उम्मीदवार विभिन्न पीजी पाठ्यक्रमों में प्रवेश के लिए आधिकारिक वेबसाइट pgcuet.samarth.ac.in पर आवेदन कर सकते हैं। CUET PG 2024 का आयोजन 11 से 28 मार्च तक किया जाएगा।
Abhay Pratap Singh | January 13, 2024 | 04:10 PM IST
नई दिल्ली: राष्ट्रीय परीक्षण एजेंसी (एनटीए) विश्वविद्यालयों द्वारा प्रस्तावित पीजी कार्यक्रमों में प्रवेश के लिए कॉमन यूनिवर्सिटी एंट्रेंस टेस्ट फॉर पोस्टग्रेजुएट (सीयूईटी पीजी) 2024 का आयोजन 11 से 28 मार्च तक करेगी।
सीयूईटी यूजी 2024 का आयोजन 134 निजी, 45 केंद्रीय, 37 राज्य, 32 डीम्ड, और 3 अन्य विश्वविद्यालयों में प्रस्तावित विभिन्न यूजी कार्यक्रमों में प्रवेश के लिए किया जाएगा। इन यूनिवर्सिटीज में दिल्ली विश्वविद्यालय, जामिया मिलिया इस्लामिया, जवाहरलाल नेहरू विश्वविद्यालय, इलाहाबाद विश्वविद्यालय आदि भी शामिल हैं।
सीयूईटी 2024 में भाग लेने वाले विश्वविद्यालय छात्रों के अंकों के आधार पर प्रवेश प्रदान करेंगे। प्रतिभागी विश्वविद्यालय अपनी आधिकारिक वेबसाइटों पर रिजल्ट के आधार पर अलग सीयूईटी 2024 मेरिट सूची जारी करेंगे।
तीन से अधिक सीयूईटी प्रतिभागी विश्वविद्यालय 2024 का चयन करने के लिए सामान्य व ओबीसी श्रेणी के उम्मीदवारों को 800 रुपये जबकि एससी व एसटी वर्ग को 350 रुपये का अतिरिक्त शुल्क होगा।
उम्मीदवार 24 जनवरी 2024 तक आवेदन कर सकते हैं। CUET PG 2024 आवेदन पत्र आधिकारिक वेबसाइट pgcuet.samarth.ac.in पर उपलब्ध है। सीयूईटी पीजी 2024 की आधिकारिक वेबसाइट पर तिथि, पाठ्यक्रम, पात्रता, अंकन योजना आदि जानकारियां उपलब्ध हैं।
सीबीएसई द्वारा जारी सत्र 2023-24 के लिए कक्षा 10 का सैंपल पेपर हल कर छात्र एग्जाम पैटर्न समझ सकेंगे। 100 अंकों की होने वाली साइंस परीक्षा में 80 अंक का रिटेन एग्जाम होगा जबकि 20 अंक का प्रैक्टिकल व इंटरनल आसाइनमेंट शामिल है।
Abhay Pratap Singh