Bihar AYUSH NEET UG Counselling 2025: बिहार आयुष नीट यूजी संशोधित शेड्यूल जारी, राउंड 1 सीट अलॉटमेंट डेट जानें

Abhay Pratap Singh | October 4, 2025 | 02:19 PM IST | 2 mins read

बीसीईसीईबी आयुष नीट यूजी काउंसलिंग 2025 राज्य के सरकारी और निजी आयुष कॉलेजों में बीएएमएस, बीएचएमएस, बीयूएमएस (आयुष) पाठ्यक्रमों में प्रवेश के लिए आयोजित की जाती है।

राजकीय तिब्बी कॉलेज, पटना में बीयूएमएस कोर्स में सीटों की संख्या 32 से बढ़कर 125 हो गई है। (प्रतीकात्मक-फ्रीपिक)
राजकीय तिब्बी कॉलेज, पटना में बीयूएमएस कोर्स में सीटों की संख्या 32 से बढ़कर 125 हो गई है। (प्रतीकात्मक-फ्रीपिक)

नई दिल्ली: बिहार संयुक्त प्रवेश प्रतियोगिता परीक्षा बोर्ड (BCECEB) की ओर से बिहार आयुष नीट यूजी काउंसलिंग 2025 के लिए संशोधित शेड्यूल बीसीईसीईबी की आधिकारिक वेबसाइट bceceboard.bihar.gov.in पर जारी कर दिया गया है। अधिसूचना के अनुसार, राउंड-1 प्रोविजनल सीट अलॉटमेंट रिजल्ट 9 अक्टूबर को घोषित किया जाएगा।

संशोधित शेड्यूल के अनुसार, “राउंड-1 और राउंड-2 के लिए नए ऑनलाइन पंजीकरण और आवेदन-सह-विकल्प भरने/आवेदन फॉर्म डेटा संपादन की प्रक्रिया 4 अक्टूबर से शुरू है। पंजीकृत उम्मीदवारों द्वारा भुगतान के साथ ऑनलाइन पंजीकरण और आवेदन जमा करने की अंतिम तिथि 6 अक्टूबर 2025, रात 10:00 बजे है।”

बीसीईसीईबी की आधिकारिक नोटिस में कहा गया कि, “भारतीय चिकित्सा पद्धति राष्ट्रीय आयोग, आयुष मंत्रालय, भारत सरकार द्वारा राजकीय तिब्बी कॉलेज, पटना के बीयूएमएस पाठ्यक्रम में सीटों की संख्या 32 से बढ़ाकर 125 कर दी गई है। UGMAC (Ayush) 2025 के ऑनलाइन एप्लीकेशन एवं चॉइस फिलिंग तथा अन्य कार्यक्रम की तिथियों को संशोधित किया गया है।”

बोर्ड ने कहा कि, आयुष पाठ्यक्रम के सभी संबंधित अभ्यर्थियों को निर्देश दिया जाता है कि 7 अक्टूबर, 2025 को पर्षद के वेबसाइट से पुनः अपना संशोधित रैंक कार्ड डाउनलोड कर लें। अधिक जानकारी और नवीनतम अपडेट के लिए उम्मीदवारों को बोर्ड की वेबसाइट पर विजिट करने की सलाह दी गई है।

Also readस्कूल-कॉलेजों के पाठ्यक्रम में आयुर्वेद शामिल करने पर सरकार का जोर, आयुष मंत्री प्रतापराव जाधव ने दी जानकारी

Bihar AYUSH NEET UG Counselling 2025 Revised Schedule: संशोधित कार्यक्रम

नीचे सारणी में बिहार आयुष नीट यूजी काउंसलिंग 2025 के लिए संशोधित शेड्यूल की जांच कर सकते हैं:

कार्यक्रमतिथियां
बोर्ड की वेबसाइट पर सीट मैट्रिक्स अपडेट
3 अक्टूबर, 2025
नए ऑनलाइन पंजीकरण और आवेदन-सह-विकल्प भरने / आवेदन पत्र डेटा के संपादन (राउंड-1 और राउंड-2) के लिए संशोधित तिथि
4 अक्टूबर, 2025
पंजीकृत उम्मीदवार द्वारा भुगतान के साथ ऑनलाइन पंजीकरण और आवेदन जमा करने की अंतिम तिथि/आवेदन पत्र डेटा का संपादन (राउंड-1 और राउंड-2)
6 अक्टूबर, 2025 (रात 10:00 बजे तक)
चॉइस फिलिंग और लॉकिंग की अंतिम तिथि (राउंड-1 और राउंड-2)
6 अक्टूबर, 2025 (रात 11:59 बजे तक)
संशोधित रैंक कार्ड जारी करने की तिथि7 अक्टूबर, 2025
राउंड-1 प्रोविजनल सीट आवंटन परिणाम
9 अक्टूबर, 2025
राउंड 1 अलॉटमेंट लेटर डाउनलोड तिथि9 से 11 अक्टूबर, 2025 तक
राउंड 1 के लिए दस्तावेज सत्यापन और प्रवेश10 से 12 अक्टूबर, 2025 तक
[

विशेष समाचार

]

Download Our App

Start you preparation journey for JEE / NEET for free today with our APP

  • Students300M+Students
  • College36,000+Colleges
  • Exams550+Exams
  • Ebooks1500+Ebooks
  • Certification16000+Certifications