MAT IBT Admit Card 2024: मैट आईबीटी एडमिट कार्ड mat.aima.in पर जारी, ऐसे करें डाउनलोड

मैट भारत के 800+ बिजनेस स्कूलों में एमबीए, पीजीडीएम कार्यक्रमों में प्रवेश के लिए एआईएमए द्वारा आयोजित की जाने वाली एक राष्ट्रीय स्तर की प्रवेश परीक्षा है। परीक्षा चार सत्रों फरवरी, मई, सितंबर और दिसंबर में आयोजित की जाती है।

मैट आईबीटी एडमिट कार्ड 2024 जारी हो चुका है। (प्रतीकात्मक-फ्रीपिक)

Saurabh Pandey | May 18, 2024 | 07:23 PM IST

नई दिल्ली : ऑल इंडिया मैनेजमेंट एसोसिएशन (AIMA) ने मैनेजमेंट एप्टीट्यूड टेस्ट (MAT) रिमोट प्रॉक्टर्ड इंटरनेट-आधारित टेस्ट (IBT) मई के लिए एडमिट कार्ड जारी कर दिया है। जिन उम्मीदवारों ने मैट आईबीटी परीक्षा के लिए पंजीकरण कराया है, वे आधिकारिक वेबसाइट mat.aima.in पर जाकर अपना एडमिट कार्ड डाउनलोड कर सकते हैं।

मैट एडमिट कार्ड केवल आधिकारिक वेबसाइट से डाउनलोड करने के लिए उपलब्ध होगा। उम्मीदवारों को परीक्षा में उपस्थित होने के लिए आवंटित स्थल पर अपने प्रवेश पत्र का प्रिंटआउट लेकर जाना होगा।

MAT IBT: एडमिट कार्ड डिटेल

  • उम्मीदवार का नाम
  • फॉर्म संख्या
  • रोल नंबर
  • परीक्षा की तारीख
  • परीक्षा समय
  • परीक्षा स्थल का पता

MAT 2024 IBT डाउनलोड का तरीका

  • सबसे पहले आधिकारिक वेबसाइट mat.aima.in पर जाएं।
  • MAT 2024 IBT एडमिट कार्ड लिंक पर क्लिक करें।
  • अब आवश्यक क्रेडेंशियल दर्ज करें।
  • MAT 2024 IBT एडमिट कार्ड डाउनलोड करें।

MAT IBT Admit Card 2024: परीक्षा तिथि

MAT 2024 IBT परीक्षा 19, 24 और 31 मई को आयोजित होने वाली है। मैट सीबीटी परीक्षा 26 मई को और पीबीटी के लिए 2 जून को आयोजित की जाएगी। मैट एडमिट कार्ड सीबीटी और पीबीटी के लिए 23 और 30 मई को जारी किए जाएंगे।

Also read CA Inter, Foundation 2024 Exam Date: सीए इंटर, फाउंडेशन सितंबर परीक्षा की तारीख घोषित, देखें शेड्यूल

MAT 2024 परीक्षा पैटर्न

MAT 2024 परीक्षा पैटर्न को संशोधित किया गया है। परीक्षा की अवधि अब 2.5 घंटे के बजाय 2 घंटे होगी और प्रश्नों की संख्या 200 से घटाकर 150 कर दी गई है। MAT प्रश्न पत्र को पांच खंडों इंटेलिजेंस और क्रिटिकल रीजनिंग, डेटा विश्लेषण और सफीशिएंसी, भाषा समझ, भारतीय और वैश्विक पर्यावरण, और गणित में विभाजित किया जाएगा। उम्मीदवारों को प्रत्येक सही उत्तर के लिए एक अंक मिलेगा और प्रत्येक गलत उत्तर के लिए 0.25 अंक की नकारात्मक मार्किंग होगी।

[

विशेष समाचार

]
[

नवीनतम शिक्षा समाचार

]