BPSC 70th Prelim Exam: बीपीएससी 70th प्रीलिम्स एग्जाम 13 दिसंबर को, EOU ने साइबर ठगों को लेकर चेतावनी की जारी

ईओयू ने कहा कि बीपीएससी 70वीं प्रारंभिक परीक्षा में उपस्थित होने वाले अभ्यर्थियों को फोन कॉल्स के माध्यम से रुपये लेकर अंक बढ़ाने का आश्वासन दिया जा रहा है।

सोशल मीडिया द्वारा चलाई जा रही 70वीं BPSC (PT) परीक्षा तिथि के रद्द की सूचना को बीपीएससी ने फर्जी बताया है। (स्त्रोत- एक्स/@IPRDBihar)
सोशल मीडिया द्वारा चलाई जा रही 70वीं BPSC (PT) परीक्षा तिथि के रद्द की सूचना को बीपीएससी ने फर्जी बताया है। (स्त्रोत- एक्स/@IPRDBihar)

Abhay Pratap Singh | December 9, 2024 | 09:57 PM IST

नई दिल्ली: बिहार लोग सेवा आयोग (BPSC) द्वारा 13 दिसंबर को बीपीएससी 70th प्रीलिम्स एग्जाम 2024 आयोजित की जाएगी। इससे पहले, बिहार पुलिस की आर्थिक अपराध इकाई (EOU) ने साइबर ठगों द्वारा प्रारंभिक परीक्षा में पास कराने के नाम पर उम्मीदवारों से पैसे मांगने के प्रयासों के खिलाफ चेतावनी जारी की है।

ईओयू ने कहा कि अभ्यर्थियों को फोन कॉल्स के माध्यम से रुपये लेकर अंक बढ़ाने का आश्वासन दिया जा रहा है। इसका उल्लेख सोशल मीडिया पोस्ट में भी किया जा रहा है। इसलिए उम्मीदवार ऐसे साइबर ठगों को पूरी तरह से नजरअंदाज करें तथा किसी को कोई राशि न दें।

ईओयू के उप महानिरीक्षक (DIG) मानवजीत सिंह ढिल्लों ने कहा, “इस संबंध में कोई भी सूचना मिलने पर स्थानीय या साइबर पुलिस स्टेशन को सूचित करें। ईओयू को मोबाइल/ व्हाट्सएप नंबर 8544428404 या ईमेल spcyber-bih@gov.in या cybercell-bih@nic.in पर रिपोर्ट करें। साथ ही, हेल्पलाइन नंबर 1930 के माध्यम से एनसीआरपी पोर्टल पर भी इसकी जानकारी दें।”

Also readBPSC Exam Row: बिहार पुलिस ने खान सर की गिरफ्तारी की अफवाहों का किया खंडन; कहा - ‘अपनी इच्छा से थाने आए थे’

एचटी मीडिया के अनुसार, एक वरिष्ठ अधिकारी ने कहा कि सोशल मीडिया और अप्रमाणित सूचनाओं के प्रवाह के युग में किसी व्यक्ति द्वारा ठगी के लिए अफवाह या भ्रम फैलाने की संभावना से इंकार नहीं किया जा सकता है। इससे बचने के लिए सबसे अच्छा उपाय यही है कि ऐसे साइबर धोखेबाजों से सावधान रहें।

बीपीएससी ने सोशल मीडिया या डिजिटल चैनलों पर गलत और भ्रामक जानकारी फैलाने वालों के खिलाफ कार्रवाई की चेतावनी भी दी है। प्रेस रिलीज के अनुसार, ‘बीपीएससी के नाम पर अभ्यर्थियों से ठगी की कोशिश करने या उन्हें पास कराने का आश्वासन देने पर स्थानीय थाने, ईओयू और आयोग को तुरंत सूचित करना चाहिए।’

बीपीएससी के चेयरमैन परमार रवि मनुभाई ने कहा, “बीपीएससी 70वीं प्रारंभिक परीक्षा के लिए सभी तैयारियां कर ली गई हैं। केंद्रों पर करीब 30,000 सीसीटीवी कैमरे और जैमर लगाए जा चुके हैं।” बीपीएससी 70वीं प्रारंभिक परीक्षा 2024 राज्यभर के 925 केंद्रों पर आयोजित की जाएगी। अधिक जानकारी के लिए bpsc.bih.nic.in पर विजिट करें।

Download Our App

Start you preparation journey for JEE / NEET for free today with our APP

  • Students300M+Students
  • College36,000+Colleges
  • Exams550+Exams
  • Ebooks1500+Ebooks
  • Certification16000+Certifications