AICTE PG Scholarship Scheme 2025: एआईसीटीई पीजी स्कॉलरशिप डिटेल्स जारी, 1 सितंबर से आवेदन, जरूरी दस्तावेज

Saurabh Pandey | August 29, 2025 | 04:41 PM IST | 2 mins read

सभी पात्र छात्र 15 दिसंबर, 2025 तक या उससे पहले AICTE वेब पोर्टल पर अपनी जानकारी अपलोड करेंगे और संस्थान 31 दिसंबर, 2025 तक या उससे पहले छात्र डेटा सत्यापन और छात्रवृत्ति प्राप्ति के लिए पात्रता के अनुमोदन की प्रक्रिया पूरी करेगा।

एआईसीटीई स्नातकोत्तर छात्रवृत्ति योजना 2025 के लिए मूल आधार कार्ड की स्कैन की गई प्रति jpg/jpeg प्रारूप में अपलोड की जानी चाहिए।(आधिकारिक वेबसाइट)
एआईसीटीई स्नातकोत्तर छात्रवृत्ति योजना 2025 के लिए मूल आधार कार्ड की स्कैन की गई प्रति jpg/jpeg प्रारूप में अपलोड की जानी चाहिए।(आधिकारिक वेबसाइट)

नई दिल्ली : अखिल भारतीय तकनीकी शिक्षा परिषद (एआईसीटीई) ने एआईसीटीई पीजी स्कॉलरशिप डिटेल्स जारी कर दी है। इसके अंतर्गत ऑनलाइन आवेदन की प्रक्रिया 1 सितंबर से शुरू होगी। इच्छुक और पात्र उम्मीदवार आधिकारिक वेबसाइट pgscholarship.aicte.gov.in के माध्यम से ऑनलाइन आवेदन कर सकेंगे।

एआईसीटीई पीजी स्कॉलरशिप के लिए आवेदन पत्र जमा करने की आखिरी तारीख 15 दिसंबर 2025 तक है। संस्थानों द्वारा छात्र आईडी बनाने की अंतिम तिथि 10 दिसंबर निर्धारित की गई है। उम्मीदवारों द्वारा जमा किए गए आवेदनों का संस्थानों द्वारा वेरिफिकेशन 31 अगस्त तक किया जाएगा।

AICTE PG SchoLarship Scheme 2025: स्कॉलरशिप शेड्यूल

स्कॉलरशिप शेड्यूल
तिथि
समाचार पत्र में विज्ञापन प्रकाशित किया जाएगा
31 अगस्त, 2025
संस्थानों द्वारा छात्र की आईडी बनाना / छात्रों द्वारा ऑनलाइन आवेदन की प्रारंभ तिथि
1 सितंबर, 2025
संस्थानों द्वारा छात्र की आईडी बनाने की अंतिम तिथि
10 दिसंबर, 2025
छात्रों द्वारा ऑनलाइन आवेदन की अंतिम तिथि
15 दिसंबर, 2025
संस्थानों द्वारा सत्यापन की अंतिम तिथि
31 दिसंबर, 2025

AICTE PG SchoLarship Scheme 2025: जरूरी दस्तावेजों की सूची

स्नातकोत्तर पाठ्यक्रमों में अध्ययनरत सभी पात्र छात्रों को संस्थान से यूनीक आईडी पत्र प्राप्त करना होगा और सभी मूल दस्तावेजों की स्कैन की गई प्रतियां केवल JPG/JPEG/PDF प्रारूप में अपलोड करने के लिए लिंक: https://pgscholarship.aicte.gov.in/ पर लॉगिन करना होगा।

GATE/CEED स्कोर कार्ड की स्कैन की गई प्रति।

बैंक खाता आधार कार्ड के साथ सक्रिय होना चाहिए।

छात्र अपने बैंक खाते की आधार से लिंकेज स्थिति चेक करने के लिए मैनुअल लिंक का सहारा ले सकते हैं-

https://pgscholarship.aicte.gov.in/assets/manuals/Manual_for_Bank_account_linkage_with_Aadhaar.PDF

केवल आधार सक्रिय सेविंग बैंक खाते पर ही विचार किया जाएगा, क्योंकि पीजी छात्रवृत्ति सार्वजनिक वित्तीय प्रबंधन प्रणाली (PFMS) के माध्यम से आधार ब्रिज भुगतान प्रणाली (ABPS) मोड के माध्यम से जारी की जाती है।

नो-फ्रिल खाता, जन धन खाता, लेनदेन/क्रेडिट की सीमा वाले बैंक खाते और संयुक्त खाते की अनुमति नहीं है।

पाठ्यक्रम अवधि के दौरान बैंक खाता न तो बंद किया जाना चाहिए और न ही स्थानांतरित/स्थानांतरित किया जाना चाहिए।

मूल आधार कार्ड की स्कैन की गई प्रति jpg/jpeg प्रारूप में अपलोड की जानी चाहिए।

अनुसूचित जाति/अनुसूचित जनजाति, आर्थिक रूप से कमजोर वर्ग (ईडब्ल्यूएस), अन्य पिछड़ा वर्ग (ओबीसी) और गैर-क्रीमी लेयर (एनसीएल) के लिए मान्य श्रेणी प्रमाण पत्र की स्कैन की गई प्रति अपलोड की जानी चाहिए। नवीनतम (एक वर्ष से अधिक पुराना नहीं) आर्थिक रूप से कमजोर वर्ग (ईडब्ल्यूएस) और अन्य पिछड़ा वर्ग (ओबीसी) और गैर-क्रीमी लेयर (एनसीएल) प्रमाण पत्र सक्षम प्राधिकारी द्वारा जारी किया जाना चाहिए।

Also read Uttarakhand Pharmacist Job: उत्तराखंड में फार्मासिस्ट भर्ती के लिए बीफार्मा डिग्री धारक पात्र नहीं - एचसी

AICTE PG SchoLarship Scheme क्या है?

एआईसीटीई स्नातकोत्तर छात्रवृत्ति योजना 2025, जिसे आधिकारिक तौर पर गेट/जीपैट/सीईईडी उत्तीर्ण छात्रों के लिए स्नातकोत्तर छात्रवृत्ति योजना के रूप में जाना जाता है, अखिल भारतीय तकनीकी शिक्षा परिषद (एआईसीटीई), भारत सरकार की एक पहल है। यह योजना एआईसीटीई द्वारा अनुमोदित एमई/एमटेक/एमडिजाइन कार्यक्रमों में प्रवेश लेने वाले फुलटाइम स्नातकोत्तर छात्रों को 12,400 की मासिक छात्रवृत्ति प्रदान करती है।

Download Our App

Start you preparation journey for JEE / NEET for free today with our APP

  • Students300M+Students
  • College36,000+Colleges
  • Exams550+Exams
  • Ebooks1500+Ebooks
  • Certification16000+Certifications