Bihar Teacher Transfer: बिहार के शिक्षक अपने पसंदीदा स्थानों पर ले सकेंगे ट्रांसफर, सीएम नीतीश ने किया ऐलान

Abhay Pratap Singh | August 7, 2025 | 12:32 PM IST | 1 min read

सीएम ने कहा, अन्तर जिला स्थानान्तरण संबंधी जिन शिक्षकों की भी समस्या है, उनसे 3 जिलों का विकल्प प्राप्त किया जाएगा, जिसके बाद उन्हीं जिलों में उनका पदस्थापन किया जाएगा।

सीएम नीतीश कुमार के इस फैसले के बाद बिहार के शिक्षक अब अपने वांछित ब्लॉक या निकटवर्ती क्षेत्रों में ट्रांसफर ले सकेंगे। (स्त्रोत-आधिकारिक एक्स/नीतीश कुमार)
सीएम नीतीश कुमार के इस फैसले के बाद बिहार के शिक्षक अब अपने वांछित ब्लॉक या निकटवर्ती क्षेत्रों में ट्रांसफर ले सकेंगे। (स्त्रोत-आधिकारिक एक्स/नीतीश कुमार)

पटना: बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने आज यानी 5 अगस्त को राज्य शिक्षा विभाग को निर्देश दिया कि वह सरकारी स्कूल के शिक्षकों की ‘‘उनके वांछित ब्लॉक या निकटवर्ती क्षेत्रों में’’ तैनाती का प्रावधान करे। सीएम नीतीश कुमार के इस फैसले के बाद बिहार के शिक्षक अब अपने पंसदीदा स्थानों पर ट्रांसफर-पोस्टिंग ले सकेंगे।

सीएम नीतीश ने आधिकारिक एक्स हैंडल पर लिखा, “शिक्षा विभाग द्वारा हाल में किए गए शिक्षकों के स्थानान्तरण के बारे में विभिन्न स्रोतों से सुझाव प्राप्त हो रहे हैं। इसकी समीक्षा के क्रम में मैंने शिक्षा विभाग को स्पष्ट निर्देश दिया है कि अन्तर जिला स्थानान्तरण संबंधी जिन शिक्षकों की भी समस्या है, उनसे 3 जिलों का विकल्प प्राप्त किया जाएगा, जिसके बाद उन्हीं जिलों में उनका पदस्थापन किया जाएगा।”

Also readCBSE CTET: सीबीएसई से संबंद्ध स्कूलों में 9वीं और 12वीं में शिक्षक बनने के लिए सीटेट अनिवार्य, गाइडलाइंस जल्द

उन्होंने आगे कहा, “जिलों के अंदर पदस्थापन का कार्य जिला पदाधिकारी की समिति द्वारा किया जाएगा ताकि यथासंभव इच्छित प्रखण्डों या उनके नजदीक उनका पदस्थापन हो सके। शिक्षकगण बच्चों के भविष्य के लिए बहुत महत्वपूर्ण हैं, इसीलिए मेरा विनम्र आग्रह होगा कि वे इस बारे में चिंतित न होकर बिहार में बच्चों की शिक्षा के लिए लगनपूर्वक काम करें।”

राज्य भर में शिक्षकों की पसंद के अनुसार पदस्थापना और स्थानांतरण की मांग लंबे समय से की जा रही है। इसके कारण कई जिलों में विषयवार शिक्षकों के अभाव के कारण बच्चों की पढ़ाई बाधित हो रही थी। विभाग ने हाल में शिक्षकों के लिए एक नयी ऑनलाइन स्व-स्थानांतरण प्रणाली शुरू की है जिसका उद्देश्य नियुक्ति संबंधी किसी भी असंतोष को दूर करना और विद्यालयों में रिक्तियों को भरने की प्रक्रिया को सुचारू बनाना है।

(पीटीआई से प्राप्त इनपुट के आधार पर)

Download Our App

Start you preparation journey for JEE / NEET for free today with our APP

  • Students300M+Students
  • College36,000+Colleges
  • Exams550+Exams
  • Ebooks1500+Ebooks
  • Certification16000+Certifications