AIAPGET Counselling 2025: एआईएपीजीईटी राउंड 2 चॉइस फिलिंग विंडो aaccc.gov.in पर खुली, संशोधित शेड्यूल जांचें

Abhay Pratap Singh | October 13, 2025 | 03:00 PM IST | 1 min read

एएसीसीसी, एनसीआईएसएम और एनसीएच द्वारा प्रवेश लेने वाले अभ्यर्थियों का दस्तावेज सत्यापन 26 और 27 अक्टूबर को किया जाएगा।

एआईएपीजीईटी राउंड 2 काउंसलिंग 2025 सीट अलॉटमेंट रिजल्ट 14 अक्टूबर को जारी किया जाएगा। (प्रतीकात्मक-फ्रीपिक)

नई दिल्ली: केंद्रीय आयुष प्रवेश परामर्श समिति (AACCC) ने एआईएपीजीईटी काउंसलिंग 2025 राउंड 2 के लिए चॉइस फिलिंग विंडो आज दोपहर 3:00 बजे खोल दी है और विकल्प लॉक करने की विंडो शाम 5:00 बजे खुलेगी। एआईएपीजीईटी राउंड 2 काउंसलिंग 2025 का संशोधित शेड्यूल एएसीसीसी की आधिकारिक वेबसाइट पर जारी कर दिया गया है।

संशोधित शेड्यूल के अनुसार, एआईएपीजीईटी राउंड 2 काउंसलिंग 2025 सीट अलॉटमेंट रिजल्ट 14 अक्टूबर को घोषित किया जाएगा। उम्मीदवार एएसीसीसी की आधिकारिक वेबसाइट aaccc.gov.in पर जाकर अपना एएसीसीसी पीजी राउंड 2 सीट आवंटन परिणाम जांच सकेंगे। इससे पहले, एआईएपीजीईटी राउंड 2 सीट अलॉटमेंट 9 अक्टूबर को जारी किए गए थे।

एएसीसीसी शेष पीजी राउंड के लिए संशोधित कार्यक्रम की घोषणा जल्द ही करेगा। एएसीसीसी पीजी काउंसलिंग का आयोजन आयुष महाविद्यालयों, संस्थानों और डीम्ड विश्वविद्यालयों में आयुर्वेद, यूनानी, सिद्ध और होम्योपैथी कार्यक्रमों में डॉक्टर ऑफ मेडिसिन (MD), मास्टर ऑफ सर्जरी (MS) सहित पीजी आयुष पाठ्यक्रमों में प्रवेश देने के लिए किया जाता है।

Also read UP NEET UG Counselling 2025: यूपी नीट यूजी राउंड 3 रजिस्ट्रेशन डेट 13 अक्टूबर तक बढ़ी, संशोधित शेड्यूल जारी

इससे पहले, AACCC ने एआईएपीजीईटी राउंड 2 काउंसलिंग 2025 के लिए आवंटन परिणामों को रोक दिया था, क्योंकि एएसीसीसी पीजी काउंसलिंग 2025 राउंड 1 की ऑनलाइन रिपोर्टिंग के दौरान कुछ प्रतिभागी संस्थानों ने नियमों का पालन नहीं किया था। जिस वजह से कई उम्मीदवार राउंड 2 चॉइस-फिलिंग अवधि के दौरान अपनी श्रेणी की सीटें नहीं भर पाए थे।

AACCC PG Counseling 2025 Round 2: संशोधित शेड्यूल

एएसीसीसी पीजी काउंसलिंग 2025 के राउंड-2 के लिए पुनः संशोधित समय सारिणी निम्नलिखित है:

चॉइस फिलिंग/ लॉकिंग सीट आवंटन की प्रक्रिया/परिणाम

आवंटित संस्थान में रिपोर्टिंग

AACCC/NCISM/NCH द्वारा डेटा सत्यापन

चॉइस फिलिंग: 13 अक्टूबर, 2025 को दोपहर 3:00 बजे से रात 11:55 बजे तक

चॉइस लॉकिंग: 13 अक्टूबर, 2025 को शाम 5:00 बजे से रात 11:55 बजे तक


14 अक्टूबर, 2025 15 से 24 अक्टूबर, 2025 तक 26 से 27 अक्टूबर, 2025 तक
1 दिन 1 दिन 10 दिन 2 दिन
[

विशेष समाचार

]
[

नवीनतम शिक्षा समाचार

]