AIIMS INI SS 2024: एम्स आईएनआई एसएस ओपन राउंड के लिए सीट अलॉटमेंट रिजल्ट जारी, 17 फरवरी तक करें रिपोर्ट

आवंटित संस्थान में रिपोर्ट न करने पर ओपन राउंड रजिस्ट्रेशन के समय अभ्यर्थी द्वारा जमा किए गए 3 लाख रुपये जब्त कर लिए जाएंगे।

एम्स आईएनआई एसएस के आवंटिक कॉलेज में रिपोर्ट के समय उम्मीदवारों को एमबीबीएस की ओरिजनल डिग्री ले जाना होगा। (स्त्रोत-आधिकारिक वेबसाइट)
एम्स आईएनआई एसएस के आवंटिक कॉलेज में रिपोर्ट के समय उम्मीदवारों को एमबीबीएस की ओरिजनल डिग्री ले जाना होगा। (स्त्रोत-आधिकारिक वेबसाइट)

Abhay Pratap Singh | February 9, 2024 | 07:45 PM IST

नई दिल्ली: अखिल भारतीय आयुर्विज्ञान संस्थान ने एम्स आईएनआई एसएस ओपन राउंड के लिए सीट अलॉटमेंट रिजल्ट जारी कर दिया है। अभ्यर्थी आधिकारिक वेबसाइट aiimsexams.ac.in पर जाकर एम्स आईएनआई एसएस 2024 परिणाम देख सकते हैं।

नोटिस में बताया गया कि जिन उम्मीदवारों को ओपन राउंड काउंसलिंग में सीट आवंटित की गई है, वे 17 फरवरी शाम 5 बजे तक कॉलेज में रिपोर्ट कर सकते हैं। समय पर दस्तावेज जमा नहीं करने वाले अभ्यर्थियों की उम्मीदवारी रद्द कर दी जाएगी।

आगे कहा गया कि उम्मीदवारों को तिथि और समय के भीतर आवश्यक दस्तावेज के साथ MyPage से डाउनलोड किए गए ऑफर लेटर के साथ आवंटित संस्थान में रिपोर्ट करना होगा। रिपोर्ट न करने पर ओपन राउंड पंजीकरण के समय जमा किए गए 3 लाख रुपये जब्त कर लिए जाएंगे।

एम्स आईएनआई एसएस 2024 सीट आवंटन परिणाम: ऐसे जांचे

उम्मीदवार नीचे दिए गए चरणों का पालन कर अपना रिजल्ट देख सकते हैं:

  • एम्स की आधिकारिक वेबसाइट aiimsexams.ac.in पर जाएं।
  • होम पेज पर AIIMS INI SS January 2024 seat allotment result पर क्लिक करें।
  • इसके बाद स्क्रीन पर एक पीडीएफ खुलेगी।
  • उम्मीदवार अपना रोल नंबर जांचे और प्रिंटआउट निकालकर सुरक्षित रख लें।

आवंटिक कॉलेज में रिपोर्ट के दौरान उम्मीदवारों को सभी प्रोफेशनल मार्कशीट के साथ एमबीबीएस की ओरिजनल डिग्री, 3 लाख रुपये की जमा पर्ची, ऑफर लेटर, इंस्टीट्यूट अलॉटमेंट स्लिप, एम्स द्वारा जारी एडमिट कार्ड, एमडी/एमएस मार्कशीट सर्टिफिकेट व एमसीआई/डीएमसी/राज्य मेडिकल द्वारा जारी स्थायी या प्रोविजनल पंजीकरण प्रमाणपत्र के साथ अन्य मार्कशीट व दस्तावेज ले जाना जाना होगा।

Download Our App

Start you preparation journey for JEE / NEET for free today with our APP

  • Students300M+Students
  • College36,000+Colleges
  • Exams550+Exams
  • Ebooks1500+Ebooks
  • Certification16000+Certifications