BITSAT 2024 Session 2: अनुपस्थित अभ्यर्थियों के लिए बिटसैट परीक्षा 1 जुलाई को, आवेदन 29 जून से

ऐसे अभ्यर्थियों के लिए परीक्षा चयनित शहरों (संभावित रूप से बेंगलुरु, दिल्ली, गोवा परिसर, हैदराबाद परिसर और पिलानी परिसर) में आयोजित की जाएगी।

बिट्सैट 2024 सत्र 2 परीक्षा का आज यानी 27 जून को चौथा दिन है। (प्रतीकात्मक-विकिमीडिया कॉमन्स)
बिट्सैट 2024 सत्र 2 परीक्षा का आज यानी 27 जून को चौथा दिन है। (प्रतीकात्मक-विकिमीडिया कॉमन्स)

Santosh Kumar | June 27, 2024 | 02:09 PM IST

नई दिल्ली: बिरला इंस्टीट्यूट ऑफ साइंस एंड टेक्नोलॉजी पिलानी (बिट्स पिलानी) बिटसैट 2024 सत्र 2 उन उम्मीदवारों के लिए 1 जुलाई को फिर से आयोजित किया जाएगा जो 24 से 28 जून, 2024 के बीच परीक्षा में अनुपस्थित रहे थे। इसकी जानकारी बिट्स पिलानी के आधिकारिक पोर्टल bitsadmission.com पर साझा की है। यह निर्णय कुछ पंजीकृत उम्मीदवारों के अनुरोध पर लिया गया है।

आधिकारिक वेबसाइट के माध्यम से कहा गया है कि कुछ पंजीकृत उम्मीदवारों से अनुरोध प्राप्त हुए हैं, जो अन्य परीक्षाओं के साथ टकराव आदि जैसे वास्तविक कारणों से 24 जून से 28 जून, 2024 के बीच बिटसैट-2024 परीक्षा में उपस्थित नहीं हो सके। ऐसे अभ्यर्थियों के लिए, परीक्षा 1 जुलाई, 2024 को चयनित शहरों (संभावित रूप से बेंगलुरु, दिल्ली, गोवा परिसर, हैदराबाद परिसर और पिलानी परिसर) में आयोजित की जाएगी।

बिटसैट 2024 सत्र 2 अनुपस्थित स्लॉट के लिए आवेदन विंडो 29 जून 2024 को सक्रिय हो जाएगी। उम्मीदवार बिटसैट 2024 सत्र 2 के लिए bitsadmission.com के माध्यम से सुबह 11 बजे से शाम 4 बजे तक आवेदन कर सकेंगे।

Also readBITSAT 2024 June 27 Exam: बिटसैट पहली पाली की परीक्षा शुरू; जानें अच्छा स्कोर और पिछले वर्ष की कटऑफ

शेड्यूल के अनुसार, बिटसैट सत्र 2 परीक्षा 24, 25, 26, 27, 28 जून और 1 जुलाई को आयोजित की जाएगी। बिट्स पिलानी ने सत्र 2 के लिए बिटसैट 2024 परीक्षा तिथि को संशोधित किया है। बिटसैट सत्र 2 परीक्षा प्रत्येक पाली के लिए 3 घंटे की अवधि में कंप्यूटर आधारित टेस्ट (सीबीटी) मोड में आयोजित की जाएगी।

बिरला इंस्टीट्यूट ऑफ साइंस एंड टेक्नोलॉजी पिलानी (बिट्स पिलानी) आज यानी 27 जून को सत्र 2 के लिए बिट्स प्रवेश परीक्षा 2024 (बिट्सैट 2024) के चौथे दिन की परीक्षा आयोजित कर रहा है। बिट्सैट 2024 परीक्षा प्रत्येक परीक्षा तिथि पर दो पालियों में आयोजित की जाएगी।

Download Our App

Start you preparation journey for JEE / NEET for free today with our APP

  • Students300M+Students
  • College36,000+Colleges
  • Exams550+Exams
  • Ebooks1500+Ebooks
  • Certification16000+Certifications