BSEB Admit Card 2024: बिहार बोर्ड कक्षा 10 एडमिट कार्ड 14 जनवरी को जारी, जानें डाउनलोड प्रक्रिया
बिहार स्कूल एग्जामिनेशन बोर्ड (BSEB) ने 14 जनवरी 2024 को कक्षा 10वीं का प्रवेश पत्र जारी कर दिया है। स्कूल के प्रधानाचार्य एडमिट कार्ड डाउनलोड कर छात्रों को वितरित कर सकते हैं।
Abhay Pratap Singh | January 14, 2024 | 01:27 PM IST
नई दिल्ली: बिहार विद्यालय परीक्षा समिति 14 जनवरी 2024 को 10वीं कक्षा का वार्षिक परीक्षा के लिए प्रवेश पत्र जारी किया है। बीएसईबी द्वारा जारी मैट्रिक प्रवेश पत्र में छात्र एग्जाम डेट, दिन, परीक्षा का समय व अन्य जानकारियां देख सकते हैं।
बिहार बोर्ड कक्षा 10 प्रायोगिक परीक्षाओं का आयोजन 18 जनवरी 2024 से 20 जनवरी 2024 तक किया जाएगा। जबकि वार्षिक माध्यमिक बोर्ड परीक्षाएं 15 फरवरी 2024 से 23 फरवरी 2024 तक आयोजित की जाएंगी।
बिहार बोर्ड ने कहा कि प्रधानाचार्य को यह सुनिश्चित करना होगा कि कक्षा 10 के प्रवेश पत्र समय पर वितरित किए जाएं और किसी भी छात्र को इंटरनल असाइनमेंट, प्रैक्टिकल और थ्योरी परीक्षा में उपस्थित होने के दौरान किसी भी समस्या का सामना न करना पड़े।
हालांकि, BSEB क्लास 10 डमी एडमिट कार्ड 2024 3 नवंबर 2023 को ही जारी कर दिया था। आधिकारिक वेबसाइट biharboardonline.bihar.gov.in पर जाकर वार्षिक परीक्षा का एडमिट कार्ड देख सकते हैं।
बीएसईबी कक्षा 10 प्रवेश पत्र 2024: डाउनलोड प्रक्रिया
नीचे दिए गए चरणों की मदद से प्रवेश पत्र 2024 कक्षा 10वीं बिहार बोर्ड डाउनलोड कर सकते हैं।
-
वेबसाइट biharboardonline.bihar.gov.in पर जाएं।
-
Bihar Secondary admit card 2024 डाउनलोड लिंक पर क्लिक करें।
-
स्कूल कोड, पंजीकरण संख्या और छात्रों की जन्मतिथि दर्ज करें।
-
'खोज' बटन पर क्लिक करें। बीएसईबी 10वीं हॉल टिकट 2024 स्क्रीन पर दिखाई देगा।
-
बीएसईबी मैट्रिक 2024 एडमिट कार्ड का प्रिंटआउट लें और उसे छात्रों के बीच वितरित करें।
अगली खबर
]विशेष समाचार
]- CLAT 2025 Exam Analysis: क्लैट परीक्षा का कठिनाई स्तर 'आसान से मध्यम', छात्रों ने दी मिली-जुली प्रतिक्रिया
- CLAT Exam 2025: भारत के टॉप एनएलयू में एडमिशन के लिए श्रेणीवार क्लैट कटऑफ जानें
- CLAT 2025: क्लैट स्कोर के आधार पर एडमिशन देने वाले टॉप सरकारी लॉ कॉलेज, जानें फीस, पात्रता मानदंड
- Sainik School Admission: क्या आपके बच्चे की उम्र सैनिक स्कूल के लिए सही है? यहां चेक करें
- CAT 2024: कैट 2024 में 70-80 पर्सेंटाइल स्वीकार करने वाले टॉप एमबीए कॉलेज; एलिजिबिलिटी, फीस और प्लेटमेंट जानें
- CLAT 2025: क्लैट स्कोर पर एडमिशन देने वाले टॉप प्राइवेट लॉ कॉलेज, जानें फीस, एलिजिबिलिटी क्राइटेरिया
- CAT 2024: कैट 50-60 पर्सेंटाइल पर एमबीए एडमिशन वाले कॉलेजों की लिस्ट, जानें शुल्क, एलिजिबिलिटी क्राइटेरिया
- CLAT 2025 Exam: एनएलयू के अलावा भारत के शीर्ष 10 लॉ कॉलेज; एलिजिबिलिटी, फीस और पैकेज जानें
- CAT Score Vs Percentile: कैट स्कोर बनाम पर्सेंटाइल, जानें कैलकुलेशन का तरीका, सेक्शन वाइज एनालिसिस
- CAT 2024: कम कैट स्कोर स्वीकार करने वाले टॉप 10 एमबीए कॉलेज; एलिजिबिलिटी और फीस जानें