डीएफएसएल में सीनियर लेबोरेटरी असिस्टेंट व अन्य पदों पर उम्मीदवारों का चयन रिटेन एग्जाम व इंटरव्यू के आधार पर किया जाएगा। सामान्य वर्ग के उम्मीदवार 1000 रुपये आवेदन शुल्क का भुगतान करेंगे।
Abhay Pratap Singh | February 9, 2024 | 06:52 PM IST
नई दिल्ली: फॉरेंसिक साइंस लेबोरेटरी निदेशालय (डीएफएसएल) में साइंटिफिक असिस्टेंट समेत अन्य पदों पर भर्ती के लिए आवेदन प्रक्रिया शुरू कर दी गई है। योग्य उम्मीदवार आधिकारिक वेबसाइट dfsl.maharashtra.gov.in के माध्यम से आवेदन कर सकते हैं। इस भर्ती अभियान के तहत कुल 125 रिक्तियां भरी जाएंगी।
सामान्य वर्ग के लिए आवेदन शुल्क 1000 रुपये व बीसी, ईडब्ल्यूएस, पीडब्ल्यूडी व आरक्षित वर्ग के उम्मीदवारों को 900 रुपये एप्लीकेशन फीस का भुगतान करना होगा। अभ्यर्थी अंतिम तिथि 27 फरवरी 2024 तक आवेदन कर सकेंगे। चयनित कैंडिडेट को पद के अनुसार 21,700 रुपये से लेकर 1 लाख रुपये से अधिक रुपये का वेतन दिया जाएगा।
डीएफएसएल में साइंटिफिक असिस्टेंट के 54 पद, साइंटिफिक असिस्टेंट (साइबर क्राइम, टेप ऑथेंटिकेशन व स्पीकर आईडेंटिफिकेशन) के 15 पद, साइंटिफिक असिस्टेंट (मनोविज्ञान) के 2 पद, सीनियर लेबोरेटरी असिस्टेंट के 30 पद, जूनियर लेबोरेटरी असिस्टेंट के 18 पद, सीनियर क्लर्क (भंडार) के 5 पद व मैनेजर (कैंटीन) के 1 पद पर भर्ती की जाएगी।
इन पदों पर आवेदन करने वाले उम्मीदवारों की न्यूनतम आयु 18 वर्ष व अधिकतम आयु 38 वर्ष होनी चाहिए। इसके अलावा आरक्षित वर्ग के उम्मीदवारों को अधिकतम आयु सीमा में छूट भी दी जाएगी। अभ्यर्थियों का चयन लिखित परीक्षा व साक्षात्कार के आधार पर किया जाएगा।
साइंटिफिक असिस्टेंट पद के लिए ग्रेजुएशन की डिग्री, साइंटिफिक असिस्टेंट (साइबर क्राइम, टेप ऑथेंटिकेशन और स्पीकर आईडेंटिफिकेशन) पद के लिए ग्रेजुएट, पोस्ट ग्रेजुएट डिप्लोमा व साइंटिफिक असिस्टेंट (साइकोलॉजी) के लिए उम्मीदवार के पास साइकोलॉजी की डिग्री होनी चाहिए। इसके अलावा सीनियर लेबोरेटरी असिस्टेंट के लिए उम्मीदवार 12वीं व सीनियर क्लर्क (भंडार), जूनियर लेबोरेटरी असिस्टेंट के लिए 10वीं कक्षा की परीक्षा पास होना चाहिए।
भारतीय कृषि अनुसंधान परिषद-भारतीय कृषि अनुसंधान संस्थान के 62वें दीक्षांत समारोह में राष्ट्रपति ने कहा कि भारत में एक बड़ी आबादी की जीविका कृषि पर निर्भर है, जिसका देश की जीडीपी में महत्वपूर्ण योगदान है।
Abhay Pratap Singh