Bihar UGEAC Counselling 2024: बिहार यूजीईएसी राउंड 2 सीट अलॉटमेंट संशोधित परिणाम जारी, दस्तावेज सत्यापन कल से

जारी अधिसूचना के अनुसार, इससे पहले जारी किए गए बीई, बीटेक पाठ्यक्रमों के लिए बिहार यूजीईएसी-2024 के दूसरे दौर के सीट आवंटन परिणाम को रद्द कर दिया गया है।

बिहार यूजीईएसी राउंड 2 दस्तावेज सत्यापन प्रक्रिया 3 से 6 सितंबर तक चलेगी। (प्रतीकात्मक-फ्रीपिक)
बिहार यूजीईएसी राउंड 2 दस्तावेज सत्यापन प्रक्रिया 3 से 6 सितंबर तक चलेगी। (प्रतीकात्मक-फ्रीपिक)

Santosh Kumar | September 2, 2024 | 04:27 PM IST

नई दिल्ली: बिहार संयुक्त प्रवेश प्रतियोगी परीक्षा बोर्ड (बीसीईसीईबी) ने बिहार यूजीईएसी काउंसलिंग 2024 राउंड 2 सीट आवंटन के परिणाम को संशोधित किया है। उम्मीदवार आधिकारिक वेबसाइट bceceboard.bihar.gov.in के जरिए बिहार यूजीईएसी काउंसलिंग राउंड 2 सीट आवंटन परिणाम 2024 की जांच कर सकते हैं। बोर्ड ने पहले जारी सीट आवंटन परिणाम को रद्द कर दिया है।

जारी अधिसूचना के अनुसार, 9 अगस्त 2024 को जारी बीई, बीटेक पाठ्यक्रमों के लिए बिहार यूजीईएसी -2024 के दूसरे दौर के सीट आवंटन परिणाम को रद्द कर दिया गया है। अभ्यर्थी बोर्ड की आधिकारिक वेबसाइट से दूसरे दौर का संशोधित सीट आवंटन परिणाम डाउनलोड कर सकते हैं।

बीसीईसीईबी ने कहा कि अगर अभ्यर्थियों को किसी दूसरे संस्थान में सीट आवंटित होती है तो उन्हें पहले से नामांकित संस्थान से दस्तावेज वापस लेने होंगे और नए संस्थान में दस्तावेज सत्यापन और प्रवेश प्रक्रिया पूरी करनी होगी। दस्तावेज सत्यापन प्रक्रिया 3 से 6 सितंबर तक चलेगी।

Bihar UGEAC Counselling 2024: जरूरी दस्तावेज

संशोधित कार्यक्रम के अनुसार, बोर्ड ने सभी संबंधित संस्थानों को निर्देश दिया है कि वे उन छात्रों को सूचित करें जिनके संस्थान बदल दिए गए हैं ताकि वे समय पर प्रवेश प्रक्रिया पूरी कर सकें। उम्मीदवार 6 सितंबर तक बिहार यूजीईएसी राउंड 2 संशोधित सीट आवंटन परिणाम डाउनलोड कर सकते हैं।

सत्यापन के लिए यूजीईएसी 2024 काउंसलिंग फॉर्म, बिहार यूजीईएसी 2024 सीट आवंटन पत्र, 6 पासपोर्ट साइज फोटो, जन्म प्रमाण पत्र और 10+2 कक्षा के एडमिट कार्ड और मार्कशीट की फोटोकॉपी की आवश्यकता होगी। इसके अलावा निवास प्रमाण पत्र, आय प्रमाण पत्र (यदि लागू हो) सहित दस्तावेजों की आवश्यकता होगी।

Also readBihar UGEAC 2024 Rank Card: बिहार यूजी इंजीनियरिंग एडमिशन काउंसलिंग के लिए रैंक कार्ड जारी

Bihar UGEAC Seat Allotment 2024: ऐसे करें डाउनलोड

उम्मीदवार निम्नलिखित चरणों का पालन करके आसानी से बिहार यूजीईएसी राउंड 2 सीट आवंटन परिणाम डाउनलोड कर सकते हैं-

  • आधिकारिक वेबसाइट bceceboard.bihar.gov.in पर जाएं।
  • होमपेज पर, ‘यूजीईएसी सीट अलॉटमेंट रिजल्ट राउंड 2’ लिंक पर क्लिक करें।
  • लॉगिन विंडो में रोल नंबर, पासवर्ड और सिक्योरिटी पिन दर्ज कर सबमिट करें।
  • बिहार यूजीईएसी सीट आवंटन राउंड 2 परिणाम स्क्रीन पर दिखेगा।
  • भविष्य के संदर्भ के लिए रिजल्ट का प्रिंटआउट निकालकर रख लें।

Download Our App

Start you preparation journey for JEE / NEET for free today with our APP

  • Students300M+Students
  • College36,000+Colleges
  • Exams550+Exams
  • Ebooks1500+Ebooks
  • Certification16000+Certifications