BCECEB Bihar UGEAC 2025 Counselling: बिहार यूजीईएसी रैंक कार्ड जारी, चॉइस फिलिंग शुरू, काउंसलिंग शेड्यूल जानें
Saurabh Pandey | June 20, 2025 | 02:54 PM IST | 2 mins read
बिहार यूजीईएसी काउंसलिंग का कार्यक्रम जारी कर दिया गया है। इसके लिए ऑनलाइन चॉइस फिलिंग आज यानी 20 जून से शुरू हो चुकी है।
नई दिल्ली : बिहार संयुक्त प्रवेश प्रतियोगिता परीक्षा पर्षद ने अंडरग्रेजुएट इंजीनियरिंग एडमिशन काउंसलिंग (UGEAC) में शामिल उम्मीदवारों के जेईई मेन 2025 के आधार पर बिहार राज्य के सरकारी अभियंत्रण महाविद्यालयों /एसजीआईडीटी, पटना एवं डॉ. एपीजे अब्दुल कलाम वुमंस इंस्टीट्यूट ऑफ टेक्नोलॉजी, नवोदय कॉम्पलेक्स,कमलेश्र नगर, दरभंगा ( ललित नारायण मिथिला यूनिवर्सिटी, दरभंगा) के बीई / बीटेक पाठ्यक्रमों में नामांकन के लिए अभ्यर्थियों का रैंक कार्ड बिहार संयुक्त प्रवेश प्रतियोगिता परीक्षा पर्षद की वेबसाइट bceceboard.bihar.gov.in पर जारी कर दिया गया है।
सभी अभ्यर्थी पर्षद की आधिकारिक वेबसाइट पर जाकर "Rank Card of UGEAC-2025" लिंक पर क्लिक करने के बाद अपना UGEAC ID एवं जन्म तिथि डालकर रैंक कार्ड प्राप्त कर सकते हैं।
BCECEB UGEAC 2025: काउंसलिंग शेड्यूल
बिहार यूजीईएसी काउंसलिंग का कार्यक्रम जारी कर दिया गया है। सीट आवंटन के लिए ऑनलाइन चॉइस फिलिंग आज यानी 20 जून से शुरू हो चुकी है। सीट आवंटन और लॉकिंग के लिए ऑनलाइन विकल्प भरने की अंतिम तिथि 25 जून 2025 है।
पहले राउंड की प्रोविजनल सीट आवंटन का परिणाम 28 जून 2025 को जारी किया जाएगा। राउंड-1 प्रोविजनल सीट आवंटन परिणाम पर अभ्यर्थी से आपत्ति प्राप्त करना तथा उनके पंजीकृत ईमेल आईडी objection.bceceboard@gmail.com पर आपत्ति भरने की शुरुआत 29 जून 2025 से होगी और 30 जून 2025 तक चलेगी।
बिहार यूजीईएसी काउंसलिंग के पहले राउंड का फाइनल सीट आवंटन परिणाम 3 जुलाई 2025 को जारी होगा। पहले राउंड का आवंटन आदेश डाउनलोड करने की समय सीमा 4 जुलाई 2025 से 7 जुलाई 2025 तक होगी। पहले राउंड का दस्तावेज सत्यापन और प्रवेश 5 जुलाई 2025 से 7 जुलाई 2025 तक चलेगा।
BCECEB UGEAC 2025 Counselling: दूसरे राउंड का शेड्यूल
दूसरे राउंड के प्रोविजनल सीट आवंटन का परिणाम 10 जुलाई 2025 को जारी किया जाएगा। राउंड-2 प्रोविजनल सीट आवंटन परिणाम पर उम्मीदवार से आपत्ति प्राप्त करना और उनके पंजीकृत ईमेल के माध्यम से आपत्ति भरने के लिए ईमेल आईडी objection.bceceboard@gmail.com पर 11 जुलाई 2025 से 12 जुलाई 2025 तक भेज सकते हैं।
बिहार यूजीईएसी काउंसलिंग के दूसरे राउंड का अंतिम सीट आवंटन परिणाम 14 जुलाई 2025 को जारी किया जाएगा। दूसरे राउंड के आवंटन का आदेश 15 जुलाई से 18 जुलाई तक डाउनलोड कर सकते हैं। दूसरे राउंड के दस्तावेज सत्यापन और प्रवेश की प्रक्रिया 16 जुलाई 2025 से 18 जुलाई 2025 तक चलेगी।
अगली खबर
]QS World University Rankings: क्यूएस रैंकिंग में 54 भारतीय संस्थान शामिल, पीएम ने कहा- देश के लिए अच्छी खबर
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने 'एक्स' पर लिखा कि क्यूएस वर्ल्ड यूनिवर्सिटी रैंकिंग 2026 भारत की शिक्षा के लिए अच्छी खबर है। उन्होंने कहा कि उनकी सरकार युवाओं के लिए शोध और नवाचार को बढ़ावा देने के लिए लगातार काम कर रही है।
Santosh Kumar | 2 mins readविशेष समाचार
]- UP News: यूपी में वजीफा से वंचित 5 लाख से अधिक छात्रों को दिवाली से पहले मिलेगी छात्रवृत्ति, सीएम योगी ने कहा
- NIRF Ranking 2025: यूनिवर्सिटी श्रेणी में डीयू 5वें स्थान पर, टॉप 20 में दिल्ली विश्वविद्यालय के 10 कॉलेज
- NIRF MBA Ranking 2025: आईआईएम अहमदाबाद शीर्ष पर बरकरार, आईआईएम लखनऊ की टॉप 5 में वापसी, देखें लिस्ट
- Govt Survey: एक तिहाई स्कूली बच्चे लेते हैं निजी कोचिंग, शहरों में यह प्रवृत्ति अधिक, सरकारी सर्वे में खुलासा
- NEET PG 2025 Result: नीट पीजी रिजल्ट 3 सितंबर तक होगा जारी, लाखों उम्मीदवारों को इंतजार, जानें अपेक्षित कटऑफ
- Coursera Global Skills Report 2025: भारत वैश्विक रैंकिंग में 89वें स्थान पर, एआई और टेक स्किल की मांग में तेजी
- NEET UG 2025: उत्तर प्रदेश के टॉप सरकारी मेडिकल कॉलेज कौन से हैं? पात्रता, फीस और रैंक जानें
- NEET UG 2025 Counselling: एम्स दिल्ली के लिए नीट में कितने मार्क्स चाहिए? जानें संभावित कैटेगरी वाइज कटऑफ
- Parakh Rashtriya Sarvekshan: कांग्रेस अध्यक्ष खरगे ने कहा- स्कूली शिक्षा की स्थिति चिंताजनक, मोदी सरकार उदासीन
- Bihar Govt Jobs: 35% आरक्षण अब सिर्फ बिहार की स्थायी निवासी महिलाओं के लिए, बीपीएससी ने जारी की अधिसूचना