CBSE Board Exams 2024: सीबीएसई बोर्ड परीक्षा 2024 कक्षा 10 विज्ञान का सैंपल पेपर, अंकन योजना व पाठ्यक्रम देखें

Abhay Pratap Singh | January 13, 2024 | 03:00 PM IST | 1 min read

सेंट्रल बोर्ड ऑफ सेकेंड्री एजुकेशन (CBSE) साल 2024 में कक्षा 10 की परीक्षाओं का आयोजन 15 फरवरी से 13 मार्च तक करेगा। पेपर की अवधि 3 घंटे की होगी।

सीबीएसई बोर्ड कक्षा 10 साइंस सब्जेक्ट की परीक्षा 2 मार्च को होगी। (प्रतीकात्मक- फ्रीपिक)
सीबीएसई बोर्ड कक्षा 10 साइंस सब्जेक्ट की परीक्षा 2 मार्च को होगी। (प्रतीकात्मक- फ्रीपिक)

नई दिल्ली: केंद्रीय माध्यमिक शिक्षा बोर्ड (सीबीएसई) ने शैक्षणिक सत्र 2023-24 कक्षा 10 के छात्रों के लिए विज्ञान विषय का सैंपल पेपर, अंकन योजना और पाठ्यक्रम जारी किया है। छात्र यह सैंपल पेपर हल करके प्रश्न पत्र के स्तर से खुद को परिचित कर सकते हैं।

सेंट्रल बोर्ड ऑफ सेकेंड्री एजुकेशन कक्षा 10 बोर्ड परीक्षा इसी साल 15 फरवरी से 13 मार्च तक आयोजित की जाएगी। जबकि CBSE क्लास 10 साइंस एग्जाम 2 मार्च को होगा।

पेपर सुबह 10:30 बजे से दोपहर 1:30 बजे तक 3 घंटे की अवधि में कराया जाएगा। विज्ञान का पेपर कुल 100 अंकों का होगा, जिसमें 80 अंकों की थ्योरी पेपर होगी और 20 अंक आंतरिक मूल्यांकन और प्रैक्टिकल के लिए आवंटित किए जाएंगे।

सीबीएसई की कक्षा 10 बोर्ड परीक्षा में बैठने वाले छात्र आधिकारिक वेबसाइट cbseacademic.nic.in से विज्ञान विषय का सैंपल पेपर 2023-24 डाउनलोड कर सकते हैं।

कक्षा 10 विज्ञान पाठ्यक्रम 2024-

छात्र नीचे दिए गए सारणी में सीबीएसई कक्षा 10 विज्ञान पाठ्यक्रम देख सकते हैं।

यूनिट नंबर

नाम

मार्क्स

1

रासायनिक पदार्थ-प्रकृति और व्यवहार: रासायनिक प्रतिक्रियाएँ और समीकरण, अम्ल, क्षार और लवण, अम्ल, क्षार और लवण, कार्बन यौगिक

25

2

जीवित जगत: जीवन प्रक्रियाएं, जानवरों और पौधों में नियंत्रण और समन्वय, प्रजनन, आनुवंशिकता और विकास

25

3

प्राकृतिक घटना: वक्र पृष्ठ द्वारा प्रकाश का परावर्तन, गोलाकार लेंस द्वारा प्रकाश का अपवर्तन, मानव आँख में लेंस का कार्य, प्रिज्म के माध्यम से प्रकाश का अपवर्तन आदि।

12

4

विद्युत का प्रभाव: विद्युत प्रवाह, विभवांतर और विद्युत प्रवाह, ओम का नियम, धारा का चुंबकीय प्रभाव,

13

5

प्राकृतिक संसाधन: हमारा पर्यावरण

05


कुल अंक:

80


सीबीएसई कक्षा 10 साइंस सैंपल पेपर 2024-

  • कुल 39 प्रश्न होंगे जिन्हें 5 सेक्शन में विभाजित किया जाएगा।
  • कक्षा 10 विज्ञान के लिए सीबीएसई नमूना पत्रों को हल करने से छात्रों को परीक्षा पैटर्न समझने में मदद मिलेगी।
  • उम्मीदवार CBSE-CLASS-10-SCIENCE-SAMPLE-PAPER-2024.pdf पर क्लिक करके भी कक्षा 10 सीबीएसई विज्ञान सैंपल पेपर 2023-24 डाउनलोड कर सकते हैं।

Download Our App

Start you preparation journey for JEE / NEET for free today with our APP

  • Students300M+Students
  • College36,000+Colleges
  • Exams550+Exams
  • Ebooks1500+Ebooks
  • Certification16000+Certifications