Bihar Board 10th Result 2024 Date: बिहार बोर्ड मैट्रिक रिजल्ट कब तक होगा जारी, जानें लेटेस्ट अपडेट

बीएसईबी मैट्रिक परीक्षा 15 से 23 फरवरी के बीच आयोजित की गई थी। बीएसईबी मैट्रिक रिजल्ट 2024 जारी करने से पहले डेट और समय की जानकारी देगा।

बिहार बोर्ड मैट्रिक रिजल्ट 2024 जल्द होगा जारी। (प्रतीकात्मक-शटरस्टॉक)

Saurabh Pandey | March 20, 2024 | 01:21 PM IST

नई दिल्ली : बिहार विद्यालय परीक्षा समिति (बीएसईबी) बिहार बोर्ड मैट्रिक रिजल्ट 2024 जारी करने की तैयारी कर रहा है। इस बार बिहार बोर्ड मैट्रिक परीक्षा में करीब 17 लाख विद्यार्थी शामिल हुए हैं। बिहार बोर्ड परीक्षा 2024 में शामिल परीक्षार्थी बेसब्री के साथ अपने रिजल्ट का इंतजार कर रहे हैं।

बीएसईबी की तरफ से मैट्रिक परीक्षा के वस्तुनिष्ठ प्रश्नों की उत्तर कुंजी 11 मार्च को जारी की गई है। छात्र बोर्ड की आधिकारिक वेबसाइट biharboardonline.bihar.gov.in पर जाकर उत्तर कुंजी देख और डाउनलोड कर सकते हैं।

Bihar Board 10th Result 2024 कम्पार्टमेंट परीक्षा

बिहार बोर्ड मैट्रिक रिजल्ट 2024 जारी होने के बाद यदि कोई छात्र एक या दो विषय में फेल हो जाता है, तो वह कम्पार्टमेंट परीक्षा में भाग ले सकता है। परीक्षार्थी कंपार्टमेंट परीक्षा देकर पास हो सकते हैं। इस तरह उनका एक साल खराब होने से बच जाएगा।

Bihar Board Result Kab Jari Hoga मैट्रिक रिजल्ट अपडेट

बिहार बोर्ड मैट्रिक रिजल्ट 2024 इंटरमीडिएट रिजल्ट जारी होने के बाद 5 से 7 दिन के बाद जारी किया जा सकता है। पिछले वर्ष बिहार बोर्ड 10वीं की रिजल्ट 31 मार्च को दोपहर बाद घोषित किया गया था। ऐसे में इस बाद भी यह उम्मीद जताई जा रही है कि बोर्ड मार्च के अंत तक मैट्रिक रिजल्ट 2024 जारी कर सकता है।

Bihar Board Class 10th Result 2024 Date: बिहार बोर्ड मैट्रिक परीक्षा आंकडों में-

बिहार बोर्ड मैट्रिक परीक्षा 2024 प्रदेश के 1585 परीक्षा केंद्रों पर 15 फरवरी को शुरू हुई थी, जो 23 फरवरी को सकुशल संपन्न कराई जा चुकी है। बिहार मैट्रिक परीक्षा 2024 राज्य के 1585 परीक्षा केंद्रों पर आयोजित की गई। इस परीक्षा में 16,94,781 परीक्षार्थी दोनों पालियों में शामिल हुए। इनमें 8,22,587 छात्र, जबकि 8,72,194 छात्राओं ने परीक्षा में भाग लिया। पहली पाली में जहां कुल 4,38,967 छात्राएं शामिल हुईं, वहीं 4,11,604 छात्रों ने परीक्षा दी। इस तरह पहली पाली की परीक्षा में कुल 8,50,571 परीक्षार्थियों ने परीक्षा दी।

दूसरी पाली में 4,33,227 छात्राएं, जबकि 4,10,983 छात्र शामिल हुए। इस प्रकार दूसरी पाली की परीक्षा में कुल 8,44, 210 छात्र-छात्राओं ने परीक्षा दी। बिहर बोर्ड की तरफ से सभी जिलों में 4 मॉडल परीक्षा केंद्र बनाए गए थे। इन परीक्षा केंद्रों में सिर्फ छात्राओं को परीक्षा देने की अनुमति थी। यहां सुरक्षाकर्मी भी महिलाएं ही थीं।

Also read BSEB Bihar Board Exam 2024: बिहार बोर्ड 10वीं-12वीं की परीक्षाएं संपन्न, अब रिजल्ट का इंतजार

बिहार विद्यालय परीक्षा समिति की तरफ से पहले इंटरमीडिएट परीक्षा का रिजल्ट जारी किया जाएगा। अनुमान लगाया जा रहा है कि बिहार बोर्ड 25 मार्च तक इंटरमीडिएट परीक्षा का रिजल्ट जारी कर सकता है। रिजल्ट जारी करने से पहले बीएसईबी टॉपर्स का इंटरव्यू लेता है, उनकी हैंड राइटिंग का मिलान कराता है। यह सारी प्रक्रियाएं चल रही हैं। बोर्ड पूरी तरह से आश्वस्त होने के बाद ही इंटरमीडिएट परीक्षा का रिजल्ट जारी करेगा।

[

विशेष समाचार

]
[

नवीनतम शिक्षा समाचार

]