीं प्रारंभिक परीक्षा सफलतापूर्वक समाप्त हो गई है। परीक्षा में उपस्थित हुए उम्मीदवारों को अब 70वीं सीसीई प्रीलिम्स आंसर की का इंतजार है। हालांकि, आयोग ने बीपीएससी सीसीई 70वीं उत्तर कुंजी जारी होने की तिथि और समय की अभी तक घोषणा नहीं की है। आंसर की आयोग की वेबसाइट पर उपलब्ध कराई जाएगा।
मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार, बीपीएससी 70वीं प्रारंभिक परीक्षा 2024 का कठिनाई लेवल मध्यम स्तर की थी। अन्य सेक्शन की तुलना में करेंट अफेयर्स के प्रश्न आसान थे। उम्मीदवारों ने बताया कि परीक्षा न तो कठिन थी और न ही आसान थी। विशेषज्ञों के अनुसार, बीपीएससी 70वीं सीसीई का प्रश्नपत्र मध्यम रूप से कठिन था।
बीपीएससी की 70वीं प्रारंभिक परीक्षा पास करने वाले कैंडिडेट ही BPSC CCE मुख्य परीक्षा देने के लिए पात्र होंगे। प्रारंभिक परीक्षा के परिणाम घोषित होने के बाद सीसीई 70वीं मुख्य परीक्षा की तिथियां जारी की जाएंगी। 70वीं एकीकृत संयुक्त प्रतियोगी परीक्षा के माध्यम से कुल 2,035 रिक्तियां भरी जाएंगी।
उम्मीदवार 70वीं सीसीई प्रारंभिक परीक्षा 2024 के लिए अंकन योजना की जांच कर सकते हैं:
द इंडियन एक्सप्रेस के अनुसार, बीपीएससी अध्यक्ष ने कहा कि आयोग ने कभी भी सामान्यीकरण के बारे में बात नहीं की है या इसका विज्ञापन नहीं किया है। उन्होंने कहा कि यह निजी कोचिंग संस्थानों द्वारा छात्रों को गुमराह करने और उन्हें आयोग के खिलाफ विरोध करने के लिए उकसाने के लिए फैलाई गई गलत सूचना है।