एसएससी सीएचएसएल टियर 2 आंसर की 13 जनवरी 2024 को जारी। उम्मीदवार आधिकारिक वेबसाइट ssc.nic.in पर जाकर डाउनलोड कर सकते हैं।
Abhay Pratap Singh | January 13, 2024 | 05:32 PM IST
नई दिल्ली: कर्मचारी चयन आयोग (एसएससी) कंबाइंड हायर सेकेंडरी लेवल (सीएचएसएल) टियर 2 एग्जाम की आंसर की 13 जनवरी 2024 को जारी कर दिया। उम्मीदवारों के लिए आपत्ति दर्ज कराने की अंतिम तिथि 15 जनवरी तय की गई है।
अभ्यर्थी चुनौती दिए गए प्रति प्रश्न 100 रुपये का भुगतान करके उत्तर कुंजी के खिलाफ आपत्तियां दर्ज सकते हैं। आयोग ने कहा कि 15 जनवरी शाम 4 बजे के बाद प्राप्त चुनौतियों पर विचार नहीं किया जाएगा।
आयोग ने बताया कि उम्मीदवारों को एसएससी सीएचएसएल टियर 2 परिणाम 2023 की घोषणा से पहले अपना विकल्प-सह-वरीयता प्रस्तुत करना होगा। एसएससी जल्द ही एक नोटिस जारी कर एक निश्चित समय अवधि के भीतर उम्मीदवारों की प्राथमिकताएं प्राप्त करने के लिए विंडो सक्रिय करेगा।
आपत्तियों के निराकरण के बाद एसएससी सीएचएसएल 2023 टियर 2 परिणाम आधिकारिक वेबसाइट पर जारी किया जाएगा। बता दें कि इस परीक्षा के माध्यम से अलग-अलग सरकारी विभागों में रिक्त 1600 पदों पर भर्तियां की जाएंगी।
नेशनल टेस्टिंग एजेंसी द्वारा Common University Entrance Test for Postgraduate (CUET PG) 2024 का आयोजन किया जाएगा। उम्मीदवार 24 जनवरी 2024 से पहले रजिस्ट्रेशन कर सकते हैं। इसके तहत कुल करीब 250 विश्वविद्यालय शामिल किए गए हैं।
Abhay Pratap Singh