BIMTECH: बिरला इंस्टीट्यूट ऑफ मैनेजमेंट टेक्नोलॉजी ने प्रबंधन में PhD समकक्ष फेलो कार्यक्रम के लिए आवेदन मांगे

Abhay Pratap Singh | February 12, 2025 | 07:05 PM IST | 2 mins read

एफपीएम कार्यक्रम प्रतिभागियों को डॉक्टरेट कंसोर्टियम और सम्मेलन में भाग लेने के लिए 1,80,000 रुपए तक का एकमुश्त अनुसंधान अनुदान दिया जाएगा।

उम्मीदवार bimtech.ac.in पर पीएचडी समकक्ष फेलो कार्यक्रम के लिए आवेदन कर सकते हैं। (स्त्रोत-आधिकारिक वेबसाइट)

नई दिल्ली: बिरला इंस्टीट्यूट ऑफ मैनेजमेंट टेक्नोलॉजी, ग्रेटर नोएडा (BIMTECH Greater Noida) ने सत्र 2025 के लिए प्रबंधन में पीएचडी समकक्ष फेलो प्रोग्राम (FPM/EFPM) के लिए आवेदन आमंत्रित किया है। इच्छुक और योग्य उम्मीदवार ऑफिशियल वेबसाइट fpm.admissions.bimtech.ac.in पर जाकर प्रबंधन में पीएचडी समकक्ष फेलो कार्यक्रम के लिए अंतिम तिथि 23 फरवरी तक आवेदन कर सकते हैं।

PhD Equivalent Fellow Programmes in Management: पात्रता मानदंड

  • इच्छुक उम्मीदवारों के पास इंजीनियरिंग और प्रौद्योगिकी/ प्रबंधन/ अर्थशास्त्र/ सामाजिक विज्ञान/ वाणिज्य या मानविकी में न्यूनतम 60% अंकों या समकक्ष ग्रेड प्वाइंट औसत के साथ एआईसीटीई/एआईयू द्वारा मान्यता प्राप्त मास्टर डिग्री या समकक्ष डिग्री होनी चाहिए। साथ ही, उच्चतर माध्यमिक स्कूली शिक्षा (10+2) पूरी करने के बाद स्नातक की डिग्री होनी चाहिए।
  • सीए/सीएस/आईसीडब्ल्यूए योग्यता वाले अभ्यर्थियों के पास न्यूनतम 50% अंक के साथ बी.कॉम डिग्री होनी चाहिए।
  • इंजीनियरिंग और प्रौद्योगिकी/प्रबंधन/अर्थशास्त्र/सामाजिक विज्ञान/वाणिज्य या मानविकी में पांच वर्षीय एकीकृत मास्टर डिग्री वाले आवेदकों को कम से कम 60% अंक प्राप्त करने होंगे।

Also read MAHE: मणिपाल एकेडमी ऑफ हायर एजुकेशन ने ऑनलाइन स्नातक छात्रों के लिए पहला दीक्षांत समारोह आयोजित किया

Birla Institute of Management Technology (BIMTECH): अनुभव और आयु सीमा

  • ईएफपीएम के लिए आवेदन करने वाले उम्मीदवारों के पास कम से कम 5 साल का प्रबंधकीय/कार्यकारी/शिक्षण अनुभव होना चाहिए।
  • EFPM के लिए कैंडिडेट की न्यूनतम आयु सीमा 28 वर्ष और अधिकतम आयु सीमा 50 वर्ष होनी चाहिए।
  • एफपीएम के लिए उम्मीदवारों की अधिकतम आयु सीमा 45 वर्ष है। आयु की गणना 31 मार्च, 2025 से की जाएगी।

BIMTECH PhD Equivalent Fellow Programmes in Management: स्कॉलरशिप

  • एफपीएम छात्रों को प्रथम वर्ष 45,000 रुपए, द्वितीय वर्ष 50,000 रुपए की छात्रवृत्ति की पेशकश की जाएगी, जबकि तृतीय एवं चतुर्थ वर्ष 55,000 रुपए की छात्रवृत्ति दी जाएगी।
  • इसके अतिरिक्त 90% और उससे अधिक वैध यूजीसी-नेट जेआरएफ/कैट स्कोर वाले एफपीएम छात्रों को प्रथम वर्ष 50,000 रुपए, द्वितीय वर्ष 55,000 रुपए तथा तृतीय एवं चतुर्थ वर्ष 60,000 की स्कॉलरशिप दी जाएगी।
  • राष्ट्रीय और अंतरराष्ट्रीय स्तर पर डॉक्टरेट कंसोर्टियम और सम्मेलन, सेमिनार में भाग लेने के लिए एकमुश्त 1,80,000 रुपए तक का अनुसंधान अनुदान दिया जाएगा।
[

विशेष समाचार

]
[

नवीनतम शिक्षा समाचार

]