COMBINED GEO-SCIENTIST Exam 2023 Final Result: संयुक्त भू-वैज्ञानिक परीक्षा 2023 का अंतिम परिणाम जारी

Abhay Pratap Singh | January 13, 2024 | 01:03 PM IST | 1 min read

यूनियन पब्लिक सर्विस कमीशन (यूपीएससी) ने संयुक्त भू-वैज्ञानिक परीक्षा 2023 का अंतिम परिणाम जारी कर दिया है। सभी निर्धारित पात्रता शर्तों को पूरा करने वाले उम्मीदवारों की नियुक्तियां की जाएंगी।

UPSC ने संयुक्त भू-वैज्ञानिक परीक्षा 2023 फाइनल रिजल्ट किया जारी। (प्रतीकात्मक-फ्रीपिक)
UPSC ने संयुक्त भू-वैज्ञानिक परीक्षा 2023 फाइनल रिजल्ट किया जारी। (प्रतीकात्मक-फ्रीपिक)

नई दिल्ली: संघ लोक सेवा आयोग (यूपीएससी) द्वारा संयुक्त भू-वैज्ञानिक परीक्षा 2023 (COMBINED GEO-SCIENTIST Examination 2023) का फाइनल रिजल्ट जारी कर दिया गया है। अभ्यर्थियों के अंक रिजल्ट प्रकाशन की तिथि से पंद्रह दिनों के भीतर आधिकारिक वेबसाइट www.upsc.gov.in पर उपलब्ध करा दिए जाएंगे।

यूपीएससी ने संयुक्त भू-वैज्ञानिक परीक्षा 2023 के लिए 19 फरवरी 2023 को आयोजित चरण- I (प्रारंभिक) परीक्षा के परिणामों व 24 और 25 जून 2023 को आयोजित चरण- II (मुख्य) परीक्षा और नवंबर व दिसंबर 2023 के महीनों में व्यक्तित्व परीक्षण के बाद भूविज्ञानी समूह 'ए', भूभौतिकीविद् समूह' के पदों पर नियुक्ति के लिए उम्मीदवारों की योग्यता के क्रम में सूची जारी की है।

जिन उम्मीदवारों को फाइनल रिजल्ट में शामिल किया गया है, उन्हें नियुक्ति का प्रस्ताव तब तक जारी नहीं किया जाएगा जब तक कि आयोग ऐसे उम्मीदवारों से मूल दस्तावेजों का सत्यापन नहीं कर लेता। यह अंतिम परिणाम घोषणा तारीख से केवल तीन महीने की अवधि के लिए ही मान्य होगा।

उम्मीदवार इस अवधि के भीतर आयोग द्वारा मांगे गए आवश्यक दस्तावेज जमा करने में विफल रहते हैं, तो उनकी उम्मीदवारी रद्द कर दी जाएगी और इस संबंध में आगे कोई पत्राचार नहीं किया जाएगा। अभ्यर्थी अपनी परीक्षा/भर्ती के संबंध में कोई भी जानकारी यूपीएससी के कार्यालय परिसर या फोन नंबर पर 011-23385271 / 23381125 प्राप्त कर सकते हैं।


Download Our App

Start you preparation journey for JEE / NEET for free today with our APP

  • Students300M+Students
  • College36,000+Colleges
  • Exams550+Exams
  • Ebooks1500+Ebooks
  • Certification16000+Certifications