ATMA May 2024: एआईएमएस टेस्ट फॉर मैनेजमेंट एडमिशन मई सत्र के लिए पंजीकरण की अंतिम तिथि 18 मई तक बढ़ी

एटीएमए मई 2024 के लिए ग्रेजुएशन उत्तीर्ण और ग्रेजुएशन अंतिम वर्ष में पढ़ाई करने वाले अभ्यर्थी भी आवेदन कर सकते हैं।

एटीएमए परीक्षा 25 मई को ऑनलाइन मोड में आयोजित होगी। (प्रतीकात्मक-फ्रीपिक)

Abhay Pratap Singh | May 3, 2024 | 12:28 PM IST

नई दिल्ली: एसोसिएशन ऑफ इंडियन मैनेजमेंट स्कूल्स (एआईएमएस) द्वारा एआईएमएस टेस्ट फॉर मैनेजमेंट एडमिशन (एटीएमए) के लिए रजिस्ट्रेशन की आखिरी तारीख आज यानी 3 मई को 18 मई तक बढ़ा दी गई है। वहीं, शुल्क भुगतान की अंतिम तिथि 16 मई निर्धारित की गई है, जबकि इससे पहले एटीएमए मई 2024 के लिए पंजीकरण शुल्क भुगतान की अंतिम तिथि 2 मई थी।

एटीएमए मई 2024 आवेदन पत्र उम्मीदवार ऑफिशियल वेबसाइट atmaaims.com पर जाकर भर सकते हैं। एटीएमए एग्जाम का आयोजन ऑनलाइन मोड में 25 मई को किया जाएगा। एटीएमए परीक्षा में सफल होने वाले उम्मीदवारों को देशभर के 750 से अधिक प्रबंधन संस्थानों के मैनेजमेंट प्रोग्राम में प्रवेश दिया जाता है।

उम्मीदवार 19 मई तक भरे हुए आवेदन फॉर्म का प्रिंटआउट ले सकते हैं। एटीएमए मई सत्र 2024 में पंजीकृत उम्मीदवारों के लिए एटीएमए हाल टिकट 21 मई को आधिकारिक वेबसाइट पर ऑनलाइन जारी किया जाएगा। एटीएमए मई 2024 परीक्षा समाप्त होने के बाद एटीएमए रिजल्ट मई 2024 30 मई को जारी होगा।

आवेदन के लिए उम्मीदवारों को 2,000 रुपये शुल्क देना होगा। वहीं, महिला कैंडिडेट के लिए आवेदन शुल्क 1000 रुपये और उत्तर-पूर्वी राज्य के उम्मीदवारों के लिए एप्लीकेशन फीस 1,500 रुपये तय की गई है। अधिक जानकारी के लिए कैंडिडेट ऑफिशियल वेबसाइट पर विजिट कर नोटिफिकेशन देख सकते हैं।

Also read VITREE 2024 Admit Card: वेल्लोर इंस्टीट्यूट ऑफ टेक्नोलॉजी रिसर्च एंट्रेंस एग्जामिनेशन एडमिट कार्ड जारी

पात्रता मापदंड-

आवेदन से पहले उम्मीदवारों को पात्रता मानदंड अच्छे से पढ़ लेना चाहिए:

  • राष्ट्रीयता: उम्मीदवार भारतीय नागरिक होना चाहिए।
  • योग्यता: यूजीसी - मान्यता प्राप्त विश्वविद्यालय से स्नातक की डिग्री हो।
  • अंक मानदंड: योग्यता डिग्री में न्यूनतम 50% अंक होने चाहिए।
  • उपस्थिति: स्नातक अंतिम वर्ष के छात्र भी आवेदन कर सकते हैं।

परीक्षा पैटर्न-

  • मोड: ऑनलाइन (सीबीटी)।
  • सेक्शन: पेपर में कुल 6 सेक्शन होंगे।
  • प्रश्नों के प्रकार: बहुविकल्पीय प्रश्न (एमसीक्यू)।
  • अवधि: परीक्षा 3 घंटे के लिए आयोजित होगा।
  • कुल प्रश्न: एमएटीए प्रश्नपत्र में 180 प्रश्न होंगे।
  • अंकन योजना: सही उत्तर के लिए 1 अंक मिलेगा।
  • गलत उत्तर के लिए कोई अंक नहीं काटा जाएगा।

ATMA 2024 Exam: आवेदन करें?

निम्नलिखित चरणों का पालन कर आवेदन शुल्क का भुगतान कर चुके उम्मीदवार आसानी से आवेदन फॉर्म भर सकते हैं:

  • सबसे पहले आधिकारिक वेबसाइट atmaaims.com पर जाएं।
  • लॉगिन विवरण जैसे पीआईडी या आवेदन संख्या की सहायता से लॉगिन करें।
  • इसके बाद उम्मीदवार शुल्क का भुगतान ऑनलाइन मोड में करें
  • आवेदन फॉर्म भरें, दस्तावेज अपलोड करें और सबमिट बटन पर क्लिक करें।
  • भरे गए फॉर्म का प्रिंटआउट निकाल कर सुरक्षित रख लें।
[

विशेष समाचार

]
[

नवीनतम शिक्षा समाचार

]