Bihar Police SI Final Result 2024: बिहार पुलिस एसआई फाइनल रिजल्ट जारी, ऐसे देखें चयनित उम्मीदवारों की सूची

सब-इंस्पेक्टर के 1275 पदों पर भर्ती के लिए हुई इस परीक्षा में 1275 अभ्यर्थियों का चयन हुआ है। चयनित अभ्यर्थियों में 822 पुरुष, 450 महिलाएं और 3 ट्रांसजेंडर शामिल हैं।

बीपीएसएससी ने चयनित उम्मीदवारों की सूची पीडीएफ फाइल के रूप में साझा की है। (प्रतीकात्मक-फ्रीपिक)

Santosh Kumar | July 9, 2024 | 04:38 PM IST

नई दिल्ली: बिहार पुलिस अधीनस्थ सेवा आयोग (बीपीएसएससी) ने आज यानी 9 जुलाई 2024 को आधिकारिक तौर पर बिहार पुलिस एसआई फाइनल रिजल्ट 2024 घोषित कर दिया है। जो छात्र परीक्षा में उपस्थित हुए थे, वे आयोग की आधिकारिक वेबसाइट bpssc.bih.nic.in के माध्यम से अपना बिहार पुलिस एसआई फाइनल रिजल्ट 2024 देख सकते हैं। बीपीएसएससी ने परिणाम की घोषणा और चयनित उम्मीदवारों की सूची पीडीएफ फाइल के रूप में साझा की है।

बिहार पुलिस एसआई परीक्षा के अंतिम चरण की शारीरिक दक्षता परीक्षा के लिए योग्य कुल 7623 अभ्यर्थियों में से 6788 अभ्यर्थी परीक्षा में शामिल हुए। 835 अभ्यर्थी शारीरिक टेस्ट में अनुपस्थित रहे। सब-इंस्पेक्टर के 1275 पदों पर भर्ती के लिए अभ्यर्थियों का चयन किया गया है। चयनित अभ्यर्थियों में 822 पुरुष, 450 महिलाएं और 3 ट्रांसजेंडर शामिल हैं।

बिहार पुलिस एसआई भर्ती अधिसूचना सितंबर 2023 में जारी की गई थी। इसके बाद प्रीलिम्स परीक्षा, मुख्य परीक्षा और फिजिकल टेस्ट में प्रदर्शन के आधार पर फाइनल रिजल्ट घोषित किया गया है। बिहार पुलिस एसआई प्रीलिम्स परीक्षा 17 दिसंबर 2023 और मुख्य परीक्षा 25 फरवरी 2024 को आयोजित की गई थी।

बिहार पुलिस बीपीएसएससी मुख्य परीक्षा में सफल होने वाले उम्मीदवारों को फिजिकल टेस्ट 10 जून से 19 जून 2024 तक आयोजित किया गया। आयोग ने बिहार पुलिस बीपीएसएससी एसआई अंतिम परिणाम 2024 के साथ कटऑफ लिस्ट भी जारी की है।

Also read Bihar Simultala Answer Key 2024: बीएसईबी सिमुलतला आवासीय विद्यालय कक्षा 11वीं प्रवेश परीक्षा उत्तर कुंजी जारी

Bihar Police SI Final Result 2024: ऐसे देखें परिणाम

उम्मीदवार नीचे दिए गए चरणों के माध्यम से बिहार पुलिस एसआई अंतिम परिणाम 2024 की पीडीएफ फाइल डाउनलोड कर सकते हैं-

  • आधिकारिक वेबसाइट bpssc.bih.nic.in पर जाएं।
  • होमपेज पर, 'Bihar Police SI Final Result 2024 Link' पर क्लिक करें।
  • बिहार पुलिस बीपीएसएससी परिणाम 2024 की पीडीएफ खुल जाएगी।
  • इसमें कंट्रोल-एफ के माध्यम से अपना रोल नंबर खोजें।
  • यदि चयन हुआ होगा तो आपको स्क्रीन पर रोल नंबर दिखाई देगा।
[

विशेष समाचार

]
[

नवीनतम शिक्षा समाचार

]