Bihar NEET UG Counselling 2025: बिहार नीट यूजी काउंसलिंग राउंड 3 शेड्यूल जारी, आज से पंजीकरण शुरू; शुल्क जानें

Abhay Pratap Singh | October 4, 2025 | 12:06 PM IST | 2 mins read

बिहार नीट यूजी काउंसलिंग 2025 राउंड 3 के लिए रजिस्ट्रेशन लिंक आधिकारिक वेबसाइट bceceboard.bihar.gov.in पर उपलब्ध है।

बिहार नीट यूजी 2025 राउंड 3 सीट अलॉटमेंट रिजल्ट 14 अक्टूबर को जारी किया जाएगा। (प्रतीकात्मक-फ्रीपिक)
बिहार नीट यूजी 2025 राउंड 3 सीट अलॉटमेंट रिजल्ट 14 अक्टूबर को जारी किया जाएगा। (प्रतीकात्मक-फ्रीपिक)

नई दिल्ली: बिहार संयुक्त प्रवेश प्रतियोगिता परीक्षा पर्षद (BCECEB) ने बिहार नीट यूजी काउंसलिंग 2025 के लिए राउंड 3 का शेड्यूल जारी कर दिया है। अधिसूचना के अनुसार, ऑनलाइन पंजीकरण और आवेदन-सह-विकल्प भरना/ आवेदन फॉर्म डेटा का संपादन 4 अक्टूबर से शुरू होगा और 9 अक्टूबर, 2025 को (रात 10:00 बजे) समाप्त होगा।

बिहार नीट यूजी 2025 राउंड 3 रजिस्ट्रेशन लिंक बीसीईसीईबी की आधिकारिक वेबसाइट bceceboard.bihar.gov.in पर उपलब्ध है। अनारक्षित/ ईडब्ल्यूएस/ बीसी/ ईबीसी को 1200 रुपए और एससी/ एसटी/ डीक्यू को 600 रुपए का भुगतान (गैर-वापसी योग्य) पंजीकरण शुल्क के रूप में करना होगा। निजी कॉलेजों के लिए रजिस्ट्रेशन फीस सभी उम्मीदवारों के लिए 1200 रुपए है।

सरकारी मेडिकल, डेंटल और वेटरनरी कॉलेजों के लिए वापसी योग्य सुरक्षा राशि सामान्य श्रेणी के उम्मीदवारों के लिए 10,000 रुपए और आरक्षित श्रेणी के लिए 5,000 रुपए निर्धारित है। वहीं, सभी वर्ग के उम्मीदवारों को प्राइवेट मेडिकल कॉलेज में 2,00,000 रुपए और प्राइवेट डेंटल कॉलेज में 50,000 रुपए सिक्योरिटी शुल्क जमा करना होगा।

Bihar NEET UG Counselling 2025 Round 3 Registration: पंजीकरण प्रक्रिया

निम्नलिखित चरणों का पालन करके कैंडिडेट बिहार नीट यूजी राउंड 3 काउंसलिंग 2025 के लिए पंजीकरण कर सकते हैं:

  • आधिकारिक बीसीईसीईबी की वेबसाइट bceceboard.bihar.gov.in पर जाएं।
  • होमपेज पर उपलब्ध ‘ऑनलाइन पोर्टल यूजीएमएसी 2025’ पर क्लिक करें।
  • नीट यूजी रोल नंबर और पासवर्ड की सहायता से लॉगिन करें।
  • फॉर्म भरें, दस्तावेज अपलोड करें और सबमिट पर क्लिक करें।
  • काउंसलिंग शुल्क व सिक्योरिटी डिपॉजिट जमा करें।
  • चॉइस फिलिंग भरें और फीस रिसिप्ट व चॉइस स्लिप डाउनलोड करें।

Also readUP NEET UG Counselling 2025: यूपी नीट यूजी राउंड 3 पंजीकरण 6 अक्टूबर से होगा शुरू, शेड्यूल और गाइडलाइन जारी

Bihar NEET UG 2025 Round 3 Counselling Schedule: महत्वपूर्ण तिथियां

बिहार मेडिकल और डेंटल कॉलेजों में 85% राज्य कोटा सीटों के लिए राउंड 3 काउंसलिंग शेड्यूल की जांच नीचे सारणी में कर सकते हैं:

कार्यक्रमतिथियां
बोर्ड की वेबसाइट पर सीट मैट्रिक्स पोस्टिंग
3 अक्टूबर, 2025
ऑनलाइन पंजीकरण और आवेदन-सह-विकल्प भरने की प्रारंभिक तिथि
4 अक्टूबर, 2025
पंजीकृत अभ्यर्थी द्वारा भुगतान के साथ ऑनलाइन पंजीकरण एवं आवेदन जमा करने की अंतिम तिथि/आवेदन पत्र डेटा का संपादन
9 अक्टूबर, 2025 (रात 10:00 बजे तक)
भुगतान के साथ तीसरे राउंड के लिए सहमति/ इच्छा
4 से 9 अक्टूबर, 2025 (रात 10:00 बजे तक)
विकल्प भरने और लॉक करने की अंतिम तिथि
9 अक्टूबर, 2025 (रात 11:59 बजे तक)
रैंक कार्ड का प्रकाशन11 अक्टूबर, 2025
राउंड 3 प्रोविजनल सीट अलॉटमेंट रिजल्ट 14 अक्टूबर, 2025
राउंड 3 अलॉटमेंट लेटर डाउनलोड करने की तिथि 14 से 18 अक्टूबर, 2025 तक
दस्तावेज सत्यापन और प्रवेश16 से 18 अक्टूबर, 2025 तक
[

विशेष समाचार

]

Download Our App

Start you preparation journey for JEE / NEET for free today with our APP

  • Students300M+Students
  • College36,000+Colleges
  • Exams550+Exams
  • Ebooks1500+Ebooks
  • Certification16000+Certifications