BITSAT 2024 June 27 Exam: बिटसैट पहली पाली की परीक्षा शुरू; जानें अच्छा स्कोर और पिछले वर्ष की कटऑफ

बिट्स पिलानी द्वारा बिटसैट सत्र 2 की पहली तीन परीक्षाएं सफलतापूर्वक आयोजित की जा चुकी हैं। बिटसैट सत्र 2 परीक्षा की पहली पाली सुबह 9 बजे से दोपहर 12 बजे तक आयोजित की जाएगी।

बिटसैट सत्र 2 परीक्षा 3 घंटे की अवधि में आयोजित की जाएगी। (प्रतीकात्मक-फ्रीपिक)
बिटसैट सत्र 2 परीक्षा 3 घंटे की अवधि में आयोजित की जाएगी। (प्रतीकात्मक-फ्रीपिक)

Santosh Kumar | June 27, 2024 | 09:40 AM IST

नई दिल्ली: बिरला इंस्टीट्यूट ऑफ साइंस एंड टेक्नोलॉजी पिलानी (बिट्स पिलानी) आज यानी 27 जून को सत्र 2 के लिए बिट्स प्रवेश परीक्षा 2024 (बिट्सैट 2024) के चौथे दिन की परीक्षा आयोजित कर रहा है। बिट्सैट 2024 परीक्षा प्रत्येक परीक्षा तिथि पर दो पालियों में आयोजित की जाएगी।

बिट्स पिलानी द्वारा बिटसैट सत्र 2 की पहली तीन दिन की परीक्षाएं सफलतापूर्वक आयोजित की जा चुकी हैं। बिटसैट सत्र 2 परीक्षा की पहली पाली सुबह 9 बजे से दोपहर 12 बजे तक आयोजित की जाएगी। जबकि दूसरी पाली की परीक्षा दोपहर 2 बजे शुरू होकर शाम 5 बजे समाप्त होगी।

बिटसैट सत्र 2 परीक्षा 24, 25, 26, 27, 28 जून और 1 जुलाई को आयोजित की जाएगी। बिट्स पिलानी ने सत्र 2 के लिए बिटसैट 2024 परीक्षा तिथि को संशोधित किया है। बिटसैट सत्र 2 परीक्षा कंप्यूटर आधारित टेस्ट (सीबीटी) मोड में प्रत्येक पाली के लिए 3 घंटे की अवधि में आयोजित की जाएगी।

बिटसैट सेशन 2 परीक्षा स्कोर की बात करें तो परीक्षा में अच्छा स्कोर चुने गए ब्रांच के आधार पर अलग-अलग होता है। शीर्ष शाखाओं के लिए, छात्रों को 350 से अधिक स्कोर का लक्ष्य रखना चाहिए। अन्य शाखाओं में प्रवेश के लिए, 290+ का स्कोर पर्याप्त माना जाता है।

Also readBITSAT Result 2024: बिटसैट सत्र-1 परिणाम bitsadmission.com पर जारी, डाउनलोड प्रक्रिया जानें

BITSAT 2024 Cutoff: पिछले वर्ष की कटऑफ

अधिकारी बिटसैट कटऑफ 2024 ऑनलाइन प्रकाशित करेंगे। तब तक, उम्मीदवार BITS पिलानी में प्रवेश के लिए पिछले साल के कटऑफ रुझानों को जानने के लिए बिटसैट कटऑफ 2023 नीचे तालिका में देख सकते हैं-

पाठ्यक्रमकट-ऑफ स्कोर
बीई केमिकल224
सिविल बनें213
बीई इलेक्ट्रिकल और इलेक्ट्रॉनिक्स272
बीई मैकेनिकल244
बीई कंप्यूटर साइंस331
बीई इलेक्ट्रॉनिक्स और इंस्ट्रूमेंटेशन266
बीई इलेक्ट्रॉनिक्स और संचार296
बीई मैन्युफैक्चरिंग220


Download Our App

Start you preparation journey for JEE / NEET for free today with our APP

  • Students300M+Students
  • College36,000+Colleges
  • Exams550+Exams
  • Ebooks1500+Ebooks
  • Certification16000+Certifications