AFCAT 2 Exam City Slip 2025: एएफसीएटी 2 परीक्षा शहर सूचना पर्ची afcat.cdac.in पर जारी, एग्जाम 23 अगस्त से

Abhay Pratap Singh | August 7, 2025 | 01:19 PM IST | 2 mins read

एएफसीएटी 2 सिटी इंटिमेशन स्लिप 2025 डाउनलोड करने के लिए उम्मीदवारों को रजिस्टर्ड ईमेल आईडी और पासवर्ड की आवश्यकता होगी।

AFCAT 2 2025 परीक्षा 23, 24 और 25 अगस्त को भारत के विभिन्न परीक्षा केंद्रों पर आयोजित की जाएगी। (प्रतीकात्मक-फ्रीपिक)
AFCAT 2 2025 परीक्षा 23, 24 और 25 अगस्त को भारत के विभिन्न परीक्षा केंद्रों पर आयोजित की जाएगी। (प्रतीकात्मक-फ्रीपिक)

नई दिल्ली: भारतीय वायु सेना (IAF) ने आज यानी 7 अगस्त को एयर फोर्स कॉमन एडमिशन टेस्ट (AFCAT) 02/2025 के लिए परीक्षा शहर सूचना पर्ची जारी कर दी है। सफलतापूर्वक पंजीकरण करने वाले उम्मीदवार आधिकारिक वेबसाइट afcat.cdac.in पर जाकर एएफसीएटी 2 सिटी इंटिमेशन स्लिप 2025 डाउनलोड कर सकते हैं।

एएफसीएटी 2 परीक्षा शहर सूचना पर्ची 2025 डाउनलोड करने के लिए उम्मीदवारों को रजिस्टर्ड ईमेल आईडी, पासवर्ड और कैप्चा की आवश्यकता होगी। एएफसीएटी 2 एग्जाम सिटी स्लिप में कैंडिडेट अपने परीक्षा केंद्र वाले शहर की जांच कर सकते हैं। एएफसीएटी 2 एडमिट कार्ड परीक्षा तिथि से कुछ दिन पहले जारी किया जाएगा।

आईएएफ एएफसीएटी 2 2025 परीक्षा AFCAT 2 2025 परीक्षा 23, 24 और 25 अगस्त, 2025 को भारत के विभिन्न परीक्षा केंद्रों पर आयोजित की जाएगी। एफसीएटी 2025 एग्जाम में उपस्थित होने वाले उम्मीदवारों के लिए हाल टिकट एक अनिवार्य दस्तावेज है। एएफसीएटी एडमिट कार्ड के बिना उम्मीदवारों को परीक्षा केंद्र में प्रवेश नहीं दिया जाएगा।

Also readIAF Agniveer Vayu Recruitment 2025: आईएएफ अग्निवीर वायु खेल कोटा भर्ती अधिसूचना जारी, 11 अगस्त से करें अप्लाई

AFCAT 2 परीक्षा सूचना पर्ची 2025 में उम्मीदवार का नाम, रोल नंबर, परीक्षा तिथि व समय, परीक्षा केंद्र का पता, रिपोर्टिंग समय जैसे विवरण जांच सकते हैं। इस भर्ती अभियान के माध्यम से कुल 284 पदों को भरा जाएगा, जिसमें फ्लाइंग ब्रांच के 3, ग्राउंड ड्यूटी (तकनीकी) के 156 और ग्राउंड ड्यूटी (गैर-तकनीकी) के 125 पद शामिल हैं।

एफसीएटी 2025 परीक्षा ऑनलाइन माध्यम में 2 घंटे की अवधि के लिए आयोजित की जाएगी। पेपर में कुल 300 अंकों के लिए एमसीक्यू टाइप के 100 प्रश्न पूछे जाएंगे। परीक्षा में नेगेटिव मार्किंग का भी प्रावधान है। अधिक जानकारी व नवीनतम अपडटे के लिए कैंडिडेट एफसीएटी की वेबसाइट पर विजिट कर सकते हैं।

AFCAT 2 Exam City Intimation Slip 2025: कैसे डाउनलोड करें?

एएफसीईटी एग्जाम सिटी स्लिप 2025 इन सरल चरणों का पालन करके डाउनलोड कर सकते हैं:

  • उम्मीदवार आधिकारिक वेबसाइट afcat.cdac.in पर विजिट करें।
  • फिर, कैंडिडेट लॉगिन टैब पर ‘AFCAT 02/2025’ पर क्लिक करें।
  • आवश्यक लॉगिन विवरण दर्ज करें और सबमिट पर क्लिक करें।
  • आईएएफ एएफसीएट एडमिट कार्ड डाउनलोड करें और प्रिंट लें।

Download Our App

Start you preparation journey for JEE / NEET for free today with our APP

  • Students300M+Students
  • College36,000+Colleges
  • Exams550+Exams
  • Ebooks1500+Ebooks
  • Certification16000+Certifications